विश्व का पहला पौधा आधारित स्मार्ट एयर-प्यूरिफायर "यूब्रीद लाइफ" (Ubreathe Life) IIT रोपड़ की एक स्टार्टअप कंपनी द्वारा बनाया गया है. क्या है ये एयर-प्यूरिफायर और कैसे करता है ये काम
हाल ही में हुई खोज में डायनासोर की तीन प्रजातियों के पैरों के निशान मिले हैं. आइये जानते हैं कि ये निशान कहां पाए गए हैं और साथ ही कुछ महत्वपूर्ण तथ्य.
अधिकतर लोग Wild Life Sanctuary और National Park को एक ही समझ लेते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं इन दोनों वनों में बहुत ज्यादा अंतर होता हैI आइये जानें वाइल्डलाइफ सेंचुरी और नेशनल पार्क्स के बीच क्या होता है अंतर?
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत के 11 नये वेटलैंड स्थलों को रामसर कन्वेंशन में शामिल किया गया है जिससे अब भारत में रामसर स्थलों की संख्या कुल संख्या 75 हो गई हैI आइये विस्तार से जानें क्या है रामसर कन्वेंशन और कौन से हैं भारत के सम्मिलित नये स्थल?
हाल ही में शोधकर्ताओं की एक टीम द्वारा किए गए जलवायु परिवर्तन संबंधी अध्ययन में पाया गया है कि पिछले लाखों वर्षों में ज्वालामुखियों ने पृथ्वी के तापमान को स्थिर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
COVID-19 से प्रभावित पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए, महाराष्ट्र कैबिनेट ने राज्य में कारवां और कारवां पार्क को प्रोत्साहित करने के लिए एक नीति को मंजूरी दी है. आइये इस लेख के माध्यम से अध्ययन करते हैं.
मुंबई में वर्ष 2023 तक भारत की पहली पानी के नीचे सुरंग होगी जो शहर के तटीय सड़क परियोजना का हिस्सा होगी. आइये इस लेख के माध्यम से जानते हैं इसकी प्रमुख विशेषताओं, इसका निर्माण कैसे किया जा रहा है इत्यादि के बारे में.
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Gujarat CM Vijay Rupani) ने ड्रैगन फ्रूट का नाम बदलकर 'कमलम' रखा है यानी अब गुजरात में ड्रैगन फ्रूट को 'कमलम' (Kamalam) नाम से जाना जाएगा. आइये इस लेख के माध्यम से अध्ययन करते हैं ड्रैगन फ्रूट और इसे नया नाम क्यों दिया गया है के बारे में.
हाल ही में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन (Emmanuel Macron) ने ग्रेट ग्रीन वॉल (Great Green Wall) प्रोजेक्ट के लिए लगभग $14 बिलियन देने की घोषणा की है. आइये इस लेख के माध्यम से ग्रेट ग्रीन वॉल प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से अध्ययन करते हैं.
शीत लहर (Cold Wave) की प्रतिकूल प्रतिक्रिया से बचने के लिए, IMD ने शराब से बचने की सलाह दी है. आइये इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि IMD ने उत्तर भारत के लोगों को शीत लहर के दौरान शराब न पीने की सलाह आखिर क्यों दी है.
भारत में बाघ संरक्षण एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है. वर्तमान समय में बाघों की संख्या को बढ़ाने के लिए कई प्रयास किये जा रहे हैं. आइये इस लेख के माध्यम से अध्ययन करते हैं कि भारत में बाघ संरक्षण के लिए क्या-क्या किया जा रहा है.
हाल ही में, महाराष्ट्र के बुलढाणा (Buldhana) जिले के लोनार झील और आगरा में सूर सरोवर (Soor Sarovar) को रामसर संरक्षण संधि के तहत अंतरराष्ट्रीय महत्व के आर्द्रभूमि स्थल के रूप में चुना गया है. आइये इस लेख के माध्यम से रामसर साइट और कन्वेंशन के बारे में जानते हैं.
अक्टूबर का महीना शुरू होते ही दिल्ली में वायु प्रदुषण की समस्य विकराल रूप ले लेती है. वायु में मौजूद PM 2.5 और PM 10 कण का स्तर बढ़ जाने के कारण हमारी आँखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत आदि होने लगती है. यदि आपको वायु प्रदूषण की समस्या का ठोस समाधान करना है तो आपको अपने घर में कुछ पौधे लगाने चाहिए.आइये इस लेख में इन पौधों के बारे में जानते हैं.
बरसात का मौसम धान की पैदावार के लिए बहुत ही अनुकूल होता है इसलिए पंजाब और हरियाण सहित पूरे देश में धान की फसल पैदा की जाती है लेकिन अक्टूबर और नवम्बर में ये फ़सल हार्वेस्टर मशीन की सहायता से काट ली जाती है लेकिन इस कटाई में फसल का सिर्फ अनाज वाला हिस्सा अर्थात धान के पौधे के ऊपर का हिस्सा ही काटा जाता है और बाकी का हिस्सा खेत में ही लगा रहता है जिसे पराली कहते हैं.
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
Accept