Top 10 Weekly Current Affairs in Hindi: 09 मार्च से 16 मार्च 2025

Mar 16, 2025, 12:39 IST

जागरण जोश आपके लिए पूरे सप्ताह के टॉप 10 करेंट अफेयर्स लेकर आया है. इस हफ्ते की मुख्य खबरों में NPS की नई गाइडलाइंस, ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपडेट, महंगाई भत्ता (DA) बढ़ोतरी, दृष्टिबाधित व्यक्तियों के लिए न्यायिक सेवा में अवसर और कई अन्य महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं. देश-दुनिया से जुड़ी ताजा अपडेट जरूर पढ़ें!

टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स
टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स

Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: इस हफ्ते की टॉप 10 करेंट अफेयर्स अपडेट में शामिल हैं – NPS की नई गाइडलाइंस, ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से जुड़ा बड़ा अपडेट, महंगाई भत्ते (DA) में संशोधन, दृष्टिबाधित व्यक्तियों के लिए न्यायिक सेवा में अवसर और देश और दुनिया की ताजा घटनाओं की अपडेट यहां पढ़ सकते है.

1. NPS पेंशन में देरी खत्म! CPAO ने लागू किए नए नियम, OPS से क्या अलग? समझें सबकुछ

केंद्र सरकार के केंद्रीय पेंशन लेखा कार्यालय (CPAO) ने नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) के तहत सेवानिवृत्त कर्मचारियों को समय पर पेंशन प्रदान करने के लिए 12 मार्च 2025 को नई गाइडलाइंस जारी की हैं. इन दिशानिर्देशों के तहत NPS पेंशन मामलों को पुराने पेंशन सिस्टम (OPS) की तरह ही प्रोसेस करने का निर्देश दिया गया है.

2. सर्वाधिक ICC ट्रॉफी जीतने वाली टीमें कौन-सी है? ये है Team India की रैंक

टीम इंडिया ने इतिहास रचते हुए दुबई में कीवी टीम को चार विकेट से हराकर ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टाइटल अपने नाम कर लिया है. ICC चैंपियंस ट्रॉफी भारत के लिए बेहद खास रही है. टीम इंडिया ने अब तक तीन बार (2002-साझा, 2013, 2025) इस प्रतिष्ठित खिताब को अपने नाम किया है. 2002 में श्रीलंका के साथ ट्रॉफी साझा करने के बाद, 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को हराकर खिताब जीता. साल 2025 में भी टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रोहित की कप्तानी में ट्रॉफी अपने नाम किया है. जहां कप्तान रोहित शर्मा को फाइनल मैच में MoM अवार्ड से सम्मानित किया गया.  

3. IPL Captains 2025 List: सभी टीमों के Captain और स्क्वाड की पूरी लिस्ट, जानिए कौन किस टीम को कर रहा Lead

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में कई टीमों के कप्तान बदल गए हैं, जिसमें कुछ अनुभवी तो कुछ नए चेहरे शामिल हैं. रुतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कमान संभालेंगे, शुभमन गिल गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान होंगे, और अजिंक्य रहाणे कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का नेतृत्व करेंगे. वहीं, ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) में शामिल हो गए हैं, जिससे दिल्ली कैपिटल्स (DC) के नए कप्तान को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. IPL 2025 के लिए सभी टीमों के कप्तानों की लिस्ट आप यहां देख सकते है.

4. DA बढ़ोतरी और एरियर को लेकर आई यह अपडेट, क्या सरकारी कर्मचारियों को लगेगा झटका?

DA Hike News: सरकारी कर्मचारियों को इस बार महंगाई भत्ते (DA) में उम्मीद से कम बढ़ोतरी मिल सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जनवरी 2025 से सिर्फ 2% की वृद्धि संभावित है, जो 7 साल में सबसे कम होगी. आमतौर पर यह बढ़ोतरी 3% या 4% होती थी. क्या यह कर्मचारियों के वेतन में बड़ा असर डालेगा? जानिए पूरी खबर. बता दें कि DA बढ़ोतरी को लेकर सरकार जल्द फैसला ले सकती है. यदि यह प्रस्ताव मंजूर होता है, तो नया डीए जनवरी 2025 से प्रभावी होगा, जिससे मार्च में वेतन वृद्धि के साथ दो महीने का एरियर भी मिलेगा.

5. Yogi कैबिनेट का स्टांप पेपर को लेकर बड़ा एक्शन, ऐसे स्टांप हुए बंद! जानें नया नियम

योगी सरकार ने 10 हजार से 25 हजार रुपये तक के फिजिकल स्टांप पेपर को बंद करने का बड़ा फैसला लिया है. अब इनके स्थान पर केवल ई-स्टांप का उपयोग होगा. सरकार का मानना है कि इससे पारदर्शिता बढ़ेगी और गड़बड़ियों पर रोक लगेगी. प्रदेश के कोषागारों में 5630.87 करोड़ रुपये मूल्य के स्टांप पेपर बचे हुए हैं, जिनकी बिक्री में गिरावट आ रही थी. जल्द ही इस संबंध में अधिसूचना जारी होगी.

6. Vantara Jamnagar: जनता ने लिए कब खुलेगा वंतारा? जानें टिकट प्राइज सहित सभी जरुरी डिटेल्स

वंतारा, गुजरात के रिलायंस जामनगर रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स में बनाया गया वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन प्रोजेक्ट है, जिसे अनंत अंबानी ने शुरू किया है. 3,000 एकड़ में फैला यह केंद्र "स्टार ऑफ द फॉरेस्ट" के रूप में जाना जाता है और विश्वभर में वन्यजीव बचाव और उनके संरक्षण के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूने वाला है. आइए, वंतारा से जुड़ी हर जरूरी जानकारी पर नजर डालते हैं.

7. Kedarnath Darshan हुआ आसान, गोविंदघाट-हेमकुंड साहिब रोपवे, हर दिन 11,000 श्रद्धालुओं की सुविधा, देखें प्लान

हाल ही में केंद्रीय कैबिनेट ने उत्तराखंड में दो प्रमुख रोपवे परियोजनाओं – सोनप्रयाग-केदारनाथ (12.9 किमी) और गोविंदघाट-हेमकुंड साहिब जी (12.4 किमी) – को स्वीकृति दी इन परियोजनाओं की अनुमानित लागत क्रमशः ₹4,081.28 करोड़ और ₹2,730.13 करोड़ है. इन रोपवे परियोजनाओं के निर्माण और संचालन के दौरान पर्यटन, आतिथ्य, परिवहन, भोजन एवं पेय पदार्थों जैसे क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर रोजगार उत्पन्न होने की संभावना है. 

8. अब Visually Impaired भी बन सकते है जज, Supreme Court ने ऐतिहासिक फैसले में जानें और क्या कहा?

सुप्रीम कोर्ट ने एक ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए दृष्टिबाधित व्यक्तियों को न्यायिक सेवा में शामिल होने की अनुमति दी. अदालत ने मध्य प्रदेश न्यायिक सेवा नियम (6A) को रद्द करते हुए कहा कि किसी भी उम्मीदवार को उसकी दिव्यांगता (Disabilities) के आधार पर अवसर से वंचित नहीं किया जा सकता. यह फैसला समानता और समावेशन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. न्यायमूर्ति जे.बी. पारदीवाला और न्यायमूर्ति आर. महादेवन की पीठ ने कई याचिकाओं पर फैसला सुनाया, जिनमें कुछ राज्यों की न्यायिक सेवाओं में ऐसे उम्मीदवारों को आरक्षण न देने से जुड़े एक स्वतः संज्ञान मामले पर भी सुनवाई शामिल थी.

9. चैंपियन ट्रॉफी की जीत के बाद ICC ने शुभमन गिल को दिया यह विशेष अवार्ड

भारत की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीत के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ (फरवरी 2025) चुना गया। गिल ने 5 वनडे में 406 रन बनाए. महिला वर्ग में ऑस्ट्रेलिया की अलाना किंग को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए यह सम्मान मिला.

10. अब अगला ICC टूर्नामेंट कौन-सा है? कब और कहां किया जायेगा आयोजित, देखें 2031 तक का शेड्यूल

आईसीसी (अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) ने 2025 से 2031 तक के टूर्नामेंट्स का रोमांचक शेड्यूल जारी किया है, जो क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहतरीन क्रिकेट एक्शन लेकर आएगा. साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी हुई और इसका आयोजन पाकिस्तान की मेजबानी में किया जा रहा है, जिसका फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जायेगा. यहां आप ICC के सभी बड़े टूर्नामेंट्स के फॉर्मेट को भी विस्तार से चेक कर सकते है. बता दें कि साल 2027 और 2031 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में 14 टीमें हिस्सा लेंगी, जबकि 2026, 2028 और 2030 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें खेलेंगी.

Bagesh Yadav
Bagesh Yadav

Senior Executive

Bagesh Yadav is an experienced content professional with over 5 years of expertise covering education, national and international affairs, and general news. He has contributed to leading platforms like Ajayvision Education and Only IAS. Bagesh specializes in crafting impactful content, including current news articles, trending stories, sports updates, world affairs, and engaging infographics. Committed to quality and audience engagement, he consistently delivers content that informs, inspires, and drives results. He's currently working as a Senior Content Writer for the Current Affairs sections of Jagranjosh.com. He can be reached at bagesh.yadav@jagrannewmedia.com Languages: Hindi, English Area of Expertise: National, International, and general news beats, Sports writing, Current affairs Honors & Awards: NA Certification: Certified in Web Content Writing, Advanced Google Analytics, IFCN Fact Check, and Professional Writing, with specialized training in Fact Checking and Social Media Management.
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News