जिम्बाब्वे की क्रिकेट टीम के कप्तान सिकंदर रजा ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. रजा ने इतिहास रचते हुए T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार पांच बार 50 से अधिक का स्कोर बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए है.
सिकंदर रजा ने यह उपलब्धि श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में हासिल की. रजा ने मैच में 42 गेंदों में 62 रनों की खेली. रजा ने पहले तीन अर्द्धशतक नवंबर 2023 में आईसीसी पुरुष T20 विश्व कप अफ्रीका क्षेत्र क्वालीफायर में लगाये थे.
लगातार 5 अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज:
रजा T20 इंटरनेशनल लगातार 5 अर्धशतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए है. आईसीसी पुरुष T20 विश्व कप के अफ्रीका रीजन क्वालीफायर में उन्होंने नाइजीरिया के खिलाफ 65 और इसके बाद रवांडा और केन्या के खिलाफ क्रमश: 58 और 82 रन बनाए. इसके बाद रज़ा ने दिसंबर में आयरलैंड के खिलाफ हरारे में 65 रनों की पारी खेली थी.
रजा बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी खासा कमाल किया है. पिछले पांच T-20 मैचों में उन्होंने कुल 13 विकेट लिए थे. पिछले पांच T-20 मैचों में रजा के गेंदबाजी रिकॉर्ड 3/3, 2/13, 2/21, 3/28 और 3/13 थे.
यह भी देखें:
T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज अर्द्धशतक का रिकॉर्ड यहां देखें
T20I में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज कौन है? देखें पूरी लिस्ट
इन दिग्गजों को छोड़ा पीछे:
T20 के शानदार बल्लेबाजों में से एक रजा ने इस फॉर्मेट में कई दिग्गज बल्लेबाजों को पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया है. इस मामले में रजा ने न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और दक्षिण अफ्रीका के रीजा हेंड्रिक्स को पीछे छोड़ा है.
लगातार 4 अर्धशतक का रिकॉर्ड:
रजा के बाद T20 इंटरनेशनल में तीन खिलाड़ियों के नाम लगातार 4 अर्द्धशतक का रिकॉर्ड है. इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल, न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम और दक्षिण अफ्रीका के रीजा हेंड्रिक्स का नाम शामिल है.
T20I में लगातार सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज:
T20I में लगातार सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज | ||
क्रम संख्या | खिलाड़ी | अर्धशतकों की संख्या |
1 | सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे) | 5 |
2 | क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) | 4 |
3 | ब्रेंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड) | 4 |
4 | रीजा हेंड्रिक्स ( दक्षिण अफ्रीका) | 4 |
कैसा है रजा का T20 रिकॉर्ड:
T20I में रजा का शानदार प्रदर्शन रहा है, रजा 25.85 की औसत से अभी तक 1,836 रन बनाये है. वह जिम्बाब्वे की ओर से इस फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज है. रजा ने पिछले पांच मैचों में 332 रन और 13 विकेट लिए है.
T20I में रजा ने अभी तक 13 अर्धशतक लगाये है और उनका इस फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 87 रनों का है. साथ ही वह अभी तक 58 विकेट झटके है और दो बार 4 विकेट भी लिए है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation