सभी BRICS शिखर सम्मेलनों और मेजबान राष्ट्रों की सूची

Nov 15, 2019, 16:21 IST

BRIC, शब्द को पहली बार 2001 में गोल्डमैन सैक्स कंपनी के एक अधिकारी द्वारा दिया गया था. BRIC, की स्थापना के समय इसमें 4 सदस्य देश थे लेकिन 2010 में BRIC का विस्तार किया गया और इसमें दक्षिण अफ्रीका को शामिल करने के साथ ही इसका नाम BRICS हो गया था और इसके सदस्यों की संख्या 5 हो गयी थी. ब्रिक्स की पहली बैठक रूस के येकातेरिनबर्ग में 16 जून 2009 को हुई थी.

BRICS Leaders at Summit
BRICS Leaders at Summit

ब्रिक्स के बारे में तथ्य (Facts about BRICS)

पूरा नाम: ब्राजील, भारत, रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका

स्थापना: 2006

सदस्य: 5 (ब्राजील, भारत, रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका)

संगठन का प्रकार: आर्थिक, राजनीतिक, क्षेत्रीय सहकारी संगठन

पहला शिखर सम्मेलन: येकातेरिनबर्ग (रूस) में 16 जून 2009 

कुल शिखर सम्मेलन: 11

नवीनतम शिखर सम्मेलन: 13-14 नवंबर 2019 ब्रासीलिया (ब्राजील)

वैश्विक योगदान: दुनिया की आबादी का 43%, विश्व व्यापार में 17% हिस्सा है.

"BRIC" शब्द को 2001 में गोल्डमैन सैक्स एसेट मैनेजमेंट कंपनी के तत्कालीन चेयरमैन जिम ओ'नील द्वारा सबसे पहले इस्तेमाल किया गया था.

BRICS संगठन की विश्व अर्थव्यवस्था में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है क्योंकि दुनिया की आबादी में इसका योगदान लगभग 43% और दुनिया की जीडीपी का 30% हिस्सा है.

वर्ष 2009 से, इसके शिखर सम्मेलन हर वर्ष आयोजित किए जाते हैं और अब तक 11 शिखर सम्मेलन आयोजित किए जा चुके हैं. ब्रिक्स का लेटेस्ट शिखर सम्मेलन ब्रासीलिया (ब्राजील) में 13 से 14 नवंबर 2019 को आयोजित किया गया है. इसकी बैठक की अध्यक्षता ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सनारो ने की थी.

11 वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2019 का थीम (BRICS 2019 Theme)है; 'अभिनव भविष्‍य के लिए आर्थिक वृद्धि'

BRICS शिखर सम्मेलनों की सूची इस प्रकार है; (List of BRICS Summits)  

मेजबान देश

दिनांक

अध्यक्षता

1. येकातेरिनबर्ग, रूस

16 जून 2009

दिमित्री मेदवेदेव

2. ब्रासीलिया, ब्राजील

15 अप्रैल 2010

लुइज़ इनसिओ लूला दा सिल्वा

3. सान्या, चीन

14 अप्रैल 2011

हू जिंताओ

4. नई दिल्ली, भारत

29 मार्च 2012

मनमोहन सिंह

5.  डरबन दक्षिण अफ्रीका

26–27 मार्च 2013

जैकब जुमा

6. फोर्टालेज़ा, ब्राज़ील

4–17 जुलाई 2014

दिलमा रूसेफ़

7. उफ़ा, रूस

8-9 जुलाई 2015

व्लादिमीर पुतिन

8. बेनौलिम, (गोवा) भारत

15-16 अक्टूबर 2016

नरेंद्र मोदी

9. ज़ियामेन , चीन

3-5 सितंबर 2017

झी जिनपिंग

10. जोहान्सबर्ग, दक्षिण अफ्रीका

25–27 जुलाई 2018

सिरिल रामाफोसा

11. ब्रसालिया, ब्राजील

13-14 नवंबर 2019

जायर बोल्सनारो

12. सेंट पीटर्सबर्ग रूस

जुलाई 2020

व्लादिमीर पुतिन

उपरोक्त तालिका से पता चलता है कि भारत ने दो बार ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की मेजबानी की है; पहला 2012 में और दूसरा 2016 में. अगला ब्रिक्स शिखर सम्मेलन जुलाई 2020 में सेंट पीटर्सबर्ग रूस में आयोजित किया जाएगा और इसकी अध्यक्षता व्लादिमीर पुतिन करेंगे.

BRICS देशों ने अपने देश की आर्थिक समृद्धि को सुनिश्चित करने के लिए भी बहुत से काम किये हैं. इन कामों में सबसे प्रमुख है न्यू डेवलपमेंट बैंक की स्थापना. आइये इस बैंक के बारे में कुछ जानते हैं.

ब्रिक्स बैंक या न्यू डेवलपमेंट बैंक के बारे में (About BRICS Bank or New Development Bank)
नई दिल्ली (2012)में आयोजित चौथे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन ने एक ऐसे बैंक की स्थापना का मार्ग प्रशस्त किया था जो ब्रिक्स सदस्यों में बुनियादी ढाँचे और सतत विकास परियोजनाओं के लिए संसाधन जुटाने में मददगार हो सकता हो.

नई दिल्ली शिखर सम्मेलन में विचार के बाद, ब्रिक्स बैंक या न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) की स्थापना 15 जुलाई 2014 को की गई थी.

ब्रिक्स बैंक की शुरुआती अधिकृत पूंजी US $ 100 बिलियन है. इसका मुख्यालय शंघाई, चीन में स्थित है और के. वी. कामथ न्यू डेवलपमेंट बैंक के पहले अध्यक्ष हैं.

तो यह आज तक आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलनों की पूरी सूची. ऐसे ही और अधिक रोचक टॉपिक पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें…

G-20 संगठन क्या है: शिखर सम्मेलनों और सदस्यों की सूची

OPEC क्यों छोड़ रहे हैं सदस्य देश?

Hemant Singh is an academic writer with 7+ years of experience in research, teaching and content creation for competitive exams. He is a postgraduate in International
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News