उत्तर प्रदेश में 13 नवंबर को होने वाले उपचुनावों के लिए प्रदेश की मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (SP) ने सात विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. हालांकि, मिल्कीपुर सुरक्षित सीट पर बीजेपी और एसपी के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबले को फिलहाल इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि इलाहाबाद उच्च न्यायालय में लंबित एक चुनावी याचिका के कारण इस सीट पर इलेक्शन कराये जाने की घोषणा नहीं की गयी है.
इन चुनावों में सत्तारूढ़ बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच मुख्य मुकाबला देखने को मिलेगा. वहीं अन्य दल भी लड़ाई को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश कर सकते है. इस चुनाव में समाजवादी पार्टी द्वारा तय किए गए जातिगत समीकरणों का भी असर देखने को मिल सकता है.
यह भी देखें:
Haryana Cabinet Ministers List 2024: सैनी कैबिनेट में किसे मिला कौन-सा मंत्रालय? देखें यहां
IRCTC ने ट्रेन टिकट बुकिंग के कौन-कौन से नियम बदले, और कब से होंगे लागू? जानें
सात सीटों पर घोषित किये उम्मीदवार:
समाजवादी पार्टी ने अपने टिकट वितरण में पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) यानी पिछड़ी जातियों, दलितों और अल्पसंख्यकों पर ध्यान केंद्रित किया है. SP ने जिन सात उम्मीदवारों का ऐलान किया है, वे सभी इन्हीं सामाजिक वर्गों से आते हैं.
करहल सीट से कौन उम्मीदवार:
पार्टी सुप्रीमों अखिलेश यादव ने करहल सीट से अपने चचेरे भाई तेज प्रताप सिंह यादव को उम्मीदवार बनाया है. वहीं कैथरी सीट से अंबेडकर नगर के सांसद लालजी वर्मा की पत्नी शोभावती वर्मा को टिकट मिला है. सिसामऊ सीट से नसीम सोलंकी और मझवां से ज्योति बिंद को उम्मीदवार घोषित किया गया है.
किस सीट से किसे मिला टिकट:
यह रही समाजवादी पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवारों की सूची, बाकी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के बाद पूरी सूची उपलब्ध करा दी जाएगी.
क्रम संख्या | उम्मीदवार का नाम | विधानसभा सीट |
1 | तेज प्रताप सिंह यादव | करहल |
2 | शोभावती वर्मा | कैथरी |
3 | नसीम सोलंकी | सिसामऊ |
4 | अजीत प्रसाद | मिल्कीपुर (अयोध्या) |
5 | मुस्तफा सिद्दीकी | फुलपुर |
6 | ज्योति बिंद | मझवां |
7 | सुम्बुल राणा | मीरापुर |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation