भारत में 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं। इन सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की अपनी कहानी और संस्कृति है। इससे भी पुराना है इनका समृद्ध इतिहास, जो अपने आप में कई विरासत को सजोए हुए है। हमारे देश में हर शहर की अलग-अलग खासियत है। कुछ शहरों को उनके उत्पादों की वजह से पहचान मिली है, तो कुछ शहरों को उनके यहां के खान-पान ने पहचान दिलाई है।
पढ़ेंः भारत के किस शहर को कहा जाता है ‘Red City’, जानें
वहीं, कुछ शहरों को उनकी भूगोलिक स्थिति की वजह से भी पहचान मिली है। ऐसे में क्या आपको पता है कि भारत का एक शहर ऐसा भी है, जिसे हम ‘Sun City’ के नाम से भी जानते हैं। कौन-सा है यह शहर और भारत के किस राज्य में है स्थित, जानने के लिए यह पूरा लेख पढ़ें।
किस शहर को कहा जाता है ‘Sun City’
शहरों के अलग-अलग नाम और उनकी पहचान जानने की अपनी इस कड़ी में हम इस लेख के माध्यम से भारत की सन सिटी के बारे में जानेंगे। आपको बता दें कि राजस्थान राज्य के जोधपुर शहर को हम ‘Sun City’ के नाम से भी जानते हैं।
क्यों कहा जाता है ‘Sun City’
अब सवाल यह है कि आखिर जोधपुर शहर को ही क्यों ‘Sun City’ के नाम से जानते हैं। राजस्थान सरकार की वेबसाइट के मुताबिक, यह शहर राज्य की राजधानी जयपुर के पश्चिम में पड़ता है और रेगिस्तानी मिट्टी के लिए भी जाना जाता है। वहीं, पूर वर्ष यहां पर सूरज चमकता रहता है और मौसम साफ रहता है, ऐसे में इस शहर को ‘Sun City’ कहा गया है।
राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा शहर
जोधपुर शहर राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा शहर है। इस शहर की स्थापना 1459 में राठौर शासकों ने की थी। इसके बाद से यहां पर कई बदलाव हुए और आज हम अपने सामने एक समृद्ध इतिहास और विरासतों से भरे जोधपुर शहर को देखते हैं, जहां पर संस्कृति और आधुनिकता का मेल देखने को मिलता है।
नीले शहर के रूप में जाना जाता है शहर
आपको बता दें कि राजस्थान का यह शहर अपने रंग के लिए भी मशूहर है। एक तरफ हम इसे सूरज का शहर कहते हैं, जबकि दूसरी तरफ हम इसे नीले शहर के रूप में भी जानते हैं। दरअसल, यहां पर मेहरानगढ़ किले के आसपास बने घरों का रंग नीला है, जिससे इस शहर को ‘Blue City’ के नाम से भी जानते हैं।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation