मुद्रा आधुनिक मानव के तीन महत्पूर्ण अविष्कारों पहिया, मुद्रा और मतदान में से एक हैl इसे चार तरीके से काम में लाया जाता है- मध्यम, माप, मानक तथा संग्रहl अर्थशास्त्री मुद्रा को अलग-अलग तरीके से परिभाषित करते हैंl कुछ इसके कार्यो के आधार पर परिभाषित करते हैं और कुछ सामान्य स्वीकार्यता के आधार पर परिभाषित करते हैंl
सामान्य शब्दो में कहे तो यह एक ऐसी प्रणाली है जिसके द्वारा हम दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले वस्तुओं की खरीद-बिक्री करते हैंl मुद्रा के अंतर्गत सिक्के और काग़ज़ के नोट दोनों आते हैंl आमतौर पर किसी देश में इस्तेमाल होने वाली मुद्रा का निर्माण वहां की सरकार द्वारा की जाती हैl यहाँ हम सामान्य जागरूकता की दृष्टि से ऐसे देशों की सूची दे रहे हैं जिनकी मुद्रा रुपया हैl
मुद्रा क्या होती है और यह कितने प्रकार की होती है
दुनिया के ऐसे देश जिनकी मुद्रा रुपया है
भारत
मुद्रा: भारतीय रुपए
रुपए का चिह्न
इंडोनेशिया
मुद्रा: रुपिया (Rp)
मॉरीशस
मुद्रा: मॉरीशियन रुपया
नेपाल
मुद्रा: नेपाली रुपया
पाकिस्तान
मुद्रा: पाकिस्तानी रुपए
सेशेल्स
मुद्रा: सेक्लोओआईस रुपए (Seychellois rupee)
श्रीलंका
मुद्रा: श्रीलंकन रुपए
उपरोक्त सूची में ऐसे देशों के नाम शामिल हैं जिनकी मुद्रा रुपया है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation