जानें आधार कार्ड को वोटर आईडी (Voter ID) से कैसे लिंक करें

Dec 20, 2021, 19:16 IST

आइये इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि आधार कार्ड को वोटर आईडी (Voter ID) कार्ड से से कैसे लिंक किया जा सकता है. इसके लिए क्या प्रक्रिया होगी. 

How to link Aadhaar to Voter ID?
How to link Aadhaar to Voter ID?

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने चुनाव सुधार विधेयक (Electoral reform bill) को मंजूरी दे दी गई है. यह एक नागरिक के आधार कार्ड को उनके वोटर आईडी (Voter ID) से लिंक करेगा. चुनाव आयोग द्वारा प्रस्तावित किया गया कि नागरिकों को हर साल पंजीकरण के लिए 4 अवसर दिए जाने चाहिए. आइये यहां आधार और वोटर आईडी दोनों को रजिस्टर और लिंक करने के सभी चरणों के बारे में जानते हैं.

मतदाता को पंजीकरण करने के लिए आयु 18 वर्ष होनी चाहिए. सेवा मतदाताओं के लिए, चुनाव कानून को लिंग-तटस्थ (Gender-neutral) माना जाता है. नागरिक राष्ट्रीय मतदाता सेवा वेब, SMS, फोन या अपने क्षेत्र में बूथ स्तर के अधिकारियों के पास जाकर भी अपने आधार नंबर को अपने वोटर आईडी से लिंक कर सकते हैं.

पंजीकरण के चरण: आधार कार्ड को Voter ID से कैसे लिंक करें

आधार कार्ड को वोटर आईडी (Voter ID) कार्ड से लिंक करने के लिए निचे दिए गए चरणों पर एक नज़र डालें.

- नागरिकों को सबसे पहले वेबसाइट voterportal.eci.gov.in पर जाना होगा.

- नागरिकों को अपने मोबाइल नंबर, email एड्रेस का उपयोग करके पोर्टल पर लॉग इन करना है. उपर्युक्त विवरण के साथ पोर्टल में प्रवेश करने के लिए पासवर्ड का उपयोग करें.

- एक नए पेज ओपन होने पर नागरिकों को राज्य, जिला और व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, जन्म तिथि और उनके पिता का नाम दर्ज करना होगा.

- साथ ही आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि दर्ज किया गया विवरण सरकारी रिकॉर्ड से मेल खाता हो.

- नागरिकों को स्क्रीन के बाईं ओर फ़ीड आधार नो ऑप्शन (Feed Aadhaar No option) का चयन करना होगा.

- आधार विवरण और मतदाता पहचान संख्या के अनुसार नाम भी भरें.

- भरी गई जानकारी को पूरा पढ़ें और सफलतापूर्वक पंजीकरण करें.

आधार को वोटर आईडी कार्ड से लिंक करना

नागरिकों को अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर SMS खोलना होगा और 166 या 51969 पर एक संदेश या SMS भेजना होगा.

नागरिक कोई भी कॉल सेंटर पर भी कॉल कर सकते हैं और आधार को वोटर आईडी से लिंक करने के लिए कह सकते हैं. इसके लिए नागरिक को 1950 पर डायल करना होगा और सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच अपनी जानकारी देनी होगी.

उम्मीदवार सभी विवरणों से भरे हुए आवेदन को अपने स्थान के निकटतम बूथ स्तर के कार्यालय में भी साझा कर सकते हैं.

आइये अब अंत में जानते हैं कि आधार कार्ड, वोटर आईडी से लिंक हुआ है या नहीं. यह कैसे चेक कर सकते हैं?

- इसके लिए नागरिकों को वेबसाइट voterportal.eci.gov.in. पर जाना होगा.

- रिक्त स्थानों को 'Seeding Through NVSP Portal' खंड में भरना होगा.

- आवेदन की स्थिति के बारे में अधिसूचना प्रदर्शित की जाती है. लिंकिंग प्रक्रिया पूरी होने पर इसे प्रदर्शित किया जाएगा.

READ| कोहिनूर दुनिया का सबसे मशहूर और चर्चित हीरा क्यों है?

 

Shikha Goyal is a journalist and a content writer with 9+ years of experience. She is a Science Graduate with Post Graduate degrees in Mathematics and Mass Communication & Journalism. She has previously taught in an IAS coaching institute and was also an editor in the publishing industry. At jagranjosh.com, she creates digital content on General Knowledge. She can be reached at shikha.goyal@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News