सभी जीव स्वयं को जीवित रखने के लिए कुछ मौलिक कार्यों को करते हैं. जीवों द्वारा पृथ्वी पर अपना जीवन बनाए रखने के लिए किए गए कार्यों को जीवन प्रक्रिया कहा जाता है.
1. मनुष्य में भोजन के पाचन से सम्बंधित प्रक्रिया कहां से शुरू होती है:
A. पेट
B. खाने की नली
C. मुँह
D. छोटी आंत
Ans. C
व्याख्या: मुंह में भोजन जाते ही, भोजन की पाचन क्रिया शुरू हो जाती है. मुंह में दांत, जीभ और लार ग्रंथियां शामिल हैं. दांत भोजन को छोटे टुकड़ों में काटता है, चबाता और पीसता है. इसी प्रकार दांत खाने को छोटे टुकड़ो में तोड़ने में मदद करते हैं. लार ग्रंथियों में एंजाइम होते है जो कि रासायनिक पाचन क्रिया में मदद करती हैं.
2. इनमें से कौन सा जीव परजीवी पोषण के तरीके से अपना आहार लेता है?
A. पेनिसिलियम
B. प्लाज्मोडियम
C. पैरामीशियम
D. उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. B
व्याख्या: परजीवी पोषण में जीव बिना किसी की हत्या किए दुसरे जीवित जीव के शरीर से भोजन प्राप्त करता है. परजीवी पोषण कवक, बैक्टीरिया, कुछ पौधें जैसे Cucuta और कुछ जानवरों में जैसे प्लास्मोडमियम, राउंड वर्म में पाया जाता है. प्लाज्मोडियम मलेरिया रोग का भी कारण बनता है.
3. पाचन तंत्र में भोजन के साथ मिश्रित होने वाले पहले एंजाइम के बारे में बताएं?
A. पेप्सिन
B. ट्रिप्सिन
C. एमाइलेज
D. उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. C
व्याख्या: मुंह में उपस्थित लार ग्रंथियां लारयुक्त एमाइलेज एंजाइम को निकालती हैं, जो स्टार्च युक्त भोजन को ग्लूकोज़ में तोड़ देती है. स्टार्च या कार्बोहाइड्रेट का पाचन, मुंह में ही शुरू हो जाता है इसलिए, एमाइलेज पहला एंजाइम है जो पाचन की प्रक्रिया में मदद करता है.
4. जीवविज्ञान में निम्न में से कोशिकाओं की ऊर्जा मुद्रा (energy currency of cells) के रूप में जाना जाता है?
A. PDP
B. DTP
C. ATP
D. ADP
Ans. C
व्याख्या: ATP (Adenosine Tri Phosphate) कोशिकाओं की ऊर्जा मुद्रा के रूप में जाना जाता है.
5. एक पौधे के तने में श्वसन (respiration) और श्वास (breathing) किसके माध्यम से होता है:
A. लेनटीसेल्स (lenticels)
B. स्टोमेटा (stomata)
C. रूट हेयर (root hair)
D. एयर ट्यूब (air tube)
Ans. A
व्याख्या: श्वसन प्रक्रिया में गैसों के आदान-प्रदान के लिए पौधे या पेड़ों के तने में lenticels होते हैं.
जानें मानव शरीर के लिए नाइट्रोजन महत्वपूर्ण क्यों है?
6. किस जीव का हृदय तीन-कक्षीय (three-chambered) होता हैं?
A. कबूतर
B. छिपकली
C. मछली
D. शेर
Ans. B
व्याख्या: छिपकली का हृदय तीन-कक्षीय (three-chambered) होता है.
7. उस रक्त वाहिका का नाम बताएं, जो रक्त को वापस दिल में ले जाती है?
A. नस (vein)
B. धमनी (artery)
C. कोशिकाएं (capillaries)
D. प्लेटलेट (platelet)
Ans. A
व्याख्या: धमनियां हृदय से शरीर के अंगों तक खून ले जाती हैं और नसें शरीर के अंगों से रक्त दिल तक वापस ले जाती हैं.
8. पौधों में भोजन का संवहन (Transportation) किस माध्यम से होता है?
A. जाइलम
B. फ्लोएम
C. कम्पेनियन सेल्स
D. ट्रेकीड
Ans B
व्याख्या: पौधों में दो ऊतक होते हैं जो संवहन में सहायता करते हैं. जाइलम जल के संवहन में प्रमुख भुमिका अदा करता है. जबकि फ्लोएम भोजन का संवहन करता है.
9. शरीर में घाव होने या कटने के बाद रक्त किसके कारण जम जाता है ताकि ज्यादा रक्त शरीर से न बहे?
A. WBC
B. RBC
C. प्लेटलेट्स
D. प्लाज्मा
Ans. C
व्याख्या: शरीर में घाव या कटने के बाद खून बहना शुरू होता है. लेकिन कुछ ही सेकंड या मिनट में रक्त कोशिकाएं एक साथ सिकुड़ने लगती हैं और रक्त का थक्का बन जाता हैं, जिससे रक्त का बहना रुक जाता है. ये थक्के प्लेटलेट जो कि रक्त कोशिका में होते है के द्वारा बनता है.
10. रक्त, धमनी में फोर्स से जाता है, तो वेव या लहरों जैसा विस्तार होता है, इस अवस्था को क्या कहते है?
A. दिल का धड़कना
B. पल्स
C. रक्त का बहना
D. टिकिंग
Ans. B
व्याख्या: जब रक्त धमनी में फोर्स से जाता है तो धमनी का विस्तार होता है जिसे पल्स कहते है. एक व्यक्ति की पल्स दर 70 से 72 प्रति मिनट होती है.
उपर्युक्त प्रश्नोत्तरी से हमने जीवों में विभिन्न प्रक्रियाओं को प्रश्न और उत्तर के माध्यम सेअध्ययन किया है जो कि जीवित रहने के लिए अनिवार्य हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation