Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से आदित्य L1 मिशन, एशिया कप 2023, दुनिया की पहली इलेक्ट्रिफाइड फ्लेक्स फ्यूल कार, वन नेशन वन इलेक्शन और जया वर्मा सिन्हा आदि शामिल हैं.
1. भारत ने अपने पहले सौर मिशन आदित्य L1 को किया लांच
भारत ने सूर्य मिशन आदित्य L1 मिशन को भी सफलतापूर्वक लांच कर दिया है. इसरो ने चांद के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान-3 मिशन के विक्रम लैंडर को सफलतापूर्वक उतारकर इतिहास रचा था. आदित्य L1 लगभग 125 दिनों बाद लैग्रेंजियन पॉइंट पर पहुंचेगा. इसे PSLV-C57 राकेट से लांच किया गया. यह PSLV राकेट की 59वीं उड़ान थी. इस मिशन का उद्देश्य सूर्य के बाहरी वातावरण का अध्ययन करना है. इसे सूर्य-पृथ्वी प्रणाली के पास हेलो ऑर्बिट में स्थापित किया जायेगा. इसरो ने चांद के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान-3 मिशन के विक्रम लैंडर को सफलतापूर्वक उतारकर इतिहास रच दिया. साथ ही 23 अगस्त के इस एतिहासिक दिन को 'नेशनल स्पेस डे' के रूप में मनाने की भी घोषणा कर दी गयी है.
2. जया वर्मा सिन्हा बनी रेलवे बोर्ड की पहली महिला अध्यक्ष
केंद्र सरकार ने जया वर्मा सिन्हा (Jaya Verma Sinha) को रेलवे बोर्ड (Railway board) की पहली महिला अध्यक्ष और सीईओ के रूप में नियुक्त किया है. वह इस स्थान पर अनिल कुमार लाहोटी की जगह लेंगी. उन्हें रेलवे की एक तेजतर्रार अधिकारी के रूप में जाना जाता है. हाल में ओडिशा के बालासोर में हुई भीषण ट्रेन दुर्घटना के बाद जया ने ही जटिल सिग्नल प्रणाली के बारें में मीडिया को ब्रीफ किया था. इस बड़े रेल हादसे में 300 लोगों की मौत हो गयी थी. रेलवे बोर्ड, रेलवे में निर्णय लेने वाली शीर्ष संस्था है.
3. कौन-कौनसी टीमों ने सर्वाधिक बार जीता है एशिया कप? जानें
वर्ष 2023 के एशिया कप का आगाज हो चुका है. टूर्नामेंट के 16वें संस्करण का आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका की सह-मेजबानी में किया जा रहा है. इसमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका, भारत और नेपाल की टीमें भाग ले रही है. नेपाल की टीम इस टूर्नामेंट में पहली बार भाग ले रही है. यह टूर्नामेंट 1984 में एकदिवसीय फॉर्मेट में शुरू हुआ था, हालाँकि हाल के संस्करणों में एकदिवसीय और T20I प्रारूपों के बीच बदलाव आया है. इस बार का संस्करण एकदिवसीय (50-ओवर) फॉर्मेट में आयोजित किया जा रहा है. एशिया कप 2023 के दौरान 30 अगस्त से 17 सितंबर के बीच 13 मैच खेले जाएंगे.
4. क्या है वन नेशन वन इलेक्शन, जानें
केंद्र सरकार ने वन नेशन वन इलेक्शन पर एक कमेटी का गठन कर दिया है. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को इस कमेटी का अध्यक्ष चुना गया है. इसके सम्बन्ध में जल्द ही नोटिफिकेशन भी जारी किया जा सकता है. इस मुद्दे की लेकर देश में काफी समय से चर्चा की जा रही है कि देश के सभी चुनाव एक साथ कराये जाये. सरकार जल्द ही इस पर संसद में बिल भी पेश कर सकती है. इसके लिए सरकार ने 18 सितंबर से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है जिसमें इस मुद्दे पर चर्चा किये जाने की संभावना है. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली कमेटी एक देश एक चुनाव के कानूनी पहलुओं पर विचार करेगी. साथ ही इसके सम्बन्ध में आम जनता की भी राय ली जाएगी.
5. दुनिया की पहली 'इलेक्ट्रिफाइड फ्लेक्स फ्यूल' कार लांच
केंद्रीय सड़क परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में दुनिया की पहली इलेक्ट्रिफाइड फ्लेक्स फ्यूल कार को लॉन्च किया. अभी इस कार के प्रोटोटाइप को लॉन्च किया गया है. यह कार लेटेस्ट इमिशन स्टैंडर्ड BS-6 टेक्नोलॉजी पर आधारित है. इसे टोयोटा मोटर्स इंडिया (Toyota Motors India) ने लांच किया है. यह कार पेट्रोल और डीजल की तुलना में 20% कम हाइड्रोकार्बन और कार्बन मोनोऑक्साइड का इमिशन करती है जिस कारण प्रदुषण भी कम होगा.
6. कौन है 'व्योममित्र' रोबोट जिसे गगनयान मिशन पर भेजेगा इसरो?
चंद्रयान-3 मिशन की सफलता के बाद इसरो अब अपने अगले मिशनों पर फोकस कर रहा है. जिसमें सूर्य मिशन आदित्य- L1 और भारत का पहला मानव मिशन गगनयान शामिल है. इसरो जहां आदित्य- L1 मिशन को सितम्बर के पहले सप्ताह में भेजने की तैयारी में है, वहीं अक्टूबर के पहले या दूसरे हफ्ते में गगनयान मिशन के तहत एक स्पेसक्राफ्ट अंतरिक्ष में भेजा जायेगा. इसे भारत के पहले मानव मिशन के रिहर्सल के रूप में भेजा जा रहा है, यह वही रूट फॉलो करेगा जो जिससे पहला मानव मिशन धरती की ओर लौटेगा.
7. आदित्य-L1 मिशन से जुड़े 11 महत्वपूर्ण सवाल
चंद्रयान-3 की सफलता से उत्साहित इसरो अपने पहले सौर मिशन की पूरी तैयारी कर चुका है. इसरो आदित्य L1 मिशन पर बहुत पहले से काम कर रहा था. वर्ष 2019 में, केंद्र ने आदित्य-L1 मिशन के लिए लगभग 46 मिलियन डॉलर के बराबर राशि मंजूर की थी. इसरो ने लागत पर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं दिया है. आदित्य L1 मिशन का उद्देश्य सूर्य के बाहरी वातावरण का अध्ययन करना है. आदित्य L1 सूर्य-पृथ्वी प्रणाली के लैग्रेंजियन पॉइंट (L1) के पास हेलो ऑर्बिट में स्थापित किया जायेगा. चलिये आदित्य-L1 मिशन से जुड़े कुछ प्रमुख सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते है.
8. अक्टूबर की इस तारीख को दिखेगा 'रिंग ऑफ फायर' सूर्यग्रहण
Ring of fire Solar Eclipse: अमेरिकी स्पेस एजेंसी नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) ने घोषणा की है कि 14 अक्टूबर, 2023 को संयुक्त राज्य अमेरिका में एक चक्राकार सूर्य ग्रहण देखने को मिलेगा. इस तरह के सूर्य ग्रहण को 'रिंग ऑफ फायर' ग्रहण भी कहते है. इस अद्भुत प्राकृतिक घटना के बारें में बताते हुए नासा ने बताया कि यह ग्रहण अमेरिका के उत्तर में ओरेगॉन से लेकर दक्षिण में टेक्सास तक देखा जायेगा. नासा ने घोषणा की है कि यह सूर्यग्रहण यू.एस. के उत्तरी शहर ओरेगॉन से लेकर दक्षिण में टेक्सास तक दिखेगा. साथ ही यह ओरेगॉन तट से मेक्सिको की खाड़ी तक के क्षेत्रों में दिखाई देगा.
9. गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा के 07 बेस्ट जैवलिन थ्रो कौन से है?
भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर और गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता है. हंगरी के बुडापेस्ट में आयोजित जैवलिन थ्रो वर्ल्ड एथलेटिक्स फाइनल में गोल्ड पर निशाना लगाया. इसके साथ ही नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारत के पहले एथलीट बन गए है. टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडल विजेता ने एक बार फिर से देश का नाम रोशन कर दिया है. अन्य दो भारतीय जैवलिन थ्रोअर किशोर जेना और डीपी मनु ने भी उम्दा प्रदर्शन किया लेकिन पदक जीतने में कामयाब नहीं हुए.
10. कौन-कौन से देश सूर्य के अध्ययन के लिए भेज चुके है अपने स्पेस क्राफ्ट?
आज की टेक्नोलॉजी भरी दुनिया में कोई भी देश किसी से पीछे नहीं रहना चाहता, चाहे वह AI टेक्नोलॉजी हो या स्पेस की रेस, हर कोई देश एक दूसरे से आगे निकलना चाहता है. इस रेस में भारत भी शामिल है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) 2 सितंबर को अपना पहला सौर मिशन आदित्य-L1 लांच करने जा रहा है. सूर्य से जुड़े अध्ययन के लिये कई देश पहले ही अपने स्पेस क्राफ्ट भेज चुके है जिनमें से कई महत्वपूर्ण मिशन अब भी जारी है. आदित्य L1 मिशन का उद्देश्य सूर्य के बाहरी वातावरण का अध्ययन करना है. आदित्य L1 सूर्य-पृथ्वी प्रणाली के लैग्रेंजियन पॉइंट (L1) के पास हेलो ऑर्बिट में स्थापित किया जायेगा. आदित्य L1 मिशन स्पेसक्राफ्ट के पेलोड फ़ोटोस्फ़ेयर, क्रोमोस्फीयर (Chromosphere) और सूर्य की सबसे बाहरी परतों (CORONA) का अध्ययन करेंगे.
इसे भी पढ़ें:
Comments
All Comments (0)
Join the conversation