एक समय था जब वनडे इंटरनेशनल (ODI) मैच में दोहरा शतक बनाना सपने की तरह था. पाकिस्तान के सईद अनवर द्वारा बनाया गया 194 रनों का सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड लगातार 17 सालों पर बना रहा. हालाँकि ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क पहली ऐसे क्रिकेटर थीं, जिन्होंने 16 दिसंबर 1997 को डेनमार्क के खिलाफ 229* रन बनाए थे. ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाली वे पहली महिला खिलाड़ी थीं. यह रिकॉर्ड किसी पुरुष खिलाड़ी की पहुँच से 2010 तक दूर रहा था. आखिरकार भारत के सचिन तेंदुलकर ने इस रिकॉर्ड को 2010 में तोड़ ही दिया था. अब तक 12 क्रिकेटरों ने वनडे में 12 दोहरे शतक बनाए हैं जिसमें 5 भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं. अर्थात इन 12 दोहरे शतकों में से 7 शतक तो केवल भारतीय बल्लेबाजों ने बनाये हैं. यह पूरी क्रिकेट दुनिया में अनोखा रिकॉर्ड है. दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची इस प्रकार है; (List of double Centuries in ODI Cricket) खिलाड़ी रन विरोधी टीम/वर्ष 1. रोहित शर्मा (IND) 264 (सर्वोच्च) श्रीलंका, 2014 2. मार्टिन गुप्टिल (NZ) 237* वेस्टइंडीज, मार्च2015 3. अमेलिया केर (NZ) 232* आयरलैंड, जून2018 4. बेलिंडाक्लार्क(Aus) 229*(पहली महिला) डेनमार्क, दिसंबर1997 5.वीरेंद्रसहवाग(IND) 219 वेस्टइंडीज, दिसंबर2011 6. क्रिसगेल(WI) 215 (सबसे तेज) जिम्बाब्वे, फरवरी2015 7. फखरजमान(PAK) 210* जिम्बाब्वे, जुलाई2018 8. ईशान किशन((IND) 210 बांग्लादेश, दिसंबर 2022 9.रोहित शर्मा (IND) 209 ऑस्ट्रेलिया, नवंबर2013 10.रोहितशर्मा(IND) 208* श्रीलंका, दिसंबर2017 11. शुभमन गिल(IND) 208 न्यूजीलैंड, जनवरी 2023 12. सचिन तेंदुलकर (IND) 200* (पहला पुरुष) दक्षिणअफ्रीका, फरवरी2010 वनडे क्रिकेट में शतकों और दोहरे शतकों के रिकॉर्ड (Records of Centuries and double Centuries in ODI) 1. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जॉन एडरिक (इंग्लैंड) द्वारा ODI मैचों का पहला अर्धशतक बनाया गया था. उन्होंने 5 जनवरी 1971 को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 82 रन बनाए थे. 2. डेनिस एमिस (इंग्लैंड), पहले क्रिकेटर थे जिन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में पहला शतक बनाया था. उन्होंने 24 अगस्त 1972 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, एकदिवसीय इतिहास का पहला शतक (103) बनाया था. 3. सचिन तेंदुलकर पहले पुरुष क्रिकेटर थे जिन्होंने 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में पहला दोहरा शतक (200 *) बनाया था. 4. वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर रोहित शर्मा ने बनाया था. रोहित शर्मा ने 13 नवंबर 2014 को एक दिवसीय इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर (264 रन) श्रीलंका के खिलाफ बनाया था. 5. वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक (Fastest Double Century)लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के पास है. उन्होंने वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा था. क्रिस गेल ने सिर्फ 138 गेंदों में 200 रन बनाए हैं, जबकि सहवाग ने 140 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की थी. 6. विवियन रिचर्ड्स पहले खिलाड़ी थे जिन्होंने 1984 में ODI में 180 प्लस स्कोर बनाया था. लेकिन इस रिकॉर्ड को गैरी कर्स्टन ने तोड़ दिया जिन्होंने 16 फरवरी 1996 को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ 188 * रन बनाए थे. 7. सईद अनवर (पाकिस्तान) पहले खिलाड़ी थे, जिन्होंने वनडे में 190 प्लस स्कोर बनाया था. अनवर ने 194 रनों का स्कोर 21 मई 1997 को भारत के खिलाफ बनाया था. इस रिकॉर्ड को ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर बेलिंडा क्लार्क ने तोड़ा था, उन्होंने दिसम्बर 1997 में मुंबई के मिग क्लब ग्राउंड (MIG Club Ground) में डेनमार्क के खिलाफ नाबाद 229 रन बनाए थे. तो यह थी वनडे क्रिकेट में सभी दोहरे शतकों की सूची. हमें उम्मीद है कि निकट भविष्य में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा और भी दोहरे शतक बनाए जाएंगे.