Budget 2023: भारत में बजट बनाने में किस तरह की गोपनीयता बरती जाती है ?

Feb 1, 2023, 11:26 IST

केंद्र सरकार की ओर  से वित्तीय वर्ष 2023-24 का आम बजट पेश हो  गया है, जिसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  ने पेश किया है। बजट बनाना एक लंबी प्रक्रिया है, जिसमें काफी गोपनीयता बरती जाती है। इस लेख के माध्यम से हम आपको बजट बनाने में बरती जाने वाली गोपनीयता, बनाने की प्रक्रिया और एक खास रस्म के बारे में बताने जा रहे हैं।    

Budget in India
Budget in India

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय वर्ष 2023-24 का आम बजट पेश कर दिया है । बजट बनाना एक लंबी प्रक्रिया होती है, जिसमें काफी कर्मचारी कई दिनों तक अपने घरों से दूर व बिना इंटरनेट के इस प्रक्रिया में शामिल होते हैं। क्योंकि, बजट बनाने में गोपनीयता का पालन किया जाता है। इस लेख के माध्यम से हम बजट बनाने के दौरान अपनाई जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था, प्रक्रिया और इसकी गोपनीयता के बारे में जानेंगे।  

 

भारत में बजट बनाने की प्रक्रिया बहुत ही गुप्त तरीके से पूरी की जाती है | यहां पर बजट बनने के एक महीने पहले से ही वित्त मंत्रालय को मीडिया की पहुंच से दूर कर दिया जाता है ताकि बजट से संबंधित कोई भी सूचना बजट के पेश होने से पहले ही देशी या विदेशी उद्योग घरानों, विदेशी निवेशकों, शेयर दलालों के हाथों में ना आ जाये; क्योंकि यदि ऐसा हुआ, तो इससे देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंच सकता है।

आइये अब हम बजट बनाते समय अपनाई जाने वाली पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बारे में  जानते हैं ।

बजट के बनाने की प्रक्रिया से लेकर बजट पेश करने तक किस तरह की सुरक्षा व्यवस्था रखी जाती है?

हलवा समारोह (Halwa Ceremony)

 

 

बजट से संबंधित दस्तावेजों की छपाई की प्रक्रिया शुरू होने से ठीक पहले नॉर्थ ब्लॉक में एक भव्य 'हलवा समारोह' का आयोजन किया जाता है। इस समारोह में वित्तमंत्री द्वारा बजट से संबंधित सभी मंत्रियों और अधिकारियों के बीच हलवा वितरित किया जाता है। इस समारोह के बाद बजट की तैयारियों से संबंधित सभी सरकारी अधिकारियों को मोबाइल या इंटरनेट के बिना एक अज्ञात कमरे में बंद कर दिया जाता है। ये अधिकारीगण उस कमरे से बाहर तब-तक नहीं आते हैं, जब तक कि वित्तमंत्री बजट प्रस्तुति के लिए तैयार नही हो जाते हैं|

 

भारत में एक कंपनी शुरू करने की प्रक्रिया: समय और लागत का विश्लेषण

 

बजट बनाने की प्रक्रिया में कितने लोग शामिल होते हैं ?

बजट बनाने की पूरी प्रक्रिया को बेहद ही गुप्त तरीके से अंजाम दिया जाता है | बजट को बनाने में कौन-कौन से लोग शामिल हैं, उनके नामों को भी उजागर नही किया जाता है| बजट तैयार करने के लिए लगभग 100 लोगों की टीम को पूरी तरह से जांच-पड़ताल के बाद वित्त मंत्रालय के नॉर्थ ब्लॉक में ही एक गुप्त जगह पर रखा जाता है।

 

किस तरह की सुरक्षा व्यवस्था होती है?

आम बजट तैयार करते समय अधिकारियों/कर्मचारियों को 7 दिन तक एक गुप्त  जगह भेज दिया जाता है। इस दौरान बजट बनाने वाले लोगों को मोबाइल रखने और घर पर फोन से बात करने तक की इजाजत नहीं होती है, इंटरनेट कनेक्शन भी हटा दिया जाता है। प्रिंटिंग रूम में सिर्फ एक फोन होता है। इस पर सिर्फ कॉल आने (incoming call facility) की सुविधा होती है, काल करने की (outgoing facility) सुविधा नही होती है। लेकिन, यदि कोई अधिकारी/कर्मचारी अपने घर (अत्यधिक जरूरी स्थिति में) इत्यादि जगह पर बात करना चाहता है, तो उसकी बात को सुनने के लिए इंटेलिजेंस विभाग का एक आदमी वहां हमेशा मौजूद रहता है।

 

यदि किसी कर्मचारी की तबीयत ख़राब हो जाती है, तो उसके इलाज के लिए डॉक्टरों की एक टीम हमेशा वहां मौजूद रहती है| अगर इमरजेंसी में कोई प्रिंटिंग कर्मचारी गुप्त कमरे से बाहर निकलता है, तो उसके साथ इंटेलिजेंस विभाग का एक आदमी और दिल्ली पुलिस का एक आदमी हमेशा साथ रहता है। इतना ही नही वित्त मंत्रालय के प्रिंटिंग प्रेस में काम करने वालों को जो खाना दिया जाता है, उसकी भी जांच की जाती है, ताकि पता लगाया जा सके कि खाने में जहर तो नहीं मिलाया गया है।

भारत में बजट पेश करने की प्रक्रिया क्या है?

 

बजट को गोपनीय रखने की प्राथमिकता

इंटेलिजेंस ब्यूरो के लोग वित्त मंत्रालय की पूरी तरह से सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं। बजट से संबंधित प्रमुख लोगों का फोन भी टेप किया जाता है। वित्त मंत्रालय में आने-जाने वाले लोगों पर सीसीटीवी के जरिए कड़ी निगरानी की जाती है। सभी कर्मचारी सीसीटीवी कैमरे की रेंज में रहते हैं |

 

बजट को प्रिंट करने का कागज वित्त मंत्रालय के प्रिंटिंग प्रेस तक पहुंचने तक का काम इंटेलिजेंस विभाग अधिकारियों की देख-रेख में होता है | उसके बाद प्रिंटिंग, पैकेजिंग और इसके संसद पहुंचने तक सुरक्षा व्यवस्था पूरी मुस्तैदी के साथ पूरी की जाती है।

 

बजट का पेश होना

सामान्‍य तौर पर बजट 11 बजे पेश होता है। बजट पेश करने से पहले वित्‍त मंत्री भारत के राष्ट्रपति और केंद्रीय मंत्रिमंडल के सामने संक्षिप्‍त बजट पेश करते हैं। इसके बाद बजट को संसद पटल पर रखा जाता है। वित्तमंत्री, बजट के प्रमुख बिंदुओं को पूरी संसद और देश के सामने प्रस्तुत करते हैं, इसे ही बजट का पेश करना कहा जाता है | इसी समय पर गुप्त स्थान पर बंद अधिकारियों को घर जाने की अनुमति दे दी जाती है |

Hemant Singh is an academic writer with 7+ years of experience in research, teaching and content creation for competitive exams. He is a postgraduate in International
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News