भारत अपनी अनूठी परंपराओं, सरस-संस्कृति व भाषा और खान-पान की वजह से भी जाना जाता है। इसके साथ ही देश के अलग-अलग शहरों की अलग-अलग खासियत है। इस कड़ी में शहरों को उनको मूल नाम के अलावा उपनामों से भी जाना जाता है।
पढ़ेंः भारत के इन शहरों की रंगों से होती है पहचान, जानें
हमने पीछे कई लेखों में भारत के अलग-अलग शहरों को उनके रंगानुसर बताया है, जिसमें पिंक सिटी, ब्लू सिटी और व्हाइट सिटी शामिल है। इन सभी रंगों के अलावा भारत में एक शहर ऐसा भी है, जिसे ‘Black City’ यानि की काली नगरी के रूप में जाना जाता है। यह शहर अपने समृद्ध इतिहास और खान-पान के साथ-साथ अनूठी संस्कृति के लिए भी जाना जाता है। खास बात यह है कि अंग्रेजों ने जब भारत में अपना शासत स्थापित किया, तो इस शहर का विशेष महत्व रहा।
किस शहर को कहा जाता है ‘Black City’
भारत के अलग-अलग शहरों के बीच एक शहर ऐसा भी है, जिसे हम काली नगरी या ‘Black City’ के रूप में भी जानते हैं। ऐसे में इस नाम की वजह से भी कई विदेशी पर्यटक इस शहर की तरफ आकर्षित होते हैं। आपको बता दें कि भारत के पश्चिम बंगाल राज्य के कोलकाता शहर को ‘Black City’ के नाम से भी जाना जाता है।
पढ़ेंः भारत के किस शहर को कहा जाता है ‘Red City’, जानें
क्यों कहा जाता है ‘Black City’
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर कोलकाता शहर को ही ‘Black City’ क्यों कहा जाता है। आपको बता दें कि इस शहर को काला शहर कहने के पीछे दो कारण बताए जाते हैं। पहला कारण यह है कि यहां पर जब ब्रिटिश हुकूमत पूरी तरह से स्थापित हो गई थी, तो उन्होंने यहां पर एक बंदी गृह बनवाया था, जिसे ब्लैक होल नाम दिया गया था।
इस जगह पर लोगों को बंदी बनाकर रखा जाता था और उन्हें सजा दी जाती थी। वहीं, यदि दूसरे कारण की बात करें, तो इस नगर में बड़े पैमाने पर मां काली की पूजा की जाती है। ऐसे में इसे काली नगरी या फिर ब्लैक सिटी के रूप में भी जाना जाता है।
क्या-क्या है देखने लायक
यदि आप कोलकाता शहर घूमने की योजना बना रहे हैं, तो यहां पर आपको बहुत-सी चीजें देखने को मिलेंगी। यहां पर भारतीय संग्राहलय से लेकर बेलूर मठ, दक्षिणेश्वर मंदिर,कुमारतुली, सॉल्ट लेक सिटी, प्रिंसेप घाट, न्यू मार्केट, पार्क स्ट्रीट,विक्टोरिया मेमोरियल और मशहूर हावड़ा ब्रिज देखने को मिलेगा।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation