आने वाली सरकारी परीक्षाओं के लिए अपनी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें. यह प्रश्नोत्तरी आपको वर्तमान में हुई घटनाओं, विज्ञान और तकनीकी ज्ञान, इत्यादि को बेहतर बनाने में मदद करेगी.
1. LAC पर तैनात करने के लिए भारत को किस इज़रायली ड्रोन को लीज़ (Lease) पर दिया जा रहा है?
A. Heron
B. Heron TP
C. Iron Dome
D. Sky Rider
Ans. B
व्याख्या: भारतीय सशस्त्र बल जल्द ही उन्नत इज़रायली ड्रोन, Heron TP प्राप्त कर सकते हैं और उन्हें LAC पर तैनात कर सकते हैं.
2. इज़रायल के अलावा और किन देशों में इज़रायली ड्रोन काम कर रहे हैं?
A. भारत
B. ब्राज़ील
C. तुर्की
D. उप्रोक्क्त सभी
Ans. D
व्याख्या: इज़रायल के ड्रोन इज़रायल के अलावा भारतीय वायु सेना, ब्राज़ील की फेडेरल पुलिस और तुर्की वायु सेना में काम करते हैं.
3. निम्नलिखित में से कौन सा द्वीप प्रशांत द्वीप समूह का हिस्सा नहीं है?
A. न्यू गिनिया (New Guinea)
B. सोलोमन द्वीप (Solomon islands)
C. मार्शल द्वीपसमूह (Marshall Islands)
D. न्यूज़ीलैंड (New Zealand)
Ans. D
व्याख्या: प्रशांत में द्वीप (मुख्य भू-राजनीतिक महत्व के) पलाऊ (Palau), पापुआ न्यू गिनीया (Papua New Guinea), सोलोमन द्वीप ((Solomon islands), मार्शल द्वीप (Marshall islands), वानुअतु (Vanuatu), तुवालु (Tuvalu), फिजी (Fiji), समोआ (Samoa), टोंगा (Tonga), किरिबाती द्वीप (Kiribati islands) हैं.
4. CBI के पहले निदेशक कौन थे?
A. डी. पी कोहली (DP Kohli)
B. एफ.वी अरुल (FV Arul)
C. डी सेन (D Sen)
D. एस. एन माथुर (SN Mathur)
Ans. A
व्याख्या: डी. पी कोहली (DP Kohli) सीबीआई के पहले निदेशक थे जिन्होंने 1963 से 1968 तक कार्यालय में कार्य किया.
5. सीबीआई किस मंत्रालय के तहत काम करती है?
A. गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs)
B. कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय (Ministry of Personnel, Public Grievances and Pensions)
C. रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence)
D. प्रधानमंत्री कार्यालय (Prime Ministers Office)
Ans. B
व्याख्या: भारत का केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के अधिकार क्षेत्र में कार्य करता है.
स्टेटिक GK और करंट इवेंट्स पर आधारित प्रश्नोत्तरी: 27 मई 2021
6. परमाणु विखंडन प्रतिक्रिया ( Nuclear Fission reaction) के बारे में सही कथन चुनें.
1. यह नाभिक का 2 छोटे नाभिकों में टूटना है.
2. विखंडन अभिक्रिया ऊष्माक्षेपी (Exothermic) होती है.
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D इनमे से कोई भी नहीं
Ans. C
व्याख्या: परमाणु विखंडन एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें एक परमाणु का केंद्रक दो या दो से अधिक छोटे नाभिकों में विभाजित हो जाता है, जिसे Fission उत्पादों के रूप में जाना जाता है. भारी तत्वों का विलयन ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया (Exothermic reaction) है.
7. Baitoushan Volcano कहाँ स्थित है?
A. दक्षिण कोरिया (South Korea)
B. जापान (Japan)
C. हैती (Haiti)
D. चीन (China)
Ans. D
व्याख्या: Changbaishan (Baitoushan) ज्वालामुखी उत्तर पूर्वी चीन में एक बड़ा स्टेटिक ज्वालामुखी है.
8. Non Proliferation Treaty (NPT) में निम्नलिखित में से कौन इसके मूल तत्व के रूप में शामिल है?
(i) निरस्त्रीकरण (Disarmament)
ii) परमाणु ऊर्जा का कोई उपयोग नहीं (No use of Nuclear energy)
iii) Non alignment
A. केवल i
B. i और ii
C. ii और iii
D. केवल ii
Ans. A
व्याख्या: NPT में 3 मूल तत्व शामिल हैं: Non-proliferation, निरस्त्रीकरण (Disarmament), परमाणु ऊर्जा का शांतिपूर्ण उपयोग (Peaceful use of nuclear energy).
9. NSG की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
A. 1970
B. 1975
C. 1980
D. 1990
Ans. B
व्याख्या: परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह या NSG की स्थापना वर्ष 1975 में हुई थी और इसमें 48 राज्य शामिल हैं.
10. World No Tobacco Day कब मनाया जाता है?
A. मई 20
B. मई 31
C. जून 30
D. जुलाई 31
Ans. B
व्याख्या: World No Tobacco Day हर साल 31 मई को मनाया जाता है.
Play Here: डेली स्टेटिक GK और करंट इवेंट्स पर आधारित प्रश्नोत्तरी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation