भारत के शीर्ष 10 निर्यात और आयात व्यापार साझीदार देशों की सूची

Mar 14, 2020, 12:32 IST

भारत के कुल निर्यात का मूल्य नवंबर 2019 में लगभग 356.96 बिलियन अमेरिकी डॉलर था. भारत अपने निर्यात का सबसे बड़ा हिस्सा अमेरिका को भेजता है जो कि भारत के कुल निर्यात का 15.88% है. दूसरी ओर भारत के आयात का सबसे बड़ा स्रोत चीन है. आइये इस लेख में भारत के निर्यात और आयात साझीदार देशों की सूची जानते हैं.

Export and Import Partners of India
Export and Import Partners of India

वर्तमान में भारतीय अर्थव्यवस्था नॉमिनल जीडीपी के हिसाब से दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है. भारत सरकार ने 2024-25 तक भारत की अर्थव्यवस्था के आकार को 5 ट्रिलियन डॉलर बनाने का लक्ष्य रखा है जो कि वर्तमान में 2.93 ट्रिलियन डॉलर है.यह लक्ष्य बिना निर्यात को बढ़ाये संभव नजर नहीं आता है.

भारत सरकार ने विदेश व्यापार नीति 2015-2020 में 2020 तक $ 900 बिलियन का निर्यात लक्ष्य निर्धारित किया है. यह लक्ष्य 2013-14 के 465.9 बिलियन डॉलर के कुल निर्यात से दुगुने से भी थोडा ज्यादा है.

नॉमिनल GDP और रियल GDP में क्या अंतर होता है?

यह लेख भारत के टॉप 10 निर्यात और आयात भागीदार देशों पर आधारित है.इसमें यह बताया गया है कि भारत किस देश को सबसे ज्यादा माल निर्यात करता है और किन देशों से सबसे ज्यादा वस्तुएं आयात करता है.

भारत क्या निर्यात करता है? (What India exports)

पेट्रोलियम उत्पाद, तेल, रत्न एवं आभूषण, कीमती धातुएं, इंजीनियरिंग गुड्स, सिले सिलाये वस्त्र, कंप्यूटर सहित मशीनरी, कार्बनिक रसायन, विद्युत मशीनरी/उपकरण, लोहा, इस्पात और फार्मास्यूटिकल्स उत्पाद इत्यादि.

भारत क्या आयात करता है (What India Imports)

कच्चा तेल, सोना, मोती, कीमती पत्थर, पेट्रोलियम उत्पाद, दूरसंचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, औद्योगिक मशीनरी, इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स, पशु / वनस्पति वसा, तेल, मोम, प्लास्टिक, और चिकित्सा उपकरण इत्यादि.

यहाँ पर यह बताना जरूरी है कि कच्चा तेल भारत के आयात की सबसे बड़ी मद है क्योंकि भारत अपनी जरूरत का केवल 17% कच्चा तेल पैदा करता है और बकाया का 83% आयात करता है.

भारत के शीर्ष 10 आयात स्रोत हैं (Top 10 Import sources of India)

देश

निर्यात मूल्य (2018-19)

(US$ बिलियन में)

प्रतिशत हिस्सा (2018-19)

1. चीन

70.32

13.68

2. अमेरिका

35.55

6.92

3.संयुक्त अरब अमीरात

29.78

5.79

4.सऊदी अरब

28.48

5.54

5. इराक

22.37

4.35

6. स्विट्ज़रलैंड

18.08

3.52

7.हाँग काँग

17.99

3.50

8.कोरिया रिपब्लिक

16.76

3.26

9.सिंगापुर

16.28

3.17

10. इंडोनेशिया

15.85

3.08

सारिणी से स्पष्ट है कि चीन, भारतीय आयात का सबसे बड़ा स्रोत है. 2019 में चीन का भारत को किया गया निर्यात $ 74.72 बिलियन था जबकि उसी वर्ष चीन को भारतीय निर्यात केवल $ 17.95 बिलियन था. इसलिए चीन के साथ भारत का व्यापार घाटा 56.77 बिलियन डॉलर का है.

भारत के शीर्ष 10 सबसे बड़े निर्यातक देश हैं (Top 10 Largest export destination of India)

देश

आयात मूल्य (2018-19)

यूएस $ बिलियन

प्रतिशत हिस्सा (2018-19)

1.अमेरिका

52.43

15.88

2.संयुक्त अरब अमीरात

30.13

9.13

3.चीन 

16.75

5.07

4.हांगकांग

13.00

3.94

5.सिंगापुर

11.57

3.51

6.यूनाइटेड किंगडम

9.33

2.83

7. बांग्लादेश

9.21

2.79

8. जर्मनी

8.90

2.70

9. नीदरलैंड

8.81

2.67

10. नेपाल

7.76

2.3

उपरोक्त तालिका में दर्शाया गया है कि भारत अपने कुल निर्यात का सबसे बड़ा हिस्सा (15.88%) संयुक्त राज्य अमेरिका को निर्यात करता है. वर्ष 2018-19 में भारत और अमरीका के बीच द्विपक्षीय व्यापार 87.95 बिलियन अमरीकी डॉलर था.  इसी अवधि में अमेरिका के साथ भारत का व्यापार अधिशेष 16.85 बिलियन अमरीकी डॉलर था. भारत का यह व्यापार अधिशेष जनवरी 2020 में घटकर 15.17 अरब डॉलर हो गया है.

संयुक्त अरब अमीरात, भारत के लिए दूसरा सबसे बड़ा निर्यात स्थान है जबकि चीन तीसरे स्थान पर है. 

तो यह थी भारत के साथ आयात और निर्यात करने वाले सबसे बड़े टॉप 10 देशों की सूची. यह सूची बैंकिंग/एसएससी / राज्य पीएससी परीक्षाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.

भारत में सभी सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों की सूची 2020

Hemant Singh is an academic writer with 7+ years of experience in research, teaching and content creation for competitive exams. He is a postgraduate in International
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News