भारत में मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों की सूची

Nov 8, 2017, 05:00 IST

स्टॉक एक्सचेंज एक ऐसी जगह है जहां निवेशक कंपनियों में शेयरों को खरीदते हैं और बेचते हैं. अब तक देश में 23 सेबी के स्वीकृत स्टॉक एक्सचेंज हैं. स्टॉक मार्केट को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा प्रबंधित और विनियमित किया जाता है.जुलाई 9, 2007 को सेबी ने सुस्त कामकाज के कारण सौराष्ट्र स्टॉक एक्सचेंज, राजकोट की मान्यता रद्द कर दी है जिसके कारण अब सक्रीय स्टॉक एक्सचेंज की संख्या घटकर 23 हो गई है.

स्टॉक एक्सचेंज एक ऐसी जगह है जहां निवेशक कंपनियों में शेयरों को खरीदते हैं और बेचते हैं. अब तक देश में 23 सेबी के स्वीकृत स्टॉक एक्सचेंज हैं. स्टॉक मार्केट को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा प्रबंधित और विनियमित किया जाता है.

भारत में सभी स्वीकृत स्टॉक एक्सचेंज के नाम इस प्रकार हैं

LIST of stock exchanges india

1. उत्तर प्रदेश स्टॉक एक्सचेंज, कानपुर

2. वड़ोदरा स्टॉक एक्सचेंज, वडोदरा

3. कोयंबटूर स्टॉक एक्सचेंज, कोयम्बटूर

4. मेरठ स्टॉक एक्सचेंज, मेरठ

5. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज, मुंबई

मुम्बई को भारत की आर्थिक राजधानी क्यों कहा जाता है ?

6. ओवर द काउंटर एक्सचेंज, मुंबई

7. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, मुंबई

8. अहमदाबाद स्टॉक एक्सचेंज, अहमदाबाद

establishment of stock exchange in india
image source:SlideShare

9. बैंगलुरू स्टॉक एक्सचेंज, बैंगलुरू

10. भुवनेश्वर स्टॉक एक्सचेंज, भुवनेश्वर

11. कोलकाता स्टॉक एक्सचेंज, कोलकाता

12. कोचीन स्टॉक एक्सचेंज, कोचीन

13. दिल्ली स्टॉक एक्सचेंज, दिल्ली

14. गुवाहाटी स्टॉक एक्सचेंज, गुवाहाटी

15. हैदराबाद स्टॉक एक्सचेंज, हैदराबाद

16. जयपुर स्टॉक एक्सचेंज, जयपुर

17. केनरा स्टॉक एक्सचेंज, मैंगलोर

18. लुधियाना स्टॉक एक्सचेंज, लुधियाना

19. चेन्नई स्टॉक एक्सचेंज, चेन्नई

20. मध्य प्रदेश स्टॉक एक्सचेंज, इंदौर

21. मगध स्टॉक एक्सचेंज, पटना

22. पुणे स्टॉक एक्सचेंज, पुणे

23. कैपिटल स्टॉक एक्सचेंज केरल लिमिटेड, तिरुवनंतपुरम, केरल

जुलाई 9, 2007 को सेबी ने सुस्त कामकाज के कारण सौराष्ट्र स्टॉक एक्सचेंज, राजकोट की मान्यता रद्द कर दी है जिसके कारण अब सक्रीय स्टॉक एक्सचेंज की संख्या घटकर 23 हो गई है.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज

Hemant Singh is an academic writer with 7+ years of experience in research, teaching and content creation for competitive exams. He is a postgraduate in International
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News