1. Home
  2. GENERAL KNOWLEDGE
  3. सामान्य ज्ञान सूची

सामान्य ज्ञान सूची

  • कौन से हैं विश्व के 10 सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन, जानें ?

    दुनिया के कई ऐसे रेलवे स्टेशन हैं, जो अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर हैं। इन रेलवे स्टेशनों पर सफर करने के साथ-साथ लोग इन्हें देखने के लिए भी पहुंचते हैं। कौन से हैं ये रेलवे स्टेशन और कहां हैं स्थित, जानने के लिए यह लेख पढ़ें। 

  • Places on Earth where the Sun never sets: जानें धरती पर ऐसे कौन-से स्थान हैं जहां सूर्य कभी अस्त नहीं होता है

    Places on Earth where the Sun never sets: पृथ्वी पर कई ऐसे स्थान हैं जहां कुछ अजीब घटनाएं देखने को मिलती  हैं. इस लेख में हम आपके लिए ऐसे अलग-अलग स्थानों को लेकर आए हैं जहां सूर्य कभी अस्त नहीं होता है. आइये जानते हैं उन स्थानों के बारे में.

  • भारतीय गणतंत्र दिवस परेड में आने वाले सभी मुख्य अतिथियों की सूची (1950-2023)

    Republic Day 2023: भारत सरकार हर साल एक विदेशी नेता को गणतंत्र दिवस परेड के अवसर पर आमंत्रित करती है. पाकिस्तान के गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मुहम्मद पहले व्यक्ति थे जिन्होंने राजपथ, नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया था. आइये इस लेख के माध्यम से भारतीय गणतंत्र दिवस परेड में आने वाले सभी मुख्य अतिथियों के बारे में जानते हैं.

  • वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले खिलाडियों की सूची

    अब तक एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI) क्रिकेट में 12 दोहरे शतक बनाए गए हैं. वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक व्यक्तिगत (264) रन का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है. रोहित एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 3 दोहरे शतक बनाए हैं. ODI मैचों में सभी दोहरे शतकों की सूची जानने के लिए इस लेख को आगे पढ़ें. 

  • विराट कोहली द्वारा एकदिवसीय मैचों में बनाये गए शतकों की सूची

    विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में  एकदिवसीय मैचों में 45  शतक लगा दिए हैं. जनवरी, 2023 तक विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 73 शतक बनाए हैं- जिसमें टेस्ट क्रिकेट में 27 शतक और वन डे इंटरनेशनल (ओडीआई) में 45 शतक शामिल  हो गए हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली द्वारा बनाये गए कुल रन 24,500  से अधिक हैं, जिनमें एकदिवसीय मैचों में  12,500 से  अधिक रन, टेस्ट क्रिकेट में 8,119 रन और टी-20 मैचों में 4008 रन शामिल हैं.

  • जानें भारत की प्राचीन गुप्त सुरंगों के बारे में

    राजाओं और शासकों द्वारा महलों और किलों में गुप्त मार्गों का निर्माण किया था. भारत में कई ऐसे किले हैं जिनमें गुप्त मार्ग के साक्ष्य मिले हैं. इन्हें सुरंग कहा जाता है. आइए एक नजर डालते हैं भारत की गुप्त प्राचीन सुरंगों पर.

  • जानें विदेशियों को कौन से भारतीय शहरों ने अधिक लुभाया

    भारत में हर साल बड़ी संख्या में विदेशी सैलानी घूमने के लिए आते हैं। क्या आपकों पता है कि भारत आने वाले विदेशी सबसे अधिक किन-किन शहरों में घूमते हैं। पर्यटन मंत्रालय ने हाल ही में ऐसे टॉप 8 शहरों की सूची जारी की है, जहां अधिक संख्या में विदेशी पहुंचे हैं।  

  • जानें कौन से हैं भारत के 7 सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म ?

    भारतीय रेलवे देश के हर कोने को कवर करते हुए बड़ी संख्या में लोगों को उनकी मंजिलों तक पहुंचाती है. साथ ही लगभग हर शहर को रेल के सबसे बड़े नेटवर्क के माध्यम से जोड़ती है. इसे दुनिया के सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क में से एक के रूप में जाना जाता है. तो आइये आज जानते हैं भारत के सात ऐसे प्लेटफॉर्म जो रेलवे नेटवर्क में सबसे लंबे हैं. 

  • भारत के 5 सबसे अनोखे रेलवे स्टेशन, जानें इनमें से किस स्टेशन के लिए लेना पड़ता है वीजा

    देशभर में 7000 से ज्यादा रेलवे स्टेशन हैं, जिनसे बड़ी संख्या में लोग अपनी मंजिल का सफर तय करते हैं। इनमें से कई ऐसे रेलवे स्टेशन हैं, जो अपनी खूबसूरती व अन्य कारणों की वजह से मशहूर है। इस लेख के माध्यम से हम आपको कुछ ऐसे ही रेलवे स्टेशनों के बारे में जानकारी देंगे, जो देशभर में अपनी अलग पहचान रखते हैं। 

  • Indian Navy Day 2022: जानें भारतीय नौसेना के रैंक और प्रतीक चिन्ह के बारे में

    Indian Navy Day 2022: यह 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन ट्राइडेंट (Operation Trident) के शुभारंभ के उपलक्ष्य में 4 दिसंबर को मनाया जाता है. इस यादगार दिवस पर, आइए हम नौसेना दिवस का संक्षिप्त इतिहास, रैंक और प्रतीक चिन्ह के बारे में अध्ययन करते हैं.

  • International train routes from India: भारत के ऐसे ट्रेन रूट जो आपको सीधा दूसरे देश ले जाते हैं

    International train routes from India: क्या आपने भारतीय ट्रेन से विदेश का सफर किया है? जी हाँ भारत से ऐसी कुछ ट्रेनें चलती हैं जो आपको विदेश का सफर करवा सकती हैं. आइये इस लेख के माध्यम से ऐसे ट्रेन रूट और ट्रेनों के बारे में जानते हैं.  

  • Cheapest places in India to visit: जानें भारत में घूमने के लिए 8 सबसे सस्ती जगहों के बारे में

    Cheapest places in India to visit: कभी-कभी भारत में घूमने के लिए सबसे अच्छी और सस्ती जगह चुनना मुश्किल हो जाता है, मुख्यतः जहां सांस्कृतिक विविधता हो. आइए एक नज़र डालते हैं भारत में घूमने के लिए सबसे सस्ती जगहों पर.

  • जानें रहने के हिसाब से भारत के 10 सबसे सुरक्षित शहर कौन-से हैं

    अक्सर जब कभी भी लोग बसने के इरादे से किसी शहर की बात करते हैं तो सबसे पहले उस शहर की साफ सफाई, आधारभूत ढांचा, कानून व्यवस्था, साफ पानी और यातायात की सुविधाओं के साथ-साथ सबसे महत्वपूर्ण बात सुरक्षा को अहमियत देना पसंद करते है. वर्तमान समय में शहरों में बढते अपराध जैसे- रेप, बलात्कार, चोरी, डकैती आदि घटनाओ के कारण लोगों का सुरक्षित रहना मुश्किल हो गया है. इसलिए इस लेख में हम भारत के उन शहरों का विवरण दे रहें हैं, जिन्हें रहने के हिसाब से भारत का 10 सबसे सुरक्षित शहर माना जाता है.

  • दुनिया के 10 सबसे प्राचीन यंत्र कौन से हैं

    वैसे तो हम जानते हैं की कैसे आधुनिक तकनीको ने लोगों की दैनिक जीवन-शैली को आधुनिक और उन्नत बनाने मे अहम् भूमिका निभाई है। लेकिन क्या हम जानते हैं की सैकड़ों साल पहले भी मनुष्य तकनिकी रूप से सक्षम थाl इतिहास और पुरातात्विक निष्कर्षों से यह पता चलता है की मनुष्यों को हमेशा से ही तकनीक और प्रौद्योगिकी आकर्षित करता रहा है। हम यहाँ सामान्य जानकारी के लिए दुनिया के 10 सबसे प्राचीन यंत्रो के नाम दे रहे हैं।

  • दुनिया में 5वीं पीढ़ी के लड़ाकू विमानों की सूची

    दुनिया में 5वीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान के युग की शुरुआत 2005 में अमेरिकी वायुसेना में शामिल 'लॉकहीड मार्टिन F-22 रैप्टर' से मानी जाती है. आज 5वीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान; भारत, चीन, रूस, जापान, तुर्की, यूरोप और दक्षिण कोरिया जैसे कई देशों के पास या तो बन चुके हैं या विकास के चरण में हैं. आइये इस लेख में जानते हैं कि विश्व में कौन कौन से 5वीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान हैं?

    Sep 22, 2022

Register to get FREE updates

All Fields Mandatory
  • Please Select Your Interest
  • A verifcation code has been sent to
    your mobile number

    Please enter the verification code below

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Latest Education News

Just Now