हाईलाइट्स
|
Australia's T20 World Cup Squad: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम एक नए अंदाज में दिखने वाली है क्योंकि इस टीम की कप्तानी पैट कमिंस की जगह मिशेल मार्श करने वाले है. पिछले पांच व्हाइट-बॉल वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे स्टीव स्मिथ को टीम में जगह नहीं मिली है लेकिन सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले जेक फ्रेजर-मैकगर्क को भी टीम में जगह नहीं मिली है. आपको बता दें कि इससे पहले भारत ने भी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अंतिम 15 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दिया है.
इस आर्टिकल में हम टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुनी गयी ऑस्ट्रेलियाई टीम के बारें में बताने जा रहे है. गौरतलब है कि इस साल 1 जून से टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन वेस्टइंडीज़ और यूएसए की सह-मेजबानी में किया जा रहा है. इस बार टूर्नामेंट में दुनिया की 20 टीमें भाग ले रही है जिन्हें चार के ग्रुप में विभाजित किया गया है. यह टूर्नामेंट राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में आयोजित किया जायेगा.
यह भी देखें: India T20 World Cup 2024 Squad: ये है रोहित की ‘विराट’ टीम, किस रोल में कौन? देखें यहां
Australia t20 squad ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम:
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम हर बार किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट की प्रबल दावेदार रही है और इस बार भी यह टीम कड़ी टक्कर देने के लिए पूरी तरह तैयार है. ऑलराउंडर मिशेल मार्श इस बार टी-20 विश्व कप में टीम का नेतृत्व करेंगे. टेस्ट कप्तान पैट कमिंस, तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल 15 सदस्यीय टीम में अनुभवी खिलाड़ियों के रूप में शामिल है. वहीं साल 2021 टी20 विश्व कप टीम से 11 खिलाड़ी भी इस बार टीम में शामिल है.
यह भी देखें: T20 वर्ल्ड कप 2024 का शेड्यूल जारी, कब और किससे है भारत का मैच
Australia's T20 World Cup Squad ऑस्ट्रेलियाई 15 सदस्यीय टीम:
- मिशेल मार्श (कप्तान)
- एश्टन एगर
- पैट कमिंस
- टिम डेविड
- नाथन एलिस
- कैमरून ग्रीन
- जोश हेजलवुड
- ट्रैविस हेड
- जोश इंगलिस
- ग्लेन मैक्सवेल
- मिशेल स्टार्क
- मार्कस स्टोइनिस
- मैथ्यू वेड
- डेविड वार्नर
- एडम ज़म्पा
किस ग्रुप में है ऑस्ट्रेलिया:
ऑस्ट्रेलियाई टीम को इंग्लैंड के साथ ग्रुप B में रखा गया है इसके अलावा इस ग्रुप में नामीबिया, स्कॉटलैंड और ओमान की टीम शामिल है. आपको बताते चले कि 20 टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा गया है और हर ग्रुप से 2 टीमें सुपर 8 में पहुंचेंगी. सुपर 8 में भी 4-4 के दो ग्रुप होंगे और दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी और इसके बाद फाइनल मुकाबला खेला जायेगा. आपको बता दें कि साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 वर्ल्ड कप का टाइटल जीता था.
Australia's T20 World Cup Match ऑस्ट्रेलिया के ग्रुप B के मैच:
मैच तारीख | बनाम | स्टेडियम |
6 जून 2024 | ओमान | केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस |
9 जून 2024 | इंग्लैंड | केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस |
12 जून 2024 | नामीबिया | सर विव रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगुआ |
16 जून 2024 | स्कॉटलैंड | डैरेन सैमी स्टेडियम, सेंट लूसिया |
यह भी पढ़ें: ICC T20 World Cup 2024: T20 वर्ल्ड कप 2024 का शेड्यूल जारी, कब और किससे है भारत का मैच
Comments
All Comments (0)
Join the conversation