केंद्रीय मंत्रिमंडल ने चुनाव सुधार विधेयक (Electoral reform bill) को मंजूरी दे दी गई है. यह एक नागरिक के आधार कार्ड को उनके वोटर आईडी (Voter ID) से लिंक करेगा. चुनाव आयोग द्वारा प्रस्तावित किया गया कि नागरिकों को हर साल पंजीकरण के लिए 4 अवसर दिए जाने चाहिए. आइये यहां आधार और वोटर आईडी दोनों को रजिस्टर और लिंक करने के सभी चरणों के बारे में जानते हैं.
मतदाता को पंजीकरण करने के लिए आयु 18 वर्ष होनी चाहिए. सेवा मतदाताओं के लिए, चुनाव कानून को लिंग-तटस्थ (Gender-neutral) माना जाता है. नागरिक राष्ट्रीय मतदाता सेवा वेब, SMS, फोन या अपने क्षेत्र में बूथ स्तर के अधिकारियों के पास जाकर भी अपने आधार नंबर को अपने वोटर आईडी से लिंक कर सकते हैं.
पंजीकरण के चरण: आधार कार्ड को Voter ID से कैसे लिंक करें
आधार कार्ड को वोटर आईडी (Voter ID) कार्ड से लिंक करने के लिए निचे दिए गए चरणों पर एक नज़र डालें.
- नागरिकों को सबसे पहले वेबसाइट voterportal.eci.gov.in पर जाना होगा.
- नागरिकों को अपने मोबाइल नंबर, email एड्रेस का उपयोग करके पोर्टल पर लॉग इन करना है. उपर्युक्त विवरण के साथ पोर्टल में प्रवेश करने के लिए पासवर्ड का उपयोग करें.
- एक नए पेज ओपन होने पर नागरिकों को राज्य, जिला और व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, जन्म तिथि और उनके पिता का नाम दर्ज करना होगा.
- साथ ही आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि दर्ज किया गया विवरण सरकारी रिकॉर्ड से मेल खाता हो.
- नागरिकों को स्क्रीन के बाईं ओर फ़ीड आधार नो ऑप्शन (Feed Aadhaar No option) का चयन करना होगा.
- आधार विवरण और मतदाता पहचान संख्या के अनुसार नाम भी भरें.
- भरी गई जानकारी को पूरा पढ़ें और सफलतापूर्वक पंजीकरण करें.
आधार को वोटर आईडी कार्ड से लिंक करना
नागरिकों को अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर SMS खोलना होगा और 166 या 51969 पर एक संदेश या SMS भेजना होगा.
नागरिक कोई भी कॉल सेंटर पर भी कॉल कर सकते हैं और आधार को वोटर आईडी से लिंक करने के लिए कह सकते हैं. इसके लिए नागरिक को 1950 पर डायल करना होगा और सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच अपनी जानकारी देनी होगी.
उम्मीदवार सभी विवरणों से भरे हुए आवेदन को अपने स्थान के निकटतम बूथ स्तर के कार्यालय में भी साझा कर सकते हैं.
आइये अब अंत में जानते हैं कि आधार कार्ड, वोटर आईडी से लिंक हुआ है या नहीं. यह कैसे चेक कर सकते हैं?
- इसके लिए नागरिकों को वेबसाइट voterportal.eci.gov.in. पर जाना होगा.
- रिक्त स्थानों को 'Seeding Through NVSP Portal' खंड में भरना होगा.
- आवेदन की स्थिति के बारे में अधिसूचना प्रदर्शित की जाती है. लिंकिंग प्रक्रिया पूरी होने पर इसे प्रदर्शित किया जाएगा.
READ| कोहिनूर दुनिया का सबसे मशहूर और चर्चित हीरा क्यों है?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation