संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा (प्रा.) परीक्षा 2013 एवं भारतीय वन सेवा परीक्षा-2013 के लिए विज्ञापन 5 मार्च 2013 को जारी कर दिया है. दोनों परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र भेजने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल 2013 है. सिविल सेवा (प्रा.) परीक्षा 2013 एवं भारतीय वन सेवा परीक्षा-2013 दोनों के लिए एक ही आवेदनपत्र भेजे जानें हैं. पहली बार भारतीय वन सेवा के लिए प्रा. परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. दोनों सेवाओं के लिए एक ही प्रा. परीक्षा होगी, जिसका आयोजन 26 मई 2013 (रविवार) को निर्धारित केंद्रों पर किया जाएगा. मुख्य परीक्षा में संशोधन हेतु संघ लोक सेवा आयोग ने 26 मार्च 2013 को एक शुद्धिपत्र प्रकाशित किया.
वर्ष 2013 कि सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में परिवर्तन किया गया है. इसबार मुख्य परीक्षा में दो वैकल्पिक विषयों के स्थान पर एक ही वैकल्पिक विषय होगा. अभ्यर्थी इसकी विस्तृत जानकारी निम्नलिखित लिंक के माध्यम से प्राप्त करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation