हरियाणा लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित हैं. योग्य उम्मीदवार 21 फरवरी 2014 से पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तारीख
• पंजीकरण शुरू होने की तारीखः 24 जनवरी 2014
• पंजीकरण की अंतिम तारीखः 21 फरवरी 2014
पदों का विवरण
• पद का नामः असिस्टेंट प्रोफेसर
• पदों की संख्याः 1396
विषयवार पदों की संख्या
• वनस्पति विज्ञानः 30 पद
• जैव– प्रौद्योगिकीः 07 पद
• रसायनशास्त्रः 142 पद
• वाणिज्य/ कॉमर्सः 219 पद
• कंप्यूटर विज्ञानः 127 पद
• डेफ स्टडीजः 16 पद
• अर्थशास्त्रः 46 पद
• अंग्रेजीः 104 पद
• ललित कलाः 03 पद
• भूगोलः 133 पद
• भू– विज्ञानः 05 पद
• हिन्दीः 57 पद
• इतिहासः 28 पद
• गृह– विज्ञानः 11 पद
• माइक्रो बायोलॉजीः 01 पद
• जन संचारः 06 पद
• गणितः 155 पद
• संगीत (आई): 04 पद
• संगीत (वी): 06 पद
• दर्शन शास्त्रः 01 पद
• शारीरिक शिक्षाः 10 पद
• भौतिकी शास्त्रः 136 पद
• राजनीति विज्ञानः 31 पद
• मनोविज्ञानः 28 पद
• लोक प्रशासनः 04 पद
• पंजाबीः 05 पद
• संस्कृतः 30 पद
• समाजशास्त्रः 11 पद
• पर्यटनः 11 पद
• प्राणी विज्ञानः 29 पद
वेतनमानः रु.15600 – 39100/– + 6000/– रु. जीपी
आयु सीमाः 15 जनवरी 2014 को 21 से 40 वर्ष के बीच
शैक्षणिक योग्यता
असिस्टेंट प्रोफेसर (कंप्यूटर विज्ञान, ललित कला, जन संचार और संगीत (वाद्ययंत्र एवं गायन) को छोड़कर सभी विषयों के लिए)
• संबंधित विषय में भारतीय विश्वविद्यालय या किसी विदेशी विश्वविद्यालय से मास्टर्स स्तर या समकक्ष में न्यूनतम 55% अंकों के साथ डिग्री या समकक्ष ग्रेड.
• मैट्रिक स्तर तक हिन्दी/ संस्कृतका ज्ञान.
• राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट)/ राज्य स्तरीय पात्रता परीक्षा (एसएलईटी) पास.
आवेदन शुल्क
• सामान्य और डीईएसएमः 500 रुपये
• एससी/ बीसी/ भूतपूर्व सैनिक/ महिलाएं/ विशेष पिछड़ा वर्ग/ सामान्य वर्ग में आर्थिक रुप से पिछड़े व्यक्ति श्रेणीः 250 रुपये
आवेदन कैसे करें
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें या http://hpsconline.in/ पर जाकर 21 फरवरी 2014 से पहले ऑनलाइन आवेदन करें. आवेदन फॉर्म जमा करने से पहले निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ लें. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं.
ऑनलाइन आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation