स्टेटिक GK और करंट इवेंट्स पर आधारित प्रश्नोत्तरी: 29 मई 2021

जागरण जोश आपके लिए हर रोज़ प्रश्नोत्तरी ला रहा है जो विभिन्न प्रतियोगी सरकारी नौकरी की परीक्षाओं के लिए तैयारी करने में मदद करेगी. इस प्रश्नोत्तरी में प्रत्येक प्रश्न के साथ व्याख्या भी दी गई है.

Jun 1, 2021, 14:52 IST
Static GK and Current Events Quiz: 29 May 2021
Static GK and Current Events Quiz: 29 May 2021

स्टेटिक GK और करंट इवेंट्स क्विज़ के साथ, जागरण जोश में हमारा उद्देश्य UPSC, SSC, RRB, Bank PO/Clerk, या किसी अन्य सरकारी और प्रतियोगी परीक्षाओं के उम्मीदवारों की मदद करना है. आइये प्रश्नोत्तरी हल करते हैं.

1. 1944 में गांधीवादी योजना (Gandhian Plan) की व्याख्या किसने की थी?

A. कस्तूरी भाई लाल भाई (Kasturi Bhai Lal Bhai)

B. एन आर सरकार (N R Sarkar)

C. जय प्रकाश नारायण (Jai Prakash Narayan)

D. एस. एन अग्रवाल (SN Agarwal)

Ans. D

व्याख्या: 1944 में श्रीमन नारायण अग्रवाल ने 'गांधीवादी योजना' दी थी.

2. साबुन के बुलबुले पर चार्ज डालने का क्या परिणाम (Result of introducing a charge on a soap bubble) होता है ?

A. The radius decreases

B. The radius increases

C. The bubble collapses

D. The bubble doubles

Ans. B

व्याख्या: साबुन के बुलबुले की Radius समान और विपरीत आवेशों के मामले में आवेशों के परावर्तन के कारण बढ़ जाती है.

3. धान के खेतों में उत्सर्जित और पृथ्वी के तापमान को बढ़ाने वाली गैस निम्नलिखित में से कौन सी है?

A. नाइट्रोजन (Nitrogen)

B. कार्बन डाइऑक्साइड (Carbon dioxide)

C. कार्बन मोनोऑक्साइड (Carbon monoxide)

D. मीथेन (Methane)

Ans. D

व्याख्या: धान/चावल के खेतों में मीथेन उत्सर्जित होता है जो ग्लोबल वार्मिंग का कारण बनता है. चावल के धान के खेत कार्बन डाइऑक्साइड (CO2), मीथेन (CH4) और नाइट्रस ऑक्साइड (N2O) जैसी ग्रीनहाउस गैसों का स्रोत है.

4. नीचे दो कथन दिए गए हैं जिनमें एक को अभिकथन (Assertion, A) और दूसरे को कारण (Reason, R) कहा गया है.

Assertion (A): यूपी में गन्ना और चीनी उत्पादन महाराष्ट्र से अधिक है लेकिन उत्पादकता कम है.

Reason (R): महाराष्ट्र में अधिकांश चीनी मिलें सहकारी क्षेत्र में हैं.
नीचे से सही कोड चुनें

A. (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R) (A) की सही व्याख्या है.

B. (A) और (R) दोनों सत्य हैं, लेकिन (R) (A) की सही व्याख्या नहीं है.

C. (A) सही है, लेकिन (R) गलत है.

D. (A) गलत है, लेकिन (R) सही है

Ans. B

व्याख्या: गन्ने की उत्पादकता उत्तर प्रदेश की तुलना में महाराष्ट्र में भौगोलिक कारणों से अधिक है, व्यावसायिक नहीं.

5. भारतीय संविधान में कितनी अनुसूचियां (Schedules) शामिल हैं?

A. 11

B. 12

C. 10

D. 13

Ans. B

व्याख्या: भारतीय संविधान में 12 अनुसूचियां हैं.

स्टेटिक GK और करंट इवेंट्स पर आधारित प्रश्नोत्तरी: 28 मई 2021

6. भारत के संविधान की किस अनुसूची में नगर पालिकाओं के बारे में व्याख्या की गई है?

A. 6वीं

B. 11वीं

C. 10वीं

D. 12वीं

Ans. D

व्याख्या: भारतीय संविधान की 12वीं अनुसूची शहरी स्थानीय निकायों के बारे में बात करती है जिसमें नगरपालिकाएं शामिल हैं.

7. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है?

A. Habeas corpus -- To have the body of

B. Mandamus -- We command

C. Prohibition -- To be certified

D. Quo-Warranto -- By what authority

Ans. C

व्याख्या: रिट प्रतिषेध (Writ Prohibition) का मुख्य उद्देश्य किसी अधीनस्थ न्यायालय को अपनी अधिकारिता का अतिक्रमण करने से रोकना है तथा विधायिका, कार्यपालिका या किसी निजी व्यक्ति या निजी संस्था के खिलाफ इसका प्रयोग नहीं होता.

याचिका (रिट) और उनका विषय क्षेत्र

8. बंदी प्रत्यक्षीकरण (Habeas Corpus) और परमादेश  (Mandamus) में क्या अंतर है?

1.  बंदी प्रत्यक्षीकरण को एक निजी व्यक्ति के खिलाफ जारी किया जा सकता है लेकिन  परमादेश  वाले को नहीं.

2.  बंदी प्रत्यक्षीकरण केवल सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी किया जा सकता है.

A. केवल 1

B. केवल 2    

C. 1 और 2 दोनों

D इनमें से कोई भी नहीं

Ans. C

व्याख्या: सर्वोच्च न्यायालय या उच्च न्यायालय दोनों में से कोई भी निजी और सार्वजनिक दोनों प्राधिकरणों के खिलाफ बंदी प्रत्यक्षीकरण रिट  (Habeas Corpus) जारी कर सकता है. इसके विपरीत किसी निजी व्यक्ति के खिलाफ परमादेश जारी नहीं किया जा सकता है.

9. विक्रम संवत/युग (Vikram Samvat/ Era) पर आधारित कैलेंडर किस माह में प्रारंभ होता है?

A. पूस (Poos)

B. वैशाख (Vaisakha)

C. शरद (Sharad)

D. चैत्र (Chaitra)

Ans. B

व्याख्या: कैलेंडर वैशाख के महीने में शुरू होता है.

10. निम्नलिखित में से किस नदी के ऊपरी मार्ग में ताजा पानी है लेकिन निचले हिस्से में खारा पानी है?

A. बराक नदी (Barak river)

B. लूनी नदी (Luni river)

C. घग्गर नदी (Ghaggar river)

D. इनमे से कोई भी नहीं

Ans. B

व्याख्या: लूनी में पहले सौ किलोमीटर के दौरान ताजा पानी होता है लेकिन जैसे ही यह बाड़मेर के बालोतरा (Balotra in Barmer) में पहुंचती है, पानी उस सतह की समृद्ध नमक सामग्री से खारा होने लगता है जिस पर वह बहती है.

Play Here: डेली स्टेटिक GK और करंट इवेंट्स पर आधारित प्रश्नोत्तरी 

 

Shikha Goyal is a journalist and a content writer with 9+ years of experience. She is a Science Graduate with Post Graduate degrees in Mathematics and Mass Communication & Journalism. She has previously taught in an IAS coaching institute and was also an editor in the publishing industry. At jagranjosh.com, she creates digital content on General Knowledge. She can be reached at shikha.goyal@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News