Nov 26, 2021
National Milk Day 2021: 26 नवंबर को डॉ वर्गीज कुरियन ('मिल्क मैन ऑफ इंडिया') की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय दुग्ध दिवस मनाया जाता है. आइये इस अवसर पर जानें A1 और A2 दूध में क्या अंतर होता है. ये किस प्रकार का दूध है, क्या अलग-अलग गाय A1 और A2 दूध देती हैं, इस दूध की क्या विशेषता है, क्या फायदें हैं, नुक्सान हैं, इत्यादि.