Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से UPI के तीन नए फीचर्स, एयर इंडिया का नया लोगो, वनडे वर्ल्ड कप 2023, टेस्ला के नए CFO आदि शामिल हैं.
1. क्या है RBI द्वारा घोषित किये गए UPI के तीन नए फीचर्स
यूनिफाइड पेमेंट्स सिस्टम (UPI) अपने डिजिटल पेमेंट सिस्टम को अपग्रेड कर रहा है. जिसमें कन्वर्सेशनल पेमेंट मोड के एक नए AI कॉन्सेप्ट को शामिल किया गया है. इसके तहत यूजर चैट के माध्यम से पेमेंट कर सकेंगे. इसके अलावा नए अपग्रेड के तहत ऑफ़लाइन UPI पेमेंट के बेहतर बनाने की कोशिश की गयी है साथ ही UPI लाइट की लिमिट को भी बढ़ा दिया गया है. इसके साथ ही UPI तीन नए अपग्रेड करने जा रहा है.
2. इन तरीकों से हासिल करें वनडे वर्ल्ड कप 2023 के भारतीय मैचों के टिकट
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भारत बनाम पाकिस्तान एकदिवसीय विश्व कप मैच को 15 अक्टूबर से बदलकर, एक दिन पहले 14 अक्टूबर 2023 को निर्धारित कर दिया है. साथ ही कुछ अन्य टीमों के मैचों में बदलाव किये गए है. हैदराबाद में श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान का मैच 12 अक्टूबर की जगह 10 अक्टूबर को खेला जायेगा. वहीं लखनऊ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का मैच 13 अक्टूबर के बजाय 12 अक्टूबर को खेला जाएगा. दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड का मुकाबला अब अपनी मूल तारीख 14 अक्टूबर की जगह 15 अक्टूबर को खेला जायेगा.
3. लेटेस्ट डेटा के अनुसार भारत में बाघों की संख्या कितनी है? जानें
Tiger Census 2023: भारत सरकार देश में बाघों के संरक्षण पर विशेष ध्यान दे रही है, जिसके परिणाम स्वरूप देश में बाघों की आबादी में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हुई है. सरकार ने संसद को बताया कि देश में बाघों की आबादी 2006 में 1,411 से बढ़कर 2022 में 3,682 हो गई है. केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने लोकसभा में एक लिखित जवाब में देश में बाघों की संख्या का नया आकड़ा पेश किया है. रेड्डी से संसद में पूछा गया था कि क्या देश भर में आम लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए देश में कुछ पक्षी, फूल, वन्यजीवों आदि को राष्ट्रीय पक्षी, राष्ट्रीय फूल और राष्ट्रीय पशु के रूप में नामित किया गया है और विशेष दर्जे के साथ-साथ सुरक्षा प्रदान की गई है. जिसके बाद उन्होंने ये आकड़े पेश किये.
4. WhatsApp ने लांच किया Video calls से रिलेटेड यह नया फीचर
व्हाट्सऐप (WhatsApp) हमेशा ही अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर लेकर आता रहता है. इसी कड़ी में व्हाट्सऐप ने वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयर करने का फीचर लांच किया है. इसकी मदद से यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान अपनी स्क्रीन शेयर कर सकते है. यह नया फीचर आपके वीडियो कॉल के अनुभव को और खास बना देगा, इस नए फीचर को फेज वाइज लांच किया जा रहा है. व्हाट्सऐप स्क्रीन शेयरिंग (WhatsApp screen sharing) फीचर आने वाले समय में माइक्रोसॉफ्ट मीट, गूगल मीट और ज़ूम जैसे प्लेटफार्म को टक्कर देगा.
5. एयर इंडिया को मिली नई पहचान, अब इस नए लोगो के साथ भरेगा उड़ान
टाटा ग्रुप (TATA group) के स्वामित्व वाली एयरलाइन एअर इंडिया (Air India) ने अपना नया लोगो (Logo) लांच कर दिया है. यानी अब एयर इंडिया नए लुक और नए लोगो के साथ असमान में उड़ान भरेगा. एयर इंडिया अपने नए लोगो पर पिछले 15 महीनों से काम कर रहा था. एयर इंडिया का नया लोगो असीमित संभावनाओं के प्रतीक के रूप में पेश किया गया है. वैसे एयर इंडिया ने अपने नए लोगो में सफ़ेद, लाल और बैंगनी रंगों को बरकरार रखा है.
6. तिलक वर्मा ने बनाया खास रिकॉर्ड, गंभीर-कोहली के क्लब में हुई एंट्री
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शानदार शुरुआत जारी रखते हुए गुयाना में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे T20 मैच में 37 गेंदों में नाबाद 49 रनों की पारी खेली. वह तीसरे मैच में इन रन से अपनी फिफ्टी से चुक गए लेकिन उन्होंने T20I में कई रिकॉर्ड अपने नाम किये. तिलक ने अपने डेब्यू मैच में 39 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली थी. इसके साथ ही वह एक अनोखे रिकॉर्ड के साथ गंभीर और विराट के साथ एक विशेष क्लब में भी शामिल हो गए है.
7. भारतवंशी Vaibhav Taneja बने टेस्ला के नए चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति भी भारतीय मूल के एक्सीक्यूटिव्स प्रतिभा के कायल हो गए है. इसी कड़ी में दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनियों में शुमार टेस्ला के नए चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) के रूप में भारतवंशी वैभव तनेजा को नियुक्त किया गया है. गूगल से लेकर माइक्रोसॉफ्ट तक कई दिग्गज कंपनियों की जिम्मेदारी अभी भारतीय मूल के एक्सीक्यूटिव संभाल रहे हैं. इस कड़ी में अब एक और नाम जुड़ गया है. वैभव तनेजा अपनी नई जिम्मेदारी के रूप में टेस्ला के सीएफओ Zachary Kirkhorn की जगह लेंगे. इससे पहले वैभव अकाउंटिंग डिपार्टमेंट को लीड कर रहे थे.
8. किन बल्लेबाज़ों ने T20 क्रिकेट में जड़े हैं सर्वाधिक शतक?
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म T20 क्रिकेट में कम-से-कम 10 शतक जड़ने वाले दूसरे क्रिकेटर बन गए है. आजम ने लंका प्रीमियर लीग (LPL) में बल्ले से अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए यह मुकाम हासिल किया. लंका प्रीमियर लीग में कोलंबो स्ट्राइकर्स (Colombo Strikers) के लिए खेलते हुए शानदार शतक लगाया. उनकी इस पारी की बदौलत स्ट्राइकर्स ने गॉल टाइटन्स के खिलाफ 188 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए सात विकेट से जीत हासिल की.
9. कौन हैं ज्ञानवापी मस्जिद के ASI सर्वे की कमान संभाल रहे आलोक त्रिपाठी?
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अतिरिक्त महानिदेशक आलोक त्रिपाठी के नेतृत्व में वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के सर्वे का काम पिछले चार दिनों से चल रहा है. भारत के प्राचीन शहरों में से एक वाराणसी के मध्य में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद में शोधकर्ताओं की एक टीम लगी हुई है जो रहस्यमय ज्ञानवापी परिसर सर्वेक्षण का कार्य आलोक त्रिपाठी के नेतृत्व में कर रही है. आलोक त्रिपाठी ने बंगाराम द्वीप (लक्षद्वीप) के समुद्र में प्रिंसेस रॉयल जहाज़ के अवशेष ढूंढने में सफलता हासिल की थी. इसके साथ ही उन्होंने प्राचीन गुफाओं के रास्ते होने वाले व्यवसाय पर भी रिसर्च किया है.
10. सरकारी कर्मचारियों के लिए चाइल्ड केयर लीव के नियम क्या है?
केंद्र सरकार की ओर से सरकारी कर्मचारियों के लिए चाइल्ड केयर लीव (Child Care Leave) को लेकर एक बड़ी अपडेट आई है. हाल ही में लोकसभा में केंद्र सरकार की ओर से कहा गया कि महिला और पुरुष सरकारी कर्मचारी 730 दिनों की चाइल्ड केयर लीव (सीसीएल) के पात्र है. केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने एक लिखित उत्तर में लोकसभा में बताया कि महिला और एकल पुरुष सरकारी कर्मचारी 18 वर्ष की आयु तक के दो सबसे बड़े बच्चों की देखभाल के लिए 730 दिनों की चाइल्ड केयर लीव का लाभ उठा सकते है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation