दुबई में इस बार दिवाली, जिसे रोशनी का पर्व भी कहा जाता है, 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी और इसके लिए प्रमुख स्थलों पर भव्य तैयारियां जोरों पर हैं. दुबई के प्रमुख सांस्कृतिक स्थल, ग्लोबल विलेज ने इस पर्व के लिए अपने परिसर को सजाना शुरू कर दिया है. यहां मुख्य मंच के सामने 5 से 8 मीटर की शानदार रंगोली बनाने का कार्य चल रहा है, जो इस उत्सव का एक विशेष आकर्षण होगा.
यह भी देखें:
Diwali Special trains: दिवाली और छठ पूजा के मद्देनज़र आज 250 स्पेशल ट्रेन, यहां देखें टाइमिंग और रूट
Special Trains 2024: दिवाली और छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, चेक करें रूट और टाइमिंग
तत्काल में भी टिकट न मिलने पर, अपनाएं यह तरीका, मिलेगी कन्फर्म सीट!
दुबई में दिवाली की भव्य तैयारियां:
दुबई में दिवाली पर भव्य तैयारियां की जा रही हैं। ग्लोबल विलेज में रंगोली, सजावट, और फेस्टिवल ऑफ लाइट्स मार्केट के साथ ही अल सीफ में नूर फेस्टिवल का आयोजन हुआ. भारतीय समुदाय के लिए विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे.
फेस्टिवल ऑफ लाइट्स मार्केट
दिवाली के उत्सव को ध्यान में रखते हुए यहां एक खास फेस्टिवल ऑफ लाइट्स मार्केट भी लगाया गया है. यहां दीयों, दीवाली सजावट, मिठाइयों और भारतीय आभूषणों के साथ पारंपरिक सामानों की दुकानें सज चुकी हैं. हैप्पीनेस गेट और गेट ऑफ द वर्ल्ड जैसे प्रवेश द्वारों को सजावटी रोशनी और दीयों से रोशन किया गया है ताकि एक पारंपरिक दिवाली की रौनक कायम हो सके.
अल सीफ में नूर फेस्टिवल:
वहीं दूसरी ओर, ऐतिहासिक अल सीफ जिले में नूर फेस्टिवल ऑफ लाइट्स का आयोजन हुआ, जिसमें भारतीय समुदाय के सैकड़ों लोग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लेने पहुंचे. उत्सव की शुरुआत में मशहूर नगाड़ा वादक नथू लाल सोलंकी ने विशेष प्रस्तुति दी, जिसे बड़े कठपुतली प्रदर्शन ने और भी आकर्षक बना दिया.
दिवाली थीम पर सजी दुबई:
इस भव्य आयोजन के दौरान कई रेस्तरां, ऑनलाइन पोर्टल्स और मॉल्स ने दिवाली थीम पर आधारित सजावट और खास ऑफर्स पेश किए हैं. आयोजकों को उम्मीद है कि यह एक सप्ताह चलने वाले दिवाली महोत्सव में हजारों की संख्या में आगंतुक शामिल होंगे. यह दुबई के विविध सांस्कृतिक आयोजनों का हिस्सा है, जो खासतौर पर वहां बसे 3.5 मिलियन भारतीय समुदाय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार किए गए हैं.
स्कूलों में अवकाश:
भारतीय पाठ्यक्रम वाले स्कूलों के छात्रों के लिए दिवाली पर चार से पांच दिनों का अवकाश घोषित किया गया है, जिससे वे इस त्योहार का भरपूर आनंद ले सकें. इस साल दिवाली के सप्ताह भर चलने वाले उत्सव 29 अक्टूबर से धनतेरस के साथ शुरू होंगे और मुख्य दिवाली का दिन गुरुवार, 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा. डीडी न्यूज़ के विनोद कुमार (दुबई) की एक रिपोर्ट के आधार पर ये डिटेल्स आप तक पहुंचाई गयी है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेन छूट जाने पर उसी टिकट पर दूसरी ट्रेन से कैसे करें यात्रा? जानें यहां
8th Pay Commission: 18 हजार की जगह कितनी होगी मिनिमम बेसिक सैलरी और कितनी बढ़ेगी पेंशन? जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation