सबसे अधिक टेस्ट मैच खेलने वाली टीमों की सूची

इंग्लैंड और वेल्स एकमात्र टीम है जिसने एक हज़ार से अधिक टेस्ट (1016) मैच खेले हैं. भारतीय टीम ने 540 टेस्ट मैच खेले हैं जो तीसरे स्थान पर है. भारतीय टीम ने 540 टेस्ट मैचों में से 157 मैच जीते हैं और 165 मैच हारे हैं जबकि 217 ड्रा हुए हैं. टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का जीत प्रतिशत केवल 30 का है. वर्तमान में दुनिया में पुरुषों की 12 टीमें टेस्ट मैच खेल रहीं हैं. 

Nov 28, 2019, 11:32 IST

क्रिकेट को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की रीढ़ माना जाता है लेकिन टी -20 के युग में; यह अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहा है. हालाँकि यह निश्चित है कि टेस्ट क्रिकेट को अभी हाल फ़िलहाल कोई खतरा नहीं है.

मार्च 1877 में टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत के बाद से सभी टीमों द्वारा 4,725 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैंपहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 1877 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेला गया था.

इंग्लैंड & आयरलैंड और वेस्टइंडीज को छोड़कर सभी टीमें व्यक्तिगत, स्वतंत्र देशों का प्रतिनिधित्व करती हैं. वेस्टइंडीज; छोटे द्वीपों का एक समूह है यही कारण है कि इसकी टीम सभी द्वीपों के खिलाड़ियों से तैयार की जाती है.

वर्तमान में 12 टीमें टेस्ट क्रिकेट खेल रही हैं. अफगानिस्तान टेस्ट खेलने वाली सबसे नवीन टीम है जिसे 14 जून 2018 को टेस्ट खेलने वाले राष्ट्र का दर्जा मिला था.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्षों की सूची

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच खेलने वाले सबसे पुराने देश हैं. टेस्ट क्रिकेट इतिहास का पहला मैच इन दोनों देशों के बीच 1877 में खेला गया था. हालांकि इंग्लैंड और वेल्स ने सबसे अधिक टेस्ट मैच (1016) खेले हैं लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने (388) का रिकॉर्ड है.

सबसे अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले देशों की सूची इस प्रकार है.

टीम

टेस्ट मैच

 जीत प्रतिशत

1. इंग्लैंड और वेल्स

1016

36%

2. ऑस्ट्रेलिया

825

47%

3. इंडिया

540

30%

4. विंडीज

544

32%

5. न्यूजीलैंड

435

23%

6.साउथ अफ्रीका

434

38%

7. पाकिस्तान

423

32%

8.श्रीलंका

285

32%

9. बांग्लादेश

115

11%

10.जिम्बाब्वे

107

11%

11. अफ़ग़ानिस्तान

3

67%

12. आयरलैंड

3

0

उपरोक्त तालिका से यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि जीत प्रतिशत के मामले में; अफगानिस्तान सबसे सफल टीम है जिसका जीत प्रतिशत 67% है लेकिन सबसे अधिक संख्या में टेस्ट मैच जीतने वाली टीम के मामले में ऑस्ट्रेलिया 825 मैचों में से 388 जीत दर्ज करने के बाद शीर्ष स्थान पर है. कुल टेस्ट जीत के मामले में इंग्लैंड का दूसरा स्थान है.

टेस्ट मैचों में भारतीय टीमों का प्रदर्शन ज्यादा उत्साहजनक नहीं है क्योंकि टीम केवल 29% टेस्ट मैचों में जीत दर्ज कर सकी है.

विराट कोहली; कप्तान के रूप में 50 मैचों में 30 जीत दर्ज करने के साथ ही सबसे सफल भारतीय कप्तान बन गये हैं. इस मामले में कोहली ने धोनी को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने कप्तान के रूप में अपने पहले 50 टेस्ट मैचों में 26 जीत दर्ज की थीं.

तो यह थी सभी टेस्ट मैच खेलने वाले देशों की सूची और उनके द्वारा जीते गये मैचों का प्रतिशत. ऐसे ही और आर्टिकल पढ्न के लिए नीचे क्लिक करें;

डेब्यू टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले भारतीयों की सूची

जानिये कैसे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का "लोगो" आज भी गुलामी का प्रतीक है?

Hemant Singh is an academic writer with 7+ years of experience in research, teaching and content creation for competitive exams. He is a postgraduate in International
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News