Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से भारत की पहली एआई सिटी, विभिन्न सूचकांकों में भारत की रैंकिंग, इस साल विकीपीडिया पर सर्वाधिक बार पढ़ें गए आर्टिकल आदि शामिल हैं.
1. भारत के किस शहर को 'एआई सिटी' के रूप में विकसित किया जा रहा है? देखें डिटेल्स
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का दायरा धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है. अब देश में भारत के पहले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शहर को बसाने की पहल की गयी है. उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य की राजधानी लखनऊ को एआई शहर के रूप में विकसित करने की मंजूरी दे दी है. 'नवाबों का शहर' के नाम से मशहूर लखनऊ अब एआई शहर के रूप में जाना जायेगा. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में बढ़त बनाने के उद्देश्य से यूपी की योगी सरकार ने यह फैसला किया है. लखनऊ शहर को राज्य की पिछली सरकारों ने भी आईटी हब के रूप में विकसित करने के लिए उल्लेखनीय कदम उठाये थे जिसे योगी सरकार आगे लेकर जा रही है.
2. साल 2023-24 में विभिन्न ग्लोबल सूचकांकों में भारत की रैंक क्या है? देखें यहां
हर साल देश और विदेश के कई अंतरराष्ट्रीय संगठन और एजेंसियां विभिन्न वैश्विक संकेतकों के आधार पर दुनिया के देशों की रैंकिग तैयार करती है. जो किसी भी देश की राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक प्रगति को दुनिया के सामने प्रदर्शित करता है. ऐसे में इन ग्लोबल सूचकांकों में भारत के प्रदर्शन पर देश सहित पूरी दुनिया की नजर रहती है और साल 2023′ के लिए विभिन्न सूचकांकों में भारत की रैंकिंग एक सामान्य विषय है जिसके बारें में हमें जानना चाहिए. इस आर्टिकल में हम आपको विभिन्न सूचकांकों में भारत की रैंकिंग के बारें में बताने जा रहे है.
3. डब्ल्यूटीसी के इतिहास में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन है?
भारत के दिग्गज बल्लेबाज और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. विराट डब्ल्यूटीसी के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए है. दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के पहले मैच में यह नया कीर्तिमान अपने नाम किया. इस मामले में उन्होंने भारतीय कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा. रोहित ने अब तक डब्ल्यूटीसी में 26 टेस्ट की 42 पारियों में 2,097 रन बनाए हैं.
4. साल 2023 में Wikipedia पर सबसे ज्यादा पढ़े गए आर्टिकल कौन है? देखें पूरी लिस्ट
साल 2023 अब कुछ दिनों में इतिहास के पन्नों में चला जायेगा ऐसे में चलिये जानते है कि इन्टरनेट की इस दुनिया में किन चीजों पर लोगों की ज्यादे नज़र थी. आमतौर पर लोग विकीपीडिया पर कई सारी चीजे सर्च करते है. क्या आपको पता है कि इस साल अपने इंटरनेट पर सबसे ज्यादा क्या सर्च किया? सबके मन में हर दिन कुछ न कुछ सवाल आते है और लोग अक्सर इनका जवाब इंटरनेट पर सर्च करते है, जिसमें ज्यादातर लोग विकिपीडिया का सहारा लेते हैं. चलिये हम आपको बताते है कि इस साल विकिपीडिया पर सबसे ज्यादा किसके बारें में पढ़ा गया.
5. कौन हैं पाकिस्तान में आम चुनाव लड़ रहीं हिंदू महिला डॉ. सवीरा प्रकाश?
पाकिस्तनी अख़बार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, हिंदू समुदाय की सदस्य डॉ. सवीरा प्रकाश (saveera parkash) पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा के बुनेर जिले से देश के आगामी आम चुनावों में सामान्य सीट से नामांकन करने वाली पहली हिन्दू महिला बन गयी है. पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय से आम चुनाव के लिये नामांकन करने वाली वह बुनेर जिले की पहली महिला है. सवीरा के पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के टिकट पर चुनाव लड़ने वाली है. उनके पिता ओम प्रकाश, एक सेवानिवृत्त डॉक्टर है जो पिछले 35 वर्षों से पार्टी के लिए काम कर रहे थे.
6. साल 2023 के महत्वपूर्ण समिट और कॉफ्रेंस की पूरी लिस्ट यहां देखें
इस साल कई महत्वपूर्ण शिखर सम्मेलनों का आयोजन भारत सहित दुनियाभर के देशों में किया गया जो प्रतियोगी परीक्षाओं के नजरिये से काफी महत्वपूर्ण है. अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलनों से जुड़े सवाल भी हमेशा पूछे जाते है. जिस कारण इनके बारें में जानना काफी महत्वपूर्ण हो जाता है. इस साल आयोजित होने वाले बड़े इवेंट की बात करें तो भारत की अध्यक्षता में G20 शिखर सम्मेलन का सफल आयोजन नई दिल्ली में किया गया. जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की. इस सम्मेलन में दुनिया के प्रमुख नेताओं ने भाग लिया. इसके अतिरिक्त इस वर्ष भारत ने कई अन्य महत्वपूर्ण समिट की मेजबानी की.
7. फिर से खुला IPL 2024 के लिए ट्रेडिंग विंडो, हो सकता है बड़ा उलटफेर
आईपीएल 2024 की नीलामी दुबई के कोका-कोला एरिना में आयोजित की गयी जहां आईपीएल की सभी 10 टीमों ने खिलाड़ियों का ट्रेड किया. इस ऑक्शन में कुल 72 खिलाड़ी बिके और सभी टीमों ने कुल मिलाकर रु. 230.45 करोड़ खर्च किये. इस ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की सबसे बड़ी बोली लगी जिन्हें केकेआर ने 24.75 करोड़ (लगभग 2,982,000 अमेरिकी डॉलर) में खरीदा. पैट कमिंस दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे जिन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.5 करोड़ में ख़रीदा.
8. एग्जाम ओरिएंटेड: साल 2023 के महत्वपूर्ण अवार्ड और उनके विजेताओं की लिस्ट
किसी भी व्यक्ति या संस्था द्वारा किये गए उल्लेखनीय कार्यों को सम्मान देने के लिए पुरस्कार प्रदान किये जाते है. इसमें कई अवार्ड भारत सरकार द्वारा प्रदान किये जाते है तो कई अंतर्राष्ट्रीय स्तर ने अवार्ड और सम्मान होते है. जिन्हें हर साल प्रदान किया जाता है. नागरिक पुरस्कार अपने कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियाँ हासिल करने वाले लोगों को प्रदान किये जाते हैं. भारत रत्न देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है. हम इस आर्टिकल में इस साल दिये गए कई विभिन्न अवार्ड के बारें में चर्चा करेंगे और उनके विजेताओं के बारें में जानेगें.
9. Best of 2023 Memes: भूपेन्द्र जोगी और 'आएँ' से लेकर 'मोये मोये'...देखें साल के 10 वायरल मीम्स
आज के आधुनिक दौर में सोशल मीडिया पर लोग अपनी बात रखने के लिए अक्सर मीम्स शेयर करते है. मीम्स सोशल मीडिया पर काफी पसंद और शेयर भी किये जाते है. पिछले कुछ सालों से मीम्स शेयरिंग का कल्चर काफी बढ़ गया है क्योंकि आज के इस दौर में अनुभवों और अपनी बातों को शेयर करने के लिए लोग मीम्स को शेयर करना ज्यादा पसंद करते है. साल 2023 में भी कई ट्रेंडिंग मीम्स देखे गए जिन्होंने सोशल मीडिया पर धमाल मचाया है. खास कर मीम्स का क्रेज इन्स्टाग्राम पर ज्यादा देखा जाने लगा है. चलिये आज हम ऐसे ही वायरल मीम्स की बातें करेंगे.
10. साल 2023 में गूगल पर सबसे अधिक सर्च किये गए क्रिकेटर कौन है? देखें पूरी लिस्ट
साल 2023 के समाप्त होने अब बस कुछ ही दिन बचे है और इस साल कई महत्वपूर्ण घटनाएं भी हुई है, इनमें कुछ अच्छी थी तो कई घटनाओं ने लोगों को बुरी तरह प्रभावित किया है. खेल की दुनिया की बात करें तो इस साल भारत में क्रिकेट वर्ल्ड कप का सफल आयोजन किया गया. क्रिकेट वर्ल्ड कप के कारण इस साल काफी क्रिकेटर चर्चा में रहे, ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को हराकर जहां विश्व कप अपने नाम किया वहीं कई क्रिकेटरों ने सुर्खियां बटोरी. चलिये आज हम सर्वाधिक बार गूगल सर्च किये गए खिलाड़ियों के बारें में जानने की कोशिश करते है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation