क्रिकेट को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की रीढ़ माना जाता है लेकिन टी -20 के युग में; यह अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहा है. हालाँकि यह निश्चित है कि टेस्ट क्रिकेट को अभी हाल फ़िलहाल कोई खतरा नहीं है.
मार्च 1877 में टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत के बाद से सभी टीमों द्वारा 4,725 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 1877 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेला गया था.
इंग्लैंड & आयरलैंड और वेस्टइंडीज को छोड़कर सभी टीमें व्यक्तिगत, स्वतंत्र देशों का प्रतिनिधित्व करती हैं. वेस्टइंडीज; छोटे द्वीपों का एक समूह है यही कारण है कि इसकी टीम सभी द्वीपों के खिलाड़ियों से तैयार की जाती है.
वर्तमान में 12 टीमें टेस्ट क्रिकेट खेल रही हैं. अफगानिस्तान टेस्ट खेलने वाली सबसे नवीन टीम है जिसे 14 जून 2018 को टेस्ट खेलने वाले राष्ट्र का दर्जा मिला था.
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच खेलने वाले सबसे पुराने देश हैं. टेस्ट क्रिकेट इतिहास का पहला मैच इन दोनों देशों के बीच 1877 में खेला गया था. हालांकि इंग्लैंड और वेल्स ने सबसे अधिक टेस्ट मैच (1016) खेले हैं लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने (388) का रिकॉर्ड है.
सबसे अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले देशों की सूची इस प्रकार है.
टीम | टेस्ट मैच | जीत प्रतिशत |
1. इंग्लैंड और वेल्स | 1016 | 36% |
2. ऑस्ट्रेलिया | 825 | 47% |
3. इंडिया | 540 | 30% |
4. विंडीज | 544 | 32% |
5. न्यूजीलैंड | 435 | 23% |
6.साउथ अफ्रीका | 434 | 38% |
7. पाकिस्तान | 423 | 32% |
8.श्रीलंका | 285 | 32% |
9. बांग्लादेश | 115 | 11% |
10.जिम्बाब्वे | 107 | 11% |
11. अफ़ग़ानिस्तान | 3 | 67% |
12. आयरलैंड | 3 | 0 |
उपरोक्त तालिका से यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि जीत प्रतिशत के मामले में; अफगानिस्तान सबसे सफल टीम है जिसका जीत प्रतिशत 67% है लेकिन सबसे अधिक संख्या में टेस्ट मैच जीतने वाली टीम के मामले में ऑस्ट्रेलिया 825 मैचों में से 388 जीत दर्ज करने के बाद शीर्ष स्थान पर है. कुल टेस्ट जीत के मामले में इंग्लैंड का दूसरा स्थान है.
टेस्ट मैचों में भारतीय टीमों का प्रदर्शन ज्यादा उत्साहजनक नहीं है क्योंकि टीम केवल 29% टेस्ट मैचों में जीत दर्ज कर सकी है.
विराट कोहली; कप्तान के रूप में 50 मैचों में 30 जीत दर्ज करने के साथ ही सबसे सफल भारतीय कप्तान बन गये हैं. इस मामले में कोहली ने धोनी को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने कप्तान के रूप में अपने पहले 50 टेस्ट मैचों में 26 जीत दर्ज की थीं.
तो यह थी सभी टेस्ट मैच खेलने वाले देशों की सूची और उनके द्वारा जीते गये मैचों का प्रतिशत. ऐसे ही और आर्टिकल पढ्न के लिए नीचे क्लिक करें;
डेब्यू टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले भारतीयों की सूची
जानिये कैसे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का "लोगो" आज भी गुलामी का प्रतीक है?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation