स्टेटिक GK और करंट इवेंट्स पर आधारित प्रश्नोत्तरी: 28 जनवरी 2021

Jan 29, 2021, 12:17 IST

नीचे दिए गए प्रश्नों को हल करें और उनमें से प्रत्येक के स्पष्टीकरण पर ध्यान दें. यह प्रश्न विशेष रूप से प्रतियोगी परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए तैयार किए गए हैं.

Static GK and Current Events Quiz: 28 January 2021
Static GK and Current Events Quiz: 28 January 2021

सामान्य ज्ञान कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है. UPSC, SSC और CGL जैसी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों को अब सामान्य ज्ञान रीवाइज़ करना अनिवार्य होगा क्योंकि परीक्षाएं अब कुछ महीने ही दूर हैं. नीचे दिए गए प्रश्नों को हल करें.

1. एकीकृत निर्देशित मिसाइल विकास कार्यक्रम (Integrated Guided Missile Development Programme, IGMDP) के बारे में, सही कथन चुनें.

1. यह कार्यक्रम डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा शुरू किया गया था.
2. इसे 26 जुलाई, 1983 को भारत सरकार द्वारा स्वीकृत (Approved) किया गया था.
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D. इनमे से कोई भी नहीं
Ans. C
व्याख्या: IGMDP डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा शुरू किया गया था और 1983 में भारत सरकार द्वारा मंजूरी   (Approved) दी गई थी.

2. DRDO ने हाल ही में आकाश एनजी मिसाइल (Akash NG Missile) का परीक्षण किया है, इसमें एनजी (NG) क्या है?

A. नई पीढ़ी (New Generation)
B. नई उत्पत्ति (New Genesis)
C. नव ग्रह (Nav Grah)
D. इनमे से कोई भी नहीं
Ans. A 
व्याख्या: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन, DRDO ने एकीकृत परीक्षण रेंज (Integrated Test Range), ओडिशा से आकाश न्यू जनरेशन मिसाइल (Akash New Generation Missile) का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया.

3. केवडिया रेलवे स्टेशन (Kevadiya Railway Station) के बारे में सही कथन चुनें.

1. यह स्टेशन भारतीय ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (Indian Green Building Council) के साथ पंजीकृत होने वाला पहला है.
2. जल प्रबंधन के लिए सुविधाएं यहां मौजूद नहीं होंगी.
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D. इनमे से कोई भी नहीं
Ans. A
व्याख्या: गुजरात का केवडिया रेलवे स्टेशन (Kevadiya Railway Station) भारत का पहला रेलवे स्टेशन बन गया है, जिसे ग्रीन बिल्डिंग सर्टिफिकेशन (Green Building Certification) मिला है. इसमें वर्षा जल संचयन (Rainwater harvesting) , सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (Sewage treatment plant) , इको वाटरलेस यूरिनल (Eco waterless urinals) और ड्रिप इरिगेशन (Drip irrigation) के माध्यम से जल प्रबंधन की सुविधाएं हैं.

4. निंदा प्रस्ताव (Censure motion) के बारे में सही कथन चुनें.

1. इसे केवल ऊपरी सदन के सदस्यों द्वारा संसद में लाया जा सकता है.
2. सेंसर का मतलब है मजबूती से अस्वीकृति व्यक्त करना या अत्यंत कठोर आलोचना प्रदान करना.
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D. इनमे से कोई भी नहीं
Ans. B
व्याख्या: यह प्रस्ताव वास्तव में विपक्ष द्वारा सरकार की नीतियों और कार्यों के प्रति असंतोष प्रकट करने या सरकार के कार्यों की निंदा करने के लिए निचले सदन में लाया जाता है. निंदा प्रस्ताव को मंत्रिपरिषद, किसी एक मंत्री या कुछ मंत्रियों के विरुद्ध उनकी नीतियों का विरोध करने या उनके द्वारा काम न करने के विरोधस्वरूप पेश किया जाता है. 

5. अविश्वास प्रस्ताव (No-Confidence Motion) के बारे में सही कथन चुनें

1. इसका मतलब है कि केवल प्रधानमंत्री के प्रति अविश्वास व्यक्त करना.
2.  यह प्रस्ताव न केवल प्रधानमंत्री बल्कि मंत्रिपरिषद के खिलाफ भी पारित किया जाता है.
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D. इनमे से कोई भी नहीं
Ans. B
व्याख्या: प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद के नेतृत्व वाली वर्तमान सरकार में विश्वास की कमी को व्यक्त करने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लागू किया जाता है. या अविश्वास प्रस्ताव एक संसदीय प्रस्ताव है, जिसे विपक्ष द्वारा लोक सभा में केंद्र सरकार को गिराने या कमजोर करने के लिए रखा जाता है. यह प्रस्ताव संसदीय मतदान द्वारा पारित या अस्वीकार किया जाता है.  लोक सभा में इसे स्वीकारने का कारण बताना जरूरी नहीं होता है.

स्टेटिक GK और करंट इवेंट्स पर आधारित प्रश्नोत्तरी: 27 जनवरी 2021

6. अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद क्या होता है?

A. प्रधानमंत्री को 1 साल बाद त्याग पत्र देना आवश्यक होता है.
B.  प्रधानमंत्री और पूरी मंत्रिपरिषद को त्याग पत्र देना आवश्यक होता है.
C. भारत के राष्ट्रपति को भी प्रधानमंत्री के साथ त्याग पत्र  देना आवश्यक होता है.
D. इनमे से कोई भी नहीं
Ans. B
व्याख्या: अविश्वास प्रस्ताव पूरे मंत्रिपरिषद के विरुद्ध लाया जा सकता है. लोक सभा में इसे स्वीकारने का कारण बताना जरूरी नहीं होता है. यह लोक सभा में मंत्रिपरिषद के बहुमत को देखने के लिए लाया जाता है. यदि यह लोक सभा में पास हो जाता है तो पूरी मंत्रिपरिषद को त्याग पत्र देना आवश्यक होता है.

7. सामाजिक प्रभाव बांड (Social Impact Bonds, SIB) के बारे में सही कथन चुनें.

1. ऐसे बॉन्ड निर्धारित लक्ष्यों की प्रगति को ट्रैक करने की अनुमति देकर निवेशकों के लिए पारदर्शिता सुनिश्चित करते हैं.
2. यह केवल प्रोजेक्ट के लिए निजी निवेशकों को आकर्षित करेगा.
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D. इनमे से कोई भी नहीं
Ans. A
व्याख्या: सामाजिक प्रभाव बॉन्ड में अनुबंध से पहले परिणाम आधारित लक्ष्य रखा जाता है. ऐसे बॉन्ड निर्धारित लक्ष्यों की प्रगति को ट्रैक करने की अनुमति देकर निवेशकों के लिए पारदर्शिता सुनिश्चित करते हैं.  सार्वजनिक कल्याण परियोजनाओं के वित्तीयन हेतु इस बॉन्ड की शुरूआत सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों के अधिक निवेशकों को आकर्षित करेगी और निवेश घाटे को पूरा करने में मदद  भी करेगी.

8. अर्थव्यवस्था का प्रकार बताएं जब अर्थव्यवस्था में एक गहरी मंदी और उसके बाद एक तेज वृद्धि शामिल हो?

A. K-shaped Economy
B. U-shaped Economy
C. V-shaped Economy
D. इनमे से कोई भी नहीं
Ans. C
व्याख्या: V-Shaped रिकवरी में अर्थव्यवस्था में एक गहरी मंदी और उसके बाद एक तेज वृद्धि शामिल है.  V-Shaped रिकवरी का नाम अर्थव्यवस्था की मंदी और पुनरुद्धार का प्रतिनिधित्व करने वाले ग्राफ के आकार से लिया गया है, जो ‘V’ जैसा दिखता है.

9. कौन सा देश विश्व का प्रमुख FDI गंतव्य (Worlds leading FDI destination) बन गया है?

A. चीन (China)
B. भारत (India)
C. अमेरीका (USA)
D. ब्रिटेन (Britain)
Ans. A
व्याख्या: COVID-19 महामारी के बीच चीन ने 2020 में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) में  दुनिया का अग्रणी स्थान बनने में संयुक्त राज्य (United States) को पीछे छोड़ दिया है. देश ने कोरोनोवायरस के प्रसार को जल्दी से नियंत्रित करने और अपनी अर्थव्यवस्था को फिर से बनाने के लिए अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन दिया है.

10. पद्म पुरस्कारों (Padma Awards) के बारे में सही कथन का चयन करें.

1. पद्म पुरस्कार तीन श्रेणियों में दिए जाते हैं- पद्म विभूषण, पद्म भूषण, और पद्म श्री.
2. यह राष्ट्रपति भवन में औपचारिक रूप से समारोह में भारत के राष्ट्रपति द्वारा हर दो साल में सम्मानित किये जाते हैं.
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D. इनमे से कोई भी नहीं
Ans. A
व्याख्या:  पद्म पुरस्कारों को तीन श्रेणियों- पद्म विभूषण, पद्म भूषण, और पद्म श्री में प्रदान किया जाता है, और भारत के राष्ट्रपति द्वारा हर साल राष्ट्रपति भवन में समारोह में सम्मानित किया जाता है. हालांकि, पुरस्कारों की घोषणा गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है.

Shikha Goyal is a journalist and a content writer with 9+ years of experience. She is a Science Graduate with Post Graduate degrees in Mathematics and Mass Communication & Journalism. She has previously taught in an IAS coaching institute and was also an editor in the publishing industry. At jagranjosh.com, she creates digital content on General Knowledge. She can be reached at shikha.goyal@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News