Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में 'उद्योग रत्न' अवार्ड, फीफा महिला विश्व कप 2023, साउथ इंडियन बैंक के नए MD से सम्बंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. महाराष्ट्र सरकार द्वारा स्थापित पहले 'उद्योग रत्न' अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया?
(a) रतन टाटा
(b) मुकेश अंबानी
(c) गौतम अडानी
(d) अदार पूनावाला
2. साउथ इंडियन बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अनूप पूनावाला
(b) अजय सिन्हा
(c) रमेश पूरी
(d) पी आर शेषाद्री
3. एशियाई जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप के अंडर-17 कैटेगरी में किस भारतीय ने गोल्ड मेडल जीता?
(a) अदिति सिन्हा
(b) अंकिता रैना
(c) अनाहत सिंह
(d) मोहिनी सिंह
4. किस देश ने फीफा महिला विश्व कप 2023 का ख़िताब जीता है?
(a) अर्जेंटीना
(b) ब्राजील
(c) इंग्लैंड
(d) स्पेन
5. कमल के फूल के नई किस्म ‘नमो 108’ को किस रिसर्च इंस्टिट्यूट में विकसित किया गया है?
(a) नेशनल बॉटैनिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट, लखनऊ
(b) राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान
(c) नेशनल बॉटैनिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट, हावड़ा
(d) इनमें से कोई नहीं
6. किस भारतीय मूल के नेता ने सिंगापुर के राष्ट्रपति चुनाव के लिए क्वालीफाई किया है?
(a) पवन नागार्जुन
(b) थर्मन शनमुगरत्नम
(c) अभय देशपांडे
(d) देवकृष्णन
7. भारत ने खगोल विज्ञान और खगोल भौतिकी के 16वें अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड में कौन सी रैंक हासिल की?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
उत्तर:-
1. (a) रतन टाटा
प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा को महाराष्ट्र सरकार द्वारा स्थापित पहले 'उद्योग रत्न' पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस और अजीत पवार मौजूद थे. वित्तीय वर्ष 2021-22 में टाटा कंपनियों का संयुक्त राजस्व 128 बिलियन डॉलर रहा था.
2. (d) पी आर शेषाद्री
भारतीय रिजर्व बैंक ने केरल स्थित साउथ इंडियन बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पी आर शेषाद्री (P R Seshadri) की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. यह नियुक्ति 1 अक्टूबर से तीन साल की अवधि के लिए होगी. शेषाद्री दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट बैंगलोर से मैनेजमेंट में स्नातकोत्तर डिप्लोमा हासिल किया है.
3. (c) अनाहत सिंह
भारत की अनाहत सिंह चीन के डालियान में आयोजित एशियाई जूनियर स्क्वैश व्यक्तिगत चैंपियनशिप में अंडर-17 कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीता. यह टूर्नामेंट 16 से 20 अगस्त तक आयोजित किया गया. थाईलैंड में आयोजित पिछले वर्ष के संस्करण में उन्होंने अपना पहला स्वर्ण पदक जीता था. अनाहत सिंह का जन्म 13 मार्च 2008 को दिल्ली में हुआ था.
4. (d) स्पेन
स्पेन ने फीफा महिला विश्व कप 2023 फाइनल का ख़िताब जीत लिया है. फाइनल में स्पेन की महिला टीम ने इंग्लैंड को 1-0 से मात देकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. स्पेन की महिला फुटबॉल टीम पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनी है. फाइनल मुकाबले में एकमात्र गोल स्पेन की ओर से ओल्गा कार्मोना ने खेल के 29वें मिनट में किया.
5. (a) नेशनल बॉटैनिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट, लखनऊ
केन्द्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह कमल के फूल की 108 पंखुड़ियों वाली नयी किस्म ‘नमो 108’ का अनावरण किया. कमल की इस किस्म को लखनऊ स्थित नेशनल बॉटैनिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट (एनबीआरआई) ने विकसित किया है. कमल की ‘एनबीआरआई नमो 108’ किस्म के फूल मार्च से दिसंबर तक खिलते हैं और यह इस किस्म का पहला फूल है.
6. (b) थर्मन शनमुगरत्नम
भारतीय मूल के थर्मन शनमुगरत्नम (Tharman Shanmugaratnam) समेत तीन लोगों ने सिंगापुर के राष्ट्रपति चुनाव के लिए अर्हता प्राप्त की है. दो अन्य लोगों में चीनी मूल के पूर्व अधिकारी शामिल है. राष्ट्रपति चुनाव समिति को अंतिम तिथि तक पात्रता प्रमाणपत्र के लिए कुल छह आवेदन प्राप्त हुए थे. राष्ट्रपति हलीमा याकूब का छह साल का कार्यकाल 13 सितंबर को समाप्त होगा.
7. (b) 2
भारत ने पोलैंड के चोरज़ो में 10 से 20 अगस्त 2023 तक आयोजित खगोल विज्ञान और खगोल भौतिकी (आईओएए) के 16वें अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड में दूसरी रैंक हासिल की है. भारत ने चार स्वर्ण और एक रजत पदक जीता. यूनाइटेड किंगडम ने पांच स्वर्ण के साथ पहला स्थान हासिल किया. इस ओलंपियाड में 50 देशों के कुल 236 छात्रों ने भाग लिया, और सभी श्रेणियों में सामूहिक रूप से 27 स्वर्ण, 41 रजत और 50 कांस्य पदक हासिल किए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation