रेलवे में स्मार्ट कोच की क्या विशेषताएं हैं?

रेलवे हर भारतीय के जीवन में एक एहम भूमिका निभाता हैं. हर रोज़ लाखों लोग इसके जरिये यात्रा करते हैं. यात्रियों की यात्रा को और आरामदायक बनाने के लिए रेल मंत्रालय ने स्मार्ट कोच का निर्माण किया है जिससे कई प्रकार की सुविधाओं को प्रदान किया जा सकेगा और साथ की सुरक्षा की द्रष्टि से भी काफी लाभदायक होगा. आइये इस लेख के माध्यम से स्मार्ट कोच के बारे में अध्ययन करते हैं की इसमें क्या-क्या विशेषताएं हैं.

Aug 30, 2018, 13:20 IST
Features of Smart Coach in the Indian Railway
Features of Smart Coach in the Indian Railway

भारत में रेलवे हम सबके जीवन में एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. यह यातायात का सबसे अच्छा और आरामदायक विकल्प है. इससे कहीं भी आसानी से पहुंचा जा सकता है. भारतीय रेलवे एक भारतीय राज्य के स्वामित्व वाली उद्यम है, जिसका स्वामित्व रेलवे मंत्रालय के माध्यम से भारत सरकार द्वारा किया जाता है. हम आपको बता दें कि यात्रियों की यात्रा को और आरामदायक बनाने के लिए रेलवे में स्मार्ट कोच का निर्माण किया गया है.

भारतीय रेलवे ने आधुनिक कोच फैक्ट्री, रायबरेली में निर्मित अपने अत्याधुनिक कोच का अनावरण किया. इन स्मार्ट कोचों में कई नई विशेषताएं हैं जो यात्रियों की सुरक्षा को बढ़ाने में मदद करेंगी. रेल मंत्रालय के अनुसार 100 और स्मार्ट कोचों का निर्माण पायलट परियोजना के तहत किया जा रहा है. आइये इस लेख के माध्यम से इन स्मार्ट कोचों की विशेषताओं के बारे में अध्ययन करते हैं.

ट्रेन में स्मार्ट कोच की विशेषताएं

1. इन कोचों को स्मार्ट इसलिए कहा गया है क्योंकि इसमें कुछ सेंसर लगे हैं जो डिब्बे से लेकर पटरी तक की खामियों का पता लगाएंगे और इससे संबंधित तमाम जानकारी इंटीग्रेटेड कंप्यूटर सिस्टम को भेजते रहेंगे. ये नए स्मार्ट कोच डायगनॉस्टिक सिस्टम पर काम करेंगे. यानी इनके पहियों पर खास तरह का वाइब्रेशन सेंसर लगाया गया है जिसे सेल्फ पावर हार्वेस्टिंग सेंसर कहते हैं. यस सेंसर पटरी या ट्रैक कमजोर तो नहीं है या उसमें कोई खामी तो नहीं है इसका पता लगाने में सक्षम होंगे. किसी कमी का पता लगने के बाद इसका अलर्ट तुरंत रेलव कंट्रोल रूम को भेजा जाएगा.

2. सेंसर इस बात का भी अनुमान लगाएंगे कि जिन जगहों से होकर रेल का डिब्बा गुजर रहा है वहां की पटरी सही है या नहीं. अगर किसी भी प्रकार की कमी होगी तो यह सेंसर इसकी जानकारी रेलवे को दे देगा, इससे होने वाले एक्सीडेंट को भी रोका जा सकेगा.

क्या आप जानते हैं कि इन कोचों में कुछ खास कंप्यूटर को लगाया गया है और इसकी खासियत यह है कि ये इंडस्ट्रियल ग्रेड का कंप्यूटर है, इसमें रिमोट सर्वर पर रिपोर्ट भेजने के लिए जियो सिम नेटवर्क प्रदान किया गया है. डिब्बे में लगाई गई यह डिवाइस कोष डायग्नोस्टिक प्रणाली के साथ-साथ एयर कंडीशनिंग डिस्क ब्रेक सिस्टम फायर डिटेक्शन अलार्म सिस्टम और वाटर लेवल इंडिकेशन जैसी तमाम जानकारियों को एक प्लेटफार्म पर इकट्ठा करेगा और इसके बारे में एडवांस इंफॉर्मेशन संबंधित रेलवे डिपार्टमेंट को भेजता रहेगा.

रेलवे में टर्मिनल, जंक्शन और सेंट्रल स्टेशन के बीच क्या अंतर होता है?

3. यह स्मार्ट कोच अगला स्टेशन और लोकेशन की जानकारी भी देगा. इस कोच में GSM नेटवर्क के साथ पैसेंजर इंफॉर्मेशन एंड कोच कंप्यूटिंग यूनिट (PICCU) भी लगाया गया है जो मुख्य रूप से कोच रखरखाव और यात्री इंटरफेस के महत्वपूर्ण क्षेत्र की निगरानी करेगा. यह इनफार्मेशन सिस्टम ट्रेन की अगली लोकेशन और अगले स्टेशन के बारे में सूचित करेगा इतना ही नहीं यह भी बताएगा की अगला स्टेशन कितनी देर में आएगा. ट्रेन की स्पीड को भी इस सिस्टम के जरिये जाना जा सकता है.

Smart Coaches in the Train

Source: www.traveltriangle.com

4. कोच में CCTV कैमरों को यात्रियों की सुरक्षा के लिए लगाया गया है. हम आपको बता दें कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस क्षमता वाले सीसीटीवी कैमरे कोच में लगाए गए हैं. इससे न सिर्फ हाउसकीपिंग, टीटी, ट्रेनों की पेंट्री, संदिग्ध पैसेंजरों पर नजर रखना आसान होगा. बल्कि 30 दिनों तक सीसीटीवी में रिकॉर्ड सेव रहेगा, जिसकी वजह से अपराध होने पर वह उसे सॉल्व करने में मदद करेगा.

5. इसमें टॉकबैक सिस्टम इमरजेंसी के लिए भी लगाया गया है. यानी कोच के पैसेंजर टॉइलट के पास लगे इस सिस्टम के बटन को दबाकर सीधा गार्ड से इमरजेंसी के समय में बात कर सकेंगे और मदद ले सकेंगे.

6. क्या-क्या सुविधाएं और मिलेंगी इस कोच में यात्रियों को? इस कोच में एसी, डिस्क ब्रेक सिस्टम, फायर डिटेक्शन, अलार्म सिस्टम जैसी सुविधाएं दी गई हैं. स्मार्ट कोच में वाईफाई, हॉटस्पॉट, इंफॉर्मेशन सिस्टम भी प्रदान किया गया है. यात्री खुद-ब-खुद हॉटस्पॉट से अपने स्मार्टफोन को जोड़ सकेंगे और अपने मोबाइल फोन पर ही फिल्म गाने जैसे इंटरटेनमेंट प्रोग्राम देख सकेंगे.

7. इसमें वाटर लेवल इंडिकेटर भी लगाए गए हैं. स्मार्ट कोच में सेंसर, कंट्रोल रूम को ये ब्यौरा भेजेगा कि कोच में पानी खत्म तो नहीं हो रहा है. पानी कितना लेवल रह गया है और यदि पानी कोच में खत्म हो रहा होगा तो सेंसर पहले ही अलर्ट भेज देगा ताकी अगले स्टेशन पर पानी भरवाया जा सके.

8. पायलट स्कीम के तहत पहले 100 कोचों को बनाया जा रहा है. रायबरेली मॉडर्न कोच फैक्ट्री के जनरल मैनेजर राजेश अग्रवाल के अनुसार इस तकनीक के जरिये स्मार्ट कोच को बनाने में प्रति कोच 15 लाख की लागत आ रही है. पहले चरण में 100 स्मार्ट कोचों को ट्रेन में लगाया जाएगा और अगर सबकुछ सही से काम करता है तो बड़े पैमाने पर रेलवे में सभी ट्रेनों में स्मार्ट कोचों को लगाया जाएगा.

तो अब आप जान गाए होंगे की रेलवे में स्मार्ट कोच यात्रियों को ना सिर्फ सुरक्षा प्रदान करेगा बल्कि ट्रेन कितने बजे स्टेशन पर पहुचेगी, अगला स्टेशन कौन सा है, एनफोटेनमेंट की सुविधा इत्यादि दी गई हैं ताकि यात्रा को और आरामदायक बनाया जा सके.

Shikha Goyal is a journalist and a content writer with 9+ years of experience. She is a Science Graduate with Post Graduate degrees in Mathematics and Mass Communication & Journalism. She has previously taught in an IAS coaching institute and was also an editor in the publishing industry. At jagranjosh.com, she creates digital content on General Knowledge. She can be reached at shikha.goyal@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News