अपने ज्ञान के अनुसार निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें. यह प्रश्नोत्तरी आपको विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC सिविल सेवा, SSC, बैंक PO इत्यादि के लिए बेहतर तैयारी करने में मदद करेगी.
1. राम नाथ कोविंद के संबंध में दिए गए कथनों पर एक नज़र डालें और उनमें से सही का चयन करें.
1. उन्होंने वर्ष 2016 में राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण किया था.
2. वह निर्वाचक मंडल द्वारा नियुक्त भारत के 15वें राष्ट्रपति हैं.
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D इनमे से कोई भी नहीं
Ans. D
व्याख्या: भारत के वर्तमान राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद हैं. 25 जुलाई 2017 को, वह निर्वाचक मंडल द्वारा नियुक्त भारत के 14वें राष्ट्रपति बने.
2. निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद भारत के राष्ट्रपति से संबंधित है?
A. अनुच्छेद 51
B. अनुच्छेद 52
C. अनुच्छेद 93
D. उपरोक्त सभी
Ans. B
व्याख्या: संघ के कार्यकारी प्रावधानों का उल्लेख अनुच्छेद 52-78 में किया गया है जिसमें राष्ट्रपति से संबंधित अनुच्छेद भी शामिल हैं.
3. भारत के पहले मुस्लिम राष्ट्रपति कौन थे?
A. डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (Dr APJ Abdul Kalam)
B. ज्ञानी जैल सिंह (Gyani Zail Singh)
C. डॉ. जाकिर हुसैन (Dr Zakir Hussain)
D. फखरुद्दीन अली अहमद (Fakhruddin Ali Ahmed)
Ans. C
व्याख्या: डॉ. जाकिर हुसैन भारत के पहले मुस्लिम राष्ट्रपति बने और उनके पद पर ही उनका निधन हो गया.
4. भारत के राष्ट्रपति बनने की योग्यता के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है/हैं?
1. भारत के राष्ट्रपति बनने के लिए आयु 30 वर्ष होनी चाहिए.
2. राष्ट्रपति बनने के लिए लोकसभा के सदस्य के रूप में चुने जाने के लिए अर्हता प्राप्त करनी चाहिए.
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D इनमे से कोई भी नहीं
Ans. B
व्याख्या: भारत के राष्ट्रपति होने के लिए, कम से कम 35 वर्ष की आयु होनी चाहिए और लोकसभा के सदस्य के रूप में चुने जाने के लिए अर्हता प्राप्त करनी चाहिए.
5. विश्व तंबाकू निषेध दिवस (World No Tobacco Day) कब मनाया जाता है?
A. 21 मई
B. 31 मई
C. 30 मई
D. 1 जून
Ans. B
व्याख्या: विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2021 प्रतिवर्ष 31 मई को मनाया जाता है और इसे तंबाकू विरोधी दिवस के रूप में भी जाना जाता है.
स्टेटिक GK और करंट इवेंट्स पर आधारित प्रश्नोत्तरी: 29 मई 2021
6. तंबाकू विरोधी दिवस (Anti Tobacco Day) का आयोजन कौन करता है?
A. विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization)
B. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association)
C. यूनिसेफ (UNICEF)
D. एमनेस्टी इंटरनेशनल (Amnesty International)
Ans. A
व्याख्या: विश्व तंबाकू निषेध दिवस विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा तंबाकू के उपयोग से जुड़े जोखिम को उजागर करने के लिए आयोजित एक वार्षिक कार्यक्रम है.
7. तम्बाकू की फसल में कौन सा रसायन मनुष्य के तंत्रिका तंत्र पर हानिकारक प्रभाव डालता है?
A. Nicotine
B. Formaldehyde
C. Arsenic
D. उपरोक्त सभी
Ans. D
व्याख्या: Nicotine एक अत्यधिक नशीला रसायन है जो तंबाकू के पौधे में ही पाया जाता है और इसलिए यह सभी तंबाकू उत्पादों में मौजूद होता है. अन्य रसायनों में Formaldehyde, Cadmium, Lead, Arsenic, इत्यादि शामिल हैं.
8. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार युद्ध अपराध (War crime) क्या है?
1. युद्ध अपराध कोई भी अपराध है जो अंतरराष्ट्रीय कानून का गंभीरता से उल्लंघन करता है.
2. नरसंहार जैसे नागरिकों को प्रभावित करने वाले अपराध को युद्ध अपराध कहा जाता है.
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D इनमे से कोई भी नहीं
Ans. A
व्याख्या: संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, युद्ध अपराध वह है जो अंतरराष्ट्रीय कानून का गंभीरता से उल्लंघन करता है. यह नरसंहार या मानवता के खिलाफ अपराध के समान नहीं है क्योंकि इन्हें सशस्त्र संघर्ष के संदर्भ में गिना जाता है.
9. ज़ायोनीवाद के जनक (Father of Zionism) के अनुसार ग्रेटर इज़रायल (Greater Israel) के बारे में कौन सा कथन सही है/हैं?
1. यह एकमात्र यहूदी राज्य है.
2. इसमें फ़िलिस्तीन और दक्षिणी लेबनान शामिल होना चाहिए.
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D इनमे से कोई भी नहीं
Ans. C
व्याख्या: ज़ियोनिज़्म (Zionism) के संस्थापक थियोडोर हर्ज़ल (Theodore Herzl) के अनुसार, "ग्रेटर इज़रायल" की अवधारणा, एक यहूदी राज्य है जो "मिस्र के ब्रुक (Brook) से यूफ्रेट्स (Euphrates) तक" फैला हुआ है. इसमें ऐतिहासिक फिलिस्तीन और लेबनान के दक्षिण भी शामिल हैं.
10. ताजमहल के अलावा आगरा में कौन सा स्मारक यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल सूची में शामिल है?
A. आगरा का किला (Agra Fort)
B. फतेहपुर सीकरी (Fatehpur Sikri)
C. सिकंदरा (Sikandra)
D. A और B दोनों
Ans. D
व्याख्या: आगरा का किला और फतेहपुर सीकरी (मुगल काल का एक गाँव) दोनों को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थलों के रूप में शामिल किया गया है.
Play Here: डेली स्टेटिक GK और करंट इवेंट्स पर आधारित प्रश्नोत्तरी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation