यदि यह कहा जाये कि विराट कोहली आज की क्रिकेट दुनिया का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज है तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी. अब विराट जितने भी मैच खेलते हैं कोई ना कोई रिकॉर्ड बन ही जाता है. अभी हाल ही में विराट ने सबसे कम 205 एकदिवसीय मैचों में 10 हजार रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है.
एकदिवसीय मैचों में में विराट नम्बर एक की पोजीशन पर बहुत समय से काबिज हैं और एकदिवसीय मैचों में इस खिलाड़ी का औसत लगभग 60 रनों का है जो कि किसी भी खिलाड़ी के लिए ईर्ष्या का विषय हो सकता है.
कोहली का क्रिकेट करियर इस प्रकार है;
भारत में रिटायर्ड क्रिकेट खिलाडियों को कितनी पेंशन मिलती है?
क्रिकेट बहुत की अनिश्चितता का खेल माना जाता है और हर खिलाड़ी के करियर में उतार चढ़ाव आता है. इस लेख में हम आपको एकदिवसीय मैचों के ऐसे 5 खिलाडियों के बारे में बता रहे हैं जो कि कोहली को ICC की एकदिवसीय मैचों की रैंकिंग में नम्बर वन की पोजीशन से हटा सकते हैं.
रोहित शर्मा: आजकल क्रिकेट की दुनिया में एक सितारे की तरह चमकने वाले भारत के इस खिलाड़ी के नाम आने वाले दिनों में एकदिवसीय मैचों में बहुत से रिकार्ड्स दर्ज होंगे. रोहित ने एकदिवसीय मैचों में 193 मैचों में 48 रन प्रति मैच की औसत से 7454 रन बनाये हैं जिनमें 3 दोहरे शतक, 21 शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं.
रोहित शर्मा का बल्लेबाजी करियर इस प्रकार है;
फॉर्मेट | मैच | पारियां | नोट आउट | रन | सर्वोच्च | औसत | शतक | अर्धशतक |
टेस्ट मैच | 25 | 43 | 6 | 1479 | 177 | 39.97 | 3 | 9 |
वन डे मैच | 193 | 187 | 31 | 7454 | 264 | 47.78 | 21 | 37 |
T-20 मैच | 84 | 77 | 13 | 2086 | 118 | 32.59 | 3 | 15 |
रोहित, दुनिया के एकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एकदिवसीय मैचों में 3 दोहरे शतक लगाये हैं. उनके नाम पर एकदिवसीय मैचों का सर्वोच्च स्कोर 264 रनों का रिकॉर्ड भी दर्ज है. वर्तमान में यह खिलाड़ी ICC की एकदिवसीय रैंकिंग में कोहली के एक दम पीछे दूसरे स्थान पर कायम है.
जिस तरह से रोहित अभी बैटिंग कर रहे हैं उससे लगता है कि वे जल्दी ही कोहली से ICC की नम्बर एक ही पोजीशन छीन लेंगे.
2. बाबर आजम: पाकिस्तान के इस आक्रामक खिलाड़ी को पाकिस्तान का विराट कोहली कहा जाता है. केवल 24 वर्षीय इस खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी केवल 51 एकदिवसीय मैच खेले हैं लेकिन उसने पाकिस्तान की ओर से एकदिवसीय मैच में दोहरा शतक (210 रन) बना दिया है.
एकदिवसीय मैचों में इस खिलाड़ी का औसत 52 रनों और T20 में औसत 54 रन का है. जल्दी ही आपको इस खिलाड़ी के बारे में बहुत कुछ सुनने को मिलेगा. अगर विराट की फॉर्म बीच के दिनों में डगमगाई तो यह खिलाड़ी इसका फायदा जरूर उठाएगा. अभी बाबर की ICC की एक दिवसीय रैंकिंग 6 है. बाबर ने एकदिवसीय मैचों की 49 परियों में 8 शतक और 8 अर्धशतक जड़ दिए हैं.
3. डेविड वार्नर: ऑस्ट्रलिया के इस खिलाड़ी को T20 क्रिकेट का विशेषज्ञ बल्लेबाज माना जाता है. वर्तमान में क्रिकेट के बैन झेल रहे इस खिलाड़ी ने अभी तक 104 एकदिवसीय मैचों में 44 रन की औसत से 4343 रन बना लिए हैं जिनमें 14 शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं.
एकदिवसीय मैचों में इस खिलाड़ी को लगभग हर बाल पर रन बनाने की महारत हासिल है. फ़िलहाल एकदिवसीय मैच नहीं खेलने के बावजूद वार्नर की ICC की एक दिवसीय रैंकिंग 4 है.
4. केन विलियमसन : वर्तमान में न्यूजीलैंड के कप्तान का पद संभल रहे इस 28 वर्षीय खिलाड़ी से विराट कोहली को आने वाले दिनों में बहुत कड़ी चुनौती मिलेगी क्योंकि अभी दोनों की उम्र लगभग बराबर है और दोनों में बहुत क्रिकेट बाकी है.
इस खिलाड़ी ने एकदिवसीय मैचों की 121 परियों में 47 रन प्रति मैच की औसत से 5157 रन बना लिए हैं जिनमे 17 शतक भी शामिल हैं. वर्तमान में विलियमसन की एकदिवसीय ICC रैंकिंग 8 है.
विलियमसन का बल्लेबाजी करियर इस प्रकार है;
फॉर्मेट | मैच | पारियां | रन | सर्वोच्च स्कोर | औसत | शतक | दोहरे शतक | अर्धशतक |
टेस्ट मैच | 65 | 116 | 5338 | 242 | 50.36 | 18 | 1 | 26 |
वन डे मैच | 127 | 121 | 5157 | 145 | 46.88 | 11 | 0 | 33 |
T20 | 52 | 50 | 1327 | 73 | 30.86 | 0 | 0 | 8 |
5. जो रूट: इस खिलाड़ी को वर्तमान में इंग्लैंड की बैटिंग लाइनउप की रीड माना जाता है. रूट ने एकदिवसीय मैचों की 115 परियों में 51 रन प्रति मैच की औसत से 4946 रन बना लिए हैं जिनमे 13 शतक और 29 अर्धशतक भी शामिल हैं. वर्तमान में विलियमसन की एकदिवसीय ICC रैंकिंग 3 है.
Image source:wisdon
रूट के ICC रैंकिंग में 818 रेटिंग अंक हैं इसका मतलब है कि यदि कोहली थोड़ी देर के लिए किसी कारण से एकदिवसीय मैच ना खेल पाए तो रूट बहुत जल्द ही रैंकिंग में नम्बर 1 की गद्दी हासिल कर लेगा.
जो रूट के क्रिकेट करियर के आंकड़े इस प्रकार हैं;
ऊपर दिए गए आंकड़े इस बात को सिद्ध करते हैं कि आगे आने वाले दिनों में इन खिलाडियों के बीच प्रतियोगिता और भी कठिन होगी. लेकिन एक क्रिकेट प्रेमी और भारतीय होने के नाते मैं यही चाहूँगा कि विराट कोहली ही ICC की वन डे रैंकिंग में काफी लम्बे समय तक राज करे.
भारत में क्रिकेट मैच रेफरी, अंपायर और पिच क्यूरेटर को कितनी सैलरी मिलती है?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation