2 नवम्बर, 2017 को सौराष्ट्र और झारखंड के बीच राजकोट में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मैच में सौराष्ट्र के कप्तान चेतेश्वर पुजारा ने 204 रन बनाए थे. यह चेतेश्वर पुजारा के प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर का 12वां दोहरा शतक था. इस प्रकार वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सर्वाधिक दोहरे शतक बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा दोहरे शतक बनाने वाले बल्लेबाज विजय मर्चेट (11 दोहरे शतक) का 70 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सर्वाधिक दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम है? इस लेख में हम प्रथम श्रेणी क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक दोहरे शतक बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची दे रहे हैं.
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सर्वाधिक दोहरे शतक बनाने वाले खिलाड़ी
1. सर डॉन ब्रेडमैन (ऑस्ट्रेलिया)
प्रथम श्रेणी करियर: 1927/28 – 1948/49
Image source: PeopleQuiz
क्रिकेट इतिहास के सर्वकालिक महानतम खिलाड़ी तथा दाएं हाथ के बल्लेबाज एवं दाएं हाथ के लेग ब्रेक गेंदबाज सर डॉन ब्रेडमैन ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में कुल 234 मैच खेले थे. ब्रेडमैन ने इन 234 मैचों में कुल 28067 रन बनाए थे और 36 विकेट एवं 131 कैच लिए थे. इसके अलावा सर डॉन ब्रेडमैन ने 37 दोहरे शतक भी बनाए थे.
2. वॉली हेमंड (इंग्लैंड)
प्रथम श्रेणी करियर: 1920 – 1951
Image source: YouTube
दाएं हाथ के बल्लेबाज एवं दाएं हाथ के मध्यम गति के तेज गेंदबाज वॉली हेमंड ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में कुल 634 मैच खेले थे. वॉली हेमंड ने इन 634 मैचों में कुल 50551 रन बनाए थे और 732 विकेट एवं 820 कैच लिए थे. वॉली हेमंड ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में कुल 36 दोहरे शतक बनाए थे.
10 ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक बनाए हैं
3. पैट्सी हेन्ड्रेन (इंग्लैंड)
प्रथम श्रेणी करियर: 1907 – 1937
Image source: Yahoo Cricket
दाएं हाथ के बल्लेबाज एवं दाएं हाथ के धीमी गति के गेंदबाज पैट्सी हेन्ड्रेन ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में कुल 833 मैच खेले थे. पैट्सी हेन्ड्रेन ने इन 833 मैचों में कुल 57611 रन बनाए थे और 47 विकेट एवं 759 कैच लिए थे. पैट्सी हेन्ड्रेन ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में कुल 22 दोहरे शतक बनाए थे.
4. मार्क रामप्रकाश (इंग्लैंड)
प्रथम श्रेणी करियर: 1987 – 2012
Image source: Alchetron
दाएं हाथ के बल्लेबाज एवं दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज मार्क रामप्रकाश ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में कुल 461 मैच खेले थे. मार्क रामप्रकाश ने इन 461 मैचों में कुल 35659 रन बनाए थे और 34 विकेट एवं 261 कैच लिए थे. मार्क रामप्रकाश ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में कुल 17 दोहरे शतक बनाए थे.
5. हरबर्ट सटक्लिफ (इंग्लैंड)
प्रथम श्रेणी करियर: 1919 – 1945
Image source: Sporteology
दाएं हाथ के बल्लेबाज एवं दाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज हरबर्ट सटक्लिफ ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में कुल 754 मैच खेले थे. हरबर्ट सटक्लिफ ने इन 754 मैचों में कुल 50670 रन बनाए थे और 14 विकेट एवं 474 कैच लिए थे. हरबर्ट सटक्लिफ ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में कुल 17 दोहरे शतक बनाए थे.
6. सी. बी. फ्राई (इंग्लैंड)
प्रथम श्रेणी करियर: 1892 – 1921/22
Image source: skysports.com
दाएं हाथ के बल्लेबाज एवं दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सी. बी. फ्राई ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में कुल 394 मैच खेले थे. सी. बी. फ्राई ने इन 394 मैचों में कुल 30886 रन बनाए थे और 166 विकेट एवं 239 कैच लिए थे. सी. बी. फ्राई ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में कुल 16 दोहरे शतक बनाए थे.
टेस्ट क्रिकेट में 400 से अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी
7. ग्रीम हिक (इंग्लैंड)
प्रथम श्रेणी करियर: 1983/84 – 2008
Image source: The Indian Express
दाएं हाथ के बल्लेबाज एवं दाएं हाथ ऑफ ब्रेक गेंदबाज ग्रीम हिक ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में कुल 526 मैच खेले थे. ग्रीम हिक ने इन 526 मैचों में कुल 41112 रन बनाए थे और 232 विकेट एवं 709 कैच लिए थे. ग्रीम हिक ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में कुल 16 दोहरे शतक बनाए थे.
8. जैक हॉब्स (इंग्लैंड)
प्रथम श्रेणी करियर: 1905 – 1934
Image source: YouTube
दाएं हाथ के बल्लेबाज एवं दाएं हाथ के मध्यम गति के तेज गेंदबाज जैक हॉब्स ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में कुल 834 मैच खेले थे. जैक हॉब्स ने इन 834 मैचों में कुल 61760 रन बनाए थे और 108 विकेट एवं 342 कैच लिए थे. जैक हॉब्स ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में कुल 16 दोहरे शतक बनाए थे.
9. के. एस. रणजीतसिंहजी (इंग्लैंड)
प्रथम श्रेणी करियर: 1893 – 1920
Image source: Sportstarlive
दाएं हाथ के बल्लेबाज एवं दाएं हाथ के गेंदबाज के. एस. रणजीतसिंहजी ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में कुल 307 मैच खेले थे. रणजीतसिंहजी ने इन 307 मैचों में कुल 24692 रन बनाए थे और 133 विकेट एवं 233 कैच लिए थे. रणजीतसिंहजी ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में कुल 14 दोहरे शतक बनाए थे.
10. गोर्डन ग्रीनिज (विंडीज)
प्रथम श्रेणी करियर: 1970 – 1992
Image source: Gordon Greenidge
दाएं हाथ के बल्लेबाज एवं दाएं हाथ के मध्यम गति के तेज गेंदबाज गोर्डन ग्रीनिज ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में कुल 523 मैच खेले थे. गोर्डन ग्रीनिज ने इन 523 मैचों में कुल 37354 रन बनाए थे और 18 विकेट एवं 516 कैच लिए थे. गोर्डन ग्रीनिज ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में कुल 14 दोहरे शतक बनाए थे.
11. डब्लू जी ग्रेस (इंग्लैंड)
प्रथम श्रेणी करियर: 1865 – 1908
Image source: ESPNcricinfo
दाएं हाथ के बल्लेबाज एवं दाएं हाथ के गेंदबाज डब्लू जी ग्रेस ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में कुल 870 मैच खेले थे. डब्लू जी ग्रेस ने इन 870 मैचों में कुल 54211 रन बनाए थे और 2809 विकेट एवं 876 कैच लिए थे. डब्लू जी ग्रेस ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में कुल 13 दोहरे शतक बनाए थे.
ICC वनडे रैंकिंग में सर्वाधिक रेटिंग अंक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों की सूची
Comments
All Comments (0)
Join the conversation