पोलिश राष्ट्रपति की विमान हादसे में मौत
10 अप्रैल, 2010 को पोलैंड के राष्ट्रपति लेक कांजिस्की की 130 लोगों के समेत विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई। यह दुर्घटना उस समय हुई जब रूस में बना तुपोलोव 154-एम विमान कोहरे में उतरने की तैयारी कर रहा था। लेक के साथ मरने वालों में पोलैंड के उपविदेश मंत्री, उपरक्षा मंत्री, संसद के उपाध्यक्ष, केेंद्रीय बैंक के प्रमुख, थल सेनाध्यक्ष, नौसेनाध्यक्ष, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार व देश की ओलम्पिक कमेटी के प्रमुख भी शामिल थे। संवैधानिक प्रावधानों के तहत इस दुर्घटना के बाद निचले सदन के स्पीकर ब्रोनिस्ला कोमोरोव्स्की ने कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभाला।
कोमोरोस्सकी नए राष्ट्रपति निर्वाचित
देश में जुलाई 2010 में राष्ट्रपति पद के लिए सम्पन्न चुनाव में कार्यवाहक राष्ट्रपति ब्रोनिस्लॉ कोमोरोव्सकी राष्ट्रपति निर्वाचित हुए। इस चुनाव का पहला दौर जून 2010 में सम्पन्न हुआ था, जिसमें निर्वाचन के लिए आवश्यक 50 प्रतिशत मत किसी भी प्रत्याशी को प्राप्त नहीं हुए थे, जिसके चलते दूसरे दौर का मतदान 4 जुलाई को कराया गया। इस दौर में सीधा मुकाबला कोमोरोव्स्की व काजिंस्की के बीच हुआ। इसमें कोमोरोव्स्की को 53 प्रतिशत व काजिंस्की को 47 प्रतिशत मत मिले।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation