भारतीय रेलवे दुनिया का तीसरा और एशिया का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। रेलवे के पास वर्तमान में 67 हजार किलोमीटर से अधिक का नेटवर्क है, जिस पर प्रतिदिन 13 हजार से अधिक पैसेंजर ट्रेनों का संचालन होता है।
इन ट्रेनों के माध्यम से प्रतिदिन 2.5 करोड़ से अधिक यात्री सफर करते हुए 7 हजार से अधिक स्टेशनों से गुजरते हैं। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि इन 7 हजार से अधिक स्टेशनों में एक स्टेशन ऐसा भी है, जिसे भारत का सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन होने का दर्जा प्राप्त है। कौन-सा है यह रेलवे स्टेशन, जानने के लिए यह लेख पढ़ें।
भारत का सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन
भारत के सबसे ऊंचे रेलवे स्टेशन की बात करें, तो यह घूम स्टेशन है। यह रेलवे स्टेशन पश्चिम बंगाल राज्य के दार्जिलिंग में स्थित है।
कितनी ऊंचाई पर है रेलवे स्टेशन
भारत का सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे के तहत आता है। इस रेलवे स्टेशन की ऊंचाई की बात करें, तो यह समुद्र तल से 2858 मीटर यानि कि 7407 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।
1878 में अंग्रेजों ने बनाया था स्टेशन
घूम रेलवे स्टेशन को अंग्रेजों द्वारा बनाया गया था। साल 1878 में अंग्रेजों द्वारा कोलकाता को दार्जिलिंग से जोड़ने के लिए रेलवे लाइन बिछाई गई थी। वहीं, 1879 में इसे घूम रेलवे स्टेशन तक जोड़ा गया था।
बादलों के साथ चलती है ट्रेन
घूम रेलवे स्टेशन अपनी सुंदरता और मनमोहक नजारों के लिए जाना जाता है। यहां मौजूद रेलवे लाइन इतनी ऊंचाई पर है कि यहां ट्रेन में बैठकर बादलों को हवा में तैरता हुआ देखा जा सकता है। यही वजह है कि हर साल यहां बड़ी संख्या में देशी-विदेशी सैलानी पर्यटन के लिए पहुंचते हैं।
टॉय ट्रेन में होती है सवारी
यहां घूम रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के लिए टॉय ट्रेन का परिचालन किया जाता है। इसके लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन, दोनों माध्यम से टिकट खरीदे जा सकते हैं। यात्रियों को दार्जिलिंग से घूम तक के लिए 600 रुपये से लेकर 2000 रुपये का शुल्क अदा करना होता है।
रेल संग्रहालय भी है आकर्षण का केंद्र
घूम रेलवे स्टेशन पर बना रेल संग्रहालय भी लोगों के आकर्षण का केंद्र है। यहां 1883 से लेकर अभी तक के टिकट को रखा गया है। साथ ही, रेलवे लाइन निर्माण को लेकर भी कुछ पुरानी तस्वीरें देखने को मिल जाएंगी। ऐसे में यहां पहुंचने वाले पर्यटक अतीत के आइने में रेलवे के इतिहास की झलक भी देखना नहीं भूलते हैं।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation