1. वैज्ञानिकों ने हिंद महासागर के अंदर लगभग 6 करोड वर्ष पुराने, लावे से दबे महाद्वीप के अवशेषों की खोज की है। यह महाद्वीप कहां स्थित था?
(क) भारत और बर्मा के बीच
(ख) भारत और मेडागास्कर के बीच
(ग) मेडागास्कर और बर्मा के बीच
(घ) भारत और ईरान के बीच
2. विश्व में पहली बार भारत ने स्मार्टफोन के एप्लीकेशंस की जांच हेतु अंतरिक्ष में भेजा है। यह स्मार्टफोन किस सैटेलाइट द्वारा भेजा गया है?
(क) स्ट्रालेजर1
(ख) स्ट्रामेजर2
(ग) स्ट्राएनडी1
(घ) एनडीस्ट्रा4
3. प्लूटो के सबसे छोटे चंद्रमा पी4 एवं पी5 के नामकरण हेतु ऑनलाइन पब्लिक वोटिंग की गई। पी4 एवं पी5 के क्या नाम सुझाए गए हैं?
(क) वुल्कन व सेर्बरस
(ख) रोल्कन व सेर्बरस
(ग) रोल्कन व टेर्बरस
(घ) बुल्कर व टेर्बरस
4. क्या आप बता सकते हैं कि इंटरनेशनल स्पेस सेंटर पृथ्वी से कितनी ऊंचाई पर स्थित है?
(क) 270 किलोमीटर
(ख) 370 किलोमीटर
(ग) 470 किलोमीटर
(घ) 170 किलोमीटर
5. दो अमेरिकी संस्थानों ने 3डी प्रिंटिंग व इंजेक्टबल मैटीरियल के जरिए कृत्रिम कान का निर्माण किया है। ये दो संस्थान कौन से हैं?
(क) एमआईटी तथा विल कार्नेल मेडिकल कॉलेज
(ख) कार्नेल बॉयोमेडिकल इंजीनियर्स और एमआईटी
(ग) कार्नेल बॉयोमेडिकल इंजीनियर्स तथा विल कार्नेल मेडिकल कॉलेज
(घ) मियामी यूनिवर्सिटी व कार्नेल इंजीनियर्स सही उत्तर- 1.ख, 2.ग, 3.क, 4.ख, 5.ग
रामनयन सिंह
Comments
All Comments (0)
Join the conversation