आप चाहे स्कूल में पढ़ाई कर रहे हो या फिर किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहें हो, लगभग सभी टीचर्स एनसीईआरटी किताबों से पढ़ने की सिफारिश करते हैं l पर क्या आप जानते हैं कि एनसीईआरटी किताबों में ऐसी क्या ख़ास बात होती है कि लगभग सभी विशेषज्ञ एनसीईआरटी किताबें पढ़ने की सलाह देते हैं?
कुछ विद्यार्थी एनसीईआरटी किताबें को कठिन मानते और अक्सर यह कहते मिल जाते है कि उन्हें इन किताबों से कुछ समझ नहीं आता l
इस आर्टिकल में आज हम यह जानेंगे की और किताबों के साथ एनसीईआरटी किताबों से पढ़ने के क्या फायदे होते है और अंत में यह भी समझेंगे की अगर एनसीईआरटी किताबें और किताबों से क्यों बेहतर है l
1: एनसीईआरटी किताबें आपको जटिल विषयों के बारे में आपको गहराई से समझ देती हैं
एनसीईआरटी पुस्तकें सिर्फ परिभाषाएं और सूत्रों को रटने पर ज़ोर नहीं देती बल्कि यह विषय की गहरी समझ देती हैं l उदाहरण के लिए, अगर आपने कक्षा 10 तक की एनसीईआरटी पुस्तकें (विज्ञान) अगर पढ़ी होंगी तो अपने देखा होगा की इन पुस्तकॉ में पहले समस्या पर दो लोग (पहेली और बूझो) विचार-विमर्श करते है इसके बाद समस्या का समाधान विज्ञान द्वारा बताया जाता है l
अगर सीधे-सीधे अगर आप परिभाषाएं और सूत्रों को खोज कर उन्हें रटने की कोशिश करेंगे तो आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा और हो सकता है आपको कुछ समझ न आए l हालांकि हर चैप्टर के अंत में सारांश दिया होता जिसे जल्दबाजी में पढ़ा जाया जा सकता है l
अगर आप चाहते हैं की बोर्ड एग्जाम या फिर किसी प्रतियोगी परीक्षा में हर सवाल करना चाहते तो आपको आराम से पूरे चैप्टर की हर एक लाइन को बहुत ध्यान से पढ़ना होगा l
10 फ़िल्में जिन्हें सभी स्कूल स्टूडेंट्स को ज़रूर देखनी चाहिए
पेपर ऑब्जेक्टिव हो या सब्जेक्टिव: इन गलतियों की वजह से सब कुछ आते हुए भी नहीं आ पाते अच्छे मार्क्स
2: एनसीईआरटी किताबों के अध्यायों के अंत में दिए गए घुमावदार सवाल विषय की गहरी समझ पैदा करते हैं
एनसीईआरटी किताबों के अध्यायों के अंत में दिए गए घुमावदार सवाल विषय की गहरी समझ पैदा करते हैं l एनसीईआरटी में हर लेवल के सवाल दिए गए होते हैं, कुछ सवालों को हल करने के लिए तो टॉपिक की बहुत गहरी समझ चाहिए होती है l
इन सवालों को हल करने की कोशिश करिये इसके बाद फिर से अध्याय को पढ़िये, इससे आपको विषय की गहरी समझ पैदा होगी l
कैसे करें किसी भी एग्जाम की तैयारी: जब बचा हो एक महीना या एक हफ्ता या फिर एक दिन
3: एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तकों में दिए गए कॉन्सेप्ट्स सटीक और स्पष्ट हैं
प्राइवेट पब्लिशर्स अक्सर बहुत जल्दबाज़ी में पुस्तकें बनाते हैं और इस चक्कर में कई बार किताब की प्रूफ रीडिंग ठीक से नहीं हो पाती जिसकी वजह से प्राइवेट पब्लिशर्स की किताबों में गलतियों की संभावना बहुत अधिक रहती है l
वहीँ दूसरी तरफ एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तकें अनुभवीं टीचर्स द्वारा लिखी गई और कई बार प्रूफ रीड भी हुई हैं इसलिए एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तकों में दिए गए कॉन्सेप्ट्स सटीक और स्पष्ट हैं l इसमें गलतियां न के बराबर हैं l
इन पाँच तरीकों से बना सकते गणित को एक सरल और रोचक विषय, परीक्षा में आएंगे पूरे नंबर
4: प्रतियोगी परीक्षा में एनसीईआरटी किताबों से सीधे सवाल पूछे जाते हैं
कई बार प्रतियोगी परीक्षा (जैसे NEET, JEE Main इत्यादि) में एनसीईआरटी किताबों (NCERT Textbook or NCERT Exemplar) से सीधे सवाल पूछे गए हैं इसलिए इन किताबों का महत्त्व और ज़्यादा बढ़ जाता है l
लगभग सभी अनुभवी टीचर्स विद्यार्थियों को एनसीईआरटी किताबें पढ़ने की सलाह देते हैं l जीतनी महत्वपूर्ण इन किताबों की थ्योरी है उतनी ही महत्वपूर्ण इन किताबों की एक्सरसाइज भी है l इसलिए अगर आप किसी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो एनसीईआरटी किताबों से ज़रूर पढ़िए l
इंटरव्यू में अक्सर पूछे जाते हैं ये 7 सवाल, सही ज़वाब देने पर 99% तक बढ़ जातें है जॉब मिलने के चांस
5: ज़्यादातर बोर्ड और प्रतियोगी परीक्षा का पाठ्यक्रम एनसीईआरटी किताबों में दिया गया है
भारत में जितने भी एजुकेशन बोर्ड हैं और जो सिलेबस वो विभिन्न कक्षाओं के लिए निर्धारित करते हैं, लगभग 90% के ऊपर सिलेबस आपको एनसीईआरटी किताबों में मिल जाएगा l 10+2 के लेवल पर होने वाली कई प्रतियोगी परीक्षाओं का सिलेबस भी आपको एनसीईआरटी किताबों में आसानी से मिल जाएगा l वहीँ दूसरी तरफ प्राइवेट पब्लिशर्स की किताबें बहुत ही एग्जाम स्पेसिफिक और एजुकेशन बोर्ड स्पेसिफिक होती है l इसलिए एनसीईआरटी किताबों अन्य किताबों की तुलना में बहुत महत्वपूर्ण होती हैं l
6: एनसीईआरटी में दिए गए तथ्य एग्जामिनेशन बोर्डों द्वारा मान्य होते हैं
एनसीईआरटी (नेशनल काउन्सिल ऑफ एड्युकेशनल रिसर्च एण्ड ट्रेनिंग) एक सरकारी संस्था है भारत सरकार द्वारा स्थापित है l भारत में स्कूलों की शिक्षा पद्धति में बदलाव और विकास को लागू करना, राज्य सरकारों और अन्य शैक्षणिक संगठनों को स्कूली शिक्षा संबंधी सलाह मशवरा देना तथा अपने कार्य हेतु प्रकाशन सामग्री और अन्य वस्तुओं के प्रचार की दिशा में कार्य करना, ये सब इसकी मुख्य जिम्मेदारियां हैं l एनसीईआरटी किताबों में दिए गए तथ्य लगभग ज़्यादातर एग्जामिनेशन बोर्डों द्वारा मान्य होते हैं l
7: CBSE जैसे बोर्ड खुद एनसीईआरटी पुस्तकों पढ़ने की सिफारिश करता है
CBSE जैसे बड़े एजुकेशन बोर्ड जिनसे जुड़े स्कूल भारत से लेकर विदेशों तक हैं, हमेशा एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तकॉ की सिफारिश करती है l CBSE का पूरा सिलेबस आपको एनसीईआरटी पुस्तकों में मिल जायेगा l
इसके आलावा 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम में ज़्यादातर सवाल एनसीईआरटी पुस्तकों में दी गई अवधारणाओं से जुड़े होते हैं l ज़्यादातर लोगो का मानना है कि एनसीईआरटी पुस्तकें पढ़ाई की मजबूत नींव रखती हैं l
8: एनसीईआरटी किताबें कई भाषा में प्रकाशित की जाती हैं
एनसीईआरटी किताबें विभिन्न भाषाओं में प्रकाशित होती है जिससे इन्हे कोई भी आसानी से पढ़ और समझ सकता है l उदहारण के लिए अगर कोई हिंदी भाषी व्यक्ति भारत का इतिहास पढ़ना चाहता है और वह अंग्रेजी भाषा ठीक से नहीं समझ सकता तो वह हिंदी एनसीईआरटी किताबों के माध्यम से भारतीय इतिहास को आसानी से पढ़ और समझ सकता है l इसी तरह अन्य उर्दू भाषा बोलने वाला व्यक्ति भी इन किताबों को उर्दू भाषा में आसानी से पढ़ और समझ सकता है l
9: एनसीईआरटी किताबें परीक्षा की तैयारी में बहुत समय बचाती हैं
अगर एनसीईआरटी किताबें को बहुत ध्यान से पढ़ा जाए तो विषय बहुत जल्दी और आसानी से तैयार हो जातें हैं l बहुत ध्यान से पढ़े जाने वाले अध्याय बहुत लम्बे समय तक याद भी रहते हैं l इस तरह एनसीईआरटी किताबें किसी भी परीक्षा की तैयारी में बहुत समय बचातीं हैं l
10: एनसीईआरटी पुस्तकें और पुराने वर्षों के प्रश्नपत्रों से पढ़ा जाए तो बहुत जल्दी विषय तैयार किया जा सकता है
अगर किसी छात्र को कम समय में किसी एग्जाम की तैयारी करनी है तो एनसीईआरटी पुस्तकें पढ़ कर और पुराने वर्षों के प्रश्नपत्र लगाकर वह छात्र अपने एग्जाम की तैयारी का लेवल काफी बेहतर कर सकता है l
बोर्ड की तैयारी करने वाला कोई भी छात्र अगर एनसीईआरटी पुस्तकों से पढ़ाई कर 5 से 10 साल तक के पुराने पेपर्स सॉल्व करे तो बोर्ड एग्जाम में वह बहुत अच्छा स्कोर कर सकता है l
सारांश:
ऊपर दी गई बातों से आप समझ गए होंगे कि एनसीईआरटी पुस्तकें अनुभवी शिक्षकों द्वारा लिखी गई है जिसकी कई बार प्रूफ़रीडिंग हुई है जिसकी वजह से आप इन पुस्तकों पर किसी भी एग्जाम की तैयारी के लिए पूरी तरह से निर्भर रह सकते हैं l हालाँकि अगर आपको लगता है कि एनसीईआरटी पुस्तकों में सवाल काम है और आपको प्रैक्टिस के लिए और नए सवाल चाहिए तो आप मार्केट में उपलब्ध किसी अच्छे पब्लिशर की किताबें अपनी सुविधा अनुसार ले सकते हैं l
अगर नहीं लग रहा है पढ़ाई में मन तो ज़रूर जानें पढ़ाई करने के ये पांच मॉडर्न तरीक़े
Comments
All Comments (0)
Join the conversation