Aadhar Card New Rule आधार कार्ड को लेकर आया नया नियम, अब से जरूरी होंगे ये दस्तावेज

Jul 10, 2025, 15:43 IST

आधार कार्ड आज हर नागरिक का पहचान है। आज के समय में पासपोर्ट बनवाने से लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने तक हर चीज में आधार कार्ड का होना बेहद ही जरूरी है। हालांकि, आधार कार्ड को लेकर कुछ बदलाव किए गए हैं। अगर आप आधार कार्ड बनवाने का सोच रहे हैं, तो इस खबर को ध्यान से पढ़े। आधार कार्ड को लेकर कुछ जरूर बदलाव किए गए हैं। अब कार्ड बनवाने के लिए आपके पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स का होना बेहद ही जरूरी है। आइए आधार से जुड़े बड़े बदलावों पर एक बार नजर डालते हैं-

Aadhar Card New Rules
Aadhar Card New Rules

क्या आप आधार कार्ड बनवाने या उसमें कुछ बदलाव करने का सोच रहे है? तो ये खबर आपके लिए हैं। आधार कार्ड से जुड़ी हर छोटी बड़ी प्रक्रिया अब पहले से थोड़ी अलग हो गई है। भारत सरकार ने यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी (UIDAI) ने 2024-26 से जुड़े नियमों में संशोधन किया है और नई दस्तावेज सूची जारी कर दी है। 

अगर आप इन नियमों से अनजान है, तो आधार अपडेट कराने में मुश्किल हो सकती है। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि आधार को लेकर क्या नए बदलाव किए गए हैं और किन दस्तावेजों का होना जरूरी है। 

aadhar card update

UIDAI ने यह साफ कर दिया है कि अगर किसी व्यक्ति के नाम पर 2 या 3 आधार नंबर जारी कर दिए गए हैं, तो ऐसी परिस्थिति में केवल पहला आधार नंबर ही मान्य किया जाएगा और बाकी सभी नंबरों को रद्द घोषित किया जाएगा। ऐसे में अगर आपने दो बार आधार बनवाया है, तो जांच कर ले और केवल एक ही आधार को मान्य रखें।

इसके साथ ही अगर आप आधार कार्ड बनवा रहे हैं, तो चार ऐसे जरूरी दस्तावेज हैं, जिनकी आपको जरूरत पड़ेगी। 

पहचान प्रमाण 

identification card

पहचान कार्ड के लिए पासपोर्ट, पैन कार्ड, इ-पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, सरकारी विभाग द्वारा जारी फोटो आईडी, नरेगा जॉब कार्ड, पेंशन कार्ड,  CGHS और ECHS कार्ड और ट्रांसजेंडर आईडी कार्ड मान्य है। इन कार्ड को दिखा कर आप अपना आधार अपडेट या नया कार्ड बनवा सकते हैं। 

पता प्रमाण पत्र

address proof

पता प्रमाण के लिए आपके पास बिजली, पानी, गैस या लैंडलाइन का बिल जो तीन महीने से कम पुराना हो, बैंक पासबुक या स्टेटमेंट, राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्टर्ड रेंट एग्रीमेंट, पेंशन से जुड़े दस्तावेज, राज्य या केंद्र सरकार द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए। 

जन्म प्रमाण पत्र

Birth Certificateजन्म प्रमाण पत्र के लिए आप स्कूल की मार्कशीट, पासपोर्ट, जन्म तिथि युक्त पेंशन दस्तावेज और सरकारी जन्म प्रमाण पत्र दिखा सकते हैं। 

संबंध प्रमाण

इसके साथ ही आपको रिश्ते का प्रमाण भी दिखाना होगा। कुछ मामलों में परिवार से अभिभावक से संबंध दिखाने के लिए दस्तावेज मांगे जा सकते हैं। 

किन लोगों पर लागू होंगे ये नियम

अब बहुत सारे लोगों के मन में यह सवाल आ रहा होगा कि ये नियम किन लोगों पर लागू किए जाएंगे। बता दें कि ये नियम भारत के नागरिक, भारत से बाहर रहने वाले NRI, 5 साल से ज्यादा उम्र के बच्चे, लंबे समय से वीजा पर भारत में रहने वाले विदेश नागरिक और ओसीआई कार्ड धारक और अन्य विदेशी नागरिक, जिन्हें भारत में निवास की अनुमति मिली है। इन सभी पर ये नियम लागू होंगे। वहीं ओसीआई कार्ड धारक और अन्य विदेशी नागरिकों को अपने पासपोर्ट, वीजा, नागरिकता प्रमाण पत्र और एफआईआर द्वारा जारी निवास अनुमति प्रस्तुत करनी होगी। 

क्यों जरूरी है आधार कार्ड?

आधार कार्ड हर भारतीय की पहचान है। यह दर्शाता है कि आप भारत के नागरिक है। आज के समय में आधार कार्ड बैंकिंग, पासपोर्ट आवेदन, सरकारी योजनाओं, स्कूल एडमिशन, मोबाइल लिंकिंग जैसे सभी महत्वपूर्ण कार्यों में इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए हर नागरिक के पास अप्डेटेड आधार कार्ड होना बेहद ही जरूरी है।





Mahima Sharan
Mahima Sharan

Sub Editor

Mahima Sharan, working as a sub-editor at Jagran Josh, has graduated with a Bachelor of Journalism and Mass Communication (BJMC). She has more than 3 years of experience working in electronic and digital media. She writes on education, current affairs, and general knowledge. She has previously worked with 'Haribhoomi' and 'Network 10' as a content writer. She can be reached at mahima.sharan@jagrannewmedia.com.

... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News