क्या आप अन्य विषयों से ब्रेक लेने के लिए मैथ्स सॉल्व करते हैं? क्या आप कहीं जाते हैं तो नंबर्स, पैटर्न्स और फ़ॉर्मूला आदि देखते हैं? क्या आपके फ्रेंड्स मैथमेटिकल कैलकुलेशन्स में फंस जाने पर हमेशा आपसे मदद मांगते हैं? अगर हां!..... तो आप मैथ्स के जादूगर/ विज़ार्ड हैं. अधिकांश मैथ्स के जादूगरों की तरह ही आपको भी अपनी 10 वीं क्लास पास करने के बाद केवल साइंस स्ट्रीम का अध्ययन करने की सलाह दी गई होगी और यह भी कहा गया होगा कि ट्रेडिशनल इंजीनियरिंग फ़ील्ड्स में आपका उज्ज्वल भविष्य है. हालांकि, आपको यह नहीं बताया गया कि आपकी तरह के मैथ्स गीक्स के लिए इंजीनियरिंग से कहीं ज्यादा करियर ऑप्शन्स मौजूद हैं. इनमें से कुछ ऑप्शन्स साइंस विषय के तहत आते हैं तो कुछ कॉमर्स विषय के तहत तथा अन्य कई ऑप्शन्स आर्ट्स की फ़ील्ड्स के तहत अध्ययन करके प्राप्त किये जा सकते हैं. इन सभी करियर्स का फोकस केवल मैथमेटिकल, एनालिटिकल और प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स पर होता है. यहां आपकी सहूलियत के लिए 15 ऐसे ही करियर ऑप्शन्स की एक लिस्ट पेश है, जिन करियर ऑप्शन्स के बारे में आपने पहले शायद ही कुछ सुना होगा. - एक्चुरियल साइंटिस्ट: यह मुश्किल करियर ऑप्शन्स में से एक है. एक एक्चुरियल साइंटिस्ट के तौर पर, आप को जोखिमों को एनालाइज और प्रिडिक्ट करना होगा. इस यह मतलब है कि आपको भावी जोखिमों को प्रिडिक्ट करने के लिए फाइनेंशल डाटा, स्टेटिस्टिक्स, इकोनॉमिक पॉलिसीज का इस्तेमाल करना होगा और पूरे विश्व में होने वाले घटनाक्रम का मूल्यांकन करना होगा. आपको आमतौर पर इंश्योरेंस कंपनीज, सरकार और बड़े संगठनों के साथ काम करना होगा. आप आमतौर पर इंटरेस्ट रेट, बोनसेज और डिविडेंड्स का निर्धारण करेंगे जो ये कंपनियां अपने कस्टमर्स को ऑफर करती हैं.
- कॉस्ट एस्टीमेटर : आपकी कंपनी कोई प्रोडक्ट लॉन्च करना चाहती है जैसेकि, एक अम्ब्रेला. कॉस्ट एस्टीमेटर्स अन्य अम्ब्रेला मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों से डाटा कलेक्ट करेंगे. इन पेशेवरों का काम आपकी कंपनी की इच्छा के अनुसार अम्ब्रेला बनवाना है और आपके अम्ब्रेला तथा अन्य कंपनियों के अम्ब्रेलाज में अंतर कायम करना है ताकि आपके अम्ब्रेला को लोग ज्यादा पसंद करें. वे सारे डाटा को एनालाइज करेंगे और आपके अम्ब्रेला को बनाने के लिए लगने वाले समय, धन, रॉ मेटीरियल्स तथा लेबर का अनुमान लगायेंगे. यह फैक्ट हरेक उस कंपनी पर लागू होता है जो कोई प्रोडक्ट बनाती है, कोई भवन निर्मित करती है या फिर कोई सर्विस प्रदान करती है. इसलिये, अधिकांश कंपनियों का काम कॉस्ट एस्टीमेटर्स के बिना नहीं चलता है. यही कारण है कि कॉस्ट एस्टीमेटर का करियर ऑप्शन काफी रोचक है.
- इकोनॉमिस्ट: एक इकोनॉमिस्ट के तौर पर, आप प्रोडक्ट्स और सर्विसेज के प्रोडक्शन तथा डिस्ट्रीब्यूशन को एनालाइज करेंगे. आखिर इस बात का क्या मतलब है? आप सरकार के साथ काम कर सकते हैं और इस बात का अध्ययन कर सकते हैं कि पूरे विश्व में इकनोमिक पॉलिसीज, इम्पोर्ट और एक्सपोर्ट ट्रेंड्स कैसे देश की इकॉनमी को प्रभावित कर सकते हैं. आप देश की इकॉनमी को विकसित करने, धन के समान वितरण और इन्फ्लेशन रेट्स को रोकने के लिए नीतियां बनायेंगे. आप कंपनियों के साथ मिलकर भी काम कर सकते हैं ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि सरकार और अन्य प्रतियोगी कंपनियां कैसे संबद्ध कंपनी को प्रभावित कर सकती हैं?
- फिजिसिस्ट: अगर आपको मैथ्स और फिजिक्स, दोनों ही विषय काफी पसंद हैं तो आपको इस करियर ऑप्शन को अपनाना चाहिए. एक फिजिसिस्ट के तौर पर, आप मैटर के स्ट्रक्चर और बिहेवियर को गवर्न करने वाले, एनर्जी और मैटर के बीच इंटरेक्शन और एनर्जी को जेनरेट और ट्रांसफर करने वाले प्रिंसिपल्स के बारे में पढ़ेंगे. इस पेशे के लिए आपको मैथ्स में महारत हासिल करनी होगी ताकि आप डाटा को रिसर्च, एनालाइज करने के साथ ही नये प्रिंसिपल्स डिस्कवर कर सकें. आप एस्ट्रोफिजिक्स, केमिकल फिजिक्स, कम्प्यूटेशनल फिजिक्स और अन्य संबद्ध विषयों में स्पेशलाइजेशन कर सकते हैं.
- मार्केट रिसर्चर: पूर्व के उदाहरण पर विचार करें – आपकी कंपनी एक अम्ब्रेला बनाना चाहती है. मार्केट रिसर्चर्स यूजर और मार्केट डाटा को एनालाइज करते हैं ताकि वे आपको बता सकें कि लोगों को इस तरह का अम्ब्रेला चाहिए?.....अम्ब्रेला के स्टाइल्स, साइज़ेज और कलर्स के संबंध में ये पेशेवर अपने सुझाव दे सकते हैं. मार्केट रिसर्चर्स उन बदलावों का भी जिक्र करते हैं जो आपको अपने मौजूदा अम्ब्रेला में करने चाहिए ताकि लोग उस अम्ब्रेला को ज्यादा पसंद करें. मार्केट रिसर्चर्स का एनालिसिस बता सकता है कि कोई विशेष प्रकार का अम्ब्रेला लोगों को पसंद आयेगा या नहीं? मार्केट रिसर्चर्स प्रतिस्पर्धी प्रोडक्ट्स के लिए सर्वे और रिसर्च करते हैं और यह पता लगाते हैं कि उनके अनुमान का आपके प्रोडक्ट की मार्केट पर कैसा असर होगा? मार्केट रिसर्चर्स क्वालिटेटिव या क्वांटिटेटिव रिसर्च कार्य में स्पेशलाइजेशन कर सकते हैं.
- मैथेमेटिशियन: एक मैथेमेटिशियन के तौर पर, आपको नये मैथेमेटिकल प्रिंसिपल्स तैयार करने होंगे और उनका मौजूदा प्रिंसिपल्स से संबंध समझना होगा. आप बिजनेस, सरकार, इंजीनियरिंग और साइंसेज के संबंध में विश्व के वास्तिवक मामले सुलझाने के लिए मॉडल्स तैयार करेंगे. इन मैथेमेटिशियन्स द्वारा बनाई गई थ्योरीज एक सैटेलाइट को स्पेस में लॉन्च करने, विश्व की घटनाओं को समझाने या फिर किसी शहर में केवल इंडस्ट्री ट्रेंड्स प्रिडिक्ट करने के लिए इस्तेमाल की जा सकती हैं.
- स्टेटिस्टिशियन: एक स्टेटिस्टिशियन के तौर पर, कई कारणों के लिए विभिन्न सोर्सेज से डाटा कलेक्ट करने के लिए आप सर्वेज, ओपिनियन पोल्स और एक्सपेरिमेंट्स को डिज़ाइन करेंगे. कई स्टेटिस्टिशियन्स सरकार के साथ काम करते हैं. उदाहरण के लिए, आप सरकार द्वारा बनाई गई नीतियों और लिए गए निर्णयों की लोकप्रियता के बारे में पता लगा सकते हैं, जबकि अन्य पेशेवर फाइनेंस और अन्य विभागों पर बाहरी फैक्टर्स के प्रभाव के बारे में कार्य कर सकते हैं. आप हेल्थ केयर, इंश्योरेंस, फाइनेंस और इकनोमिक फ़ील्ड्स में प्राइवेट फर्म्स के लिए भी काम कर सकते हैं.
- मैथमेटिक्स प्रोफेसर: मैथमेटिक्स एक व्यापक विषय है और अधिकांश कॉलेजों में अन्य कई कोर्सेज के साथ यह विषय पढ़ाया जाता है. टॉप कॉलेजेज में मैथमेटिक्स प्रोफेसर्स का काफी सम्मान होता है और स्कूल्स में मैथ्स टीचर्स स्टूडेंट्स को आवश्यक जीवन कौशल सिखाने का प्रयास करते हैं. आप इंजीनियरिंग, एकाउंट्स, फाइनेंस, इकोनॉमिक्स, प्योर मैथ्स और स्टैट्स, चार्टर्ड एकाउंटेंसी आदि विभिन्न फ़ील्ड्स में पढ़ाने का कार्य करने के लिए भी मैथ्स में स्पेशलाइजेशन कर सकते हैं.
- चार्टर्ड अकाउंटेंट: एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) के तौर पर, आपको मुख्य रूप से एकाउंटिंग, ऑडिटिंग और टैक्सेशन में काम करना होगा. आप किसी बिजनेस या ऑर्गनाइजेशन के माध्यम से धन के प्रवाह की निगरानी करेंगे और रिकॉर्ड रखेंगे. आप धन संबंधी सभी लेन-देनों की एक्यूरेसी की जांच करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि उक्त सभी लेन-देन वैध हैं. आपके पास जटिल लेन-देनों, किसी कंपनी या व्यक्ति के रेवेन्यु पर सरकार की टैक्स पॉलिसीज के प्रभाव को समझने के लिए बेहतरीन मैथमेटिकल स्किल्स होने चाहिए.
- एस्ट्रोनोमर: आप दुनिया के रहस्य खोल सकते हैं. एस्ट्रोनोमर्स विभिन्न प्लैनेट्स, स्टार्स और नेबुला की कम्पोजीशन, ऑक्यूरेंसेज और मूवमेंट का अध्ययन करते हैं. एक एस्ट्रोनोमर के तौर पर आपको फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स और कंप्यूटर साइंस में अवश्य महारत हासिल होनी चाहिए. आप यूनिवर्स, ब्लैक होल्स, सोलर फ्लेयर्स के क्रिएशन के पीछे के रहस्यों का पता लगाने की कोशिश करेंगे और हमारी उपलब्ध जानकारी से अधिक प्लैनेट्स पर जीवन के विस्तार का पता लगाने की कोशिश करेंगे.
- मेटीरियोलॉजिस्ट: मेटीरियोलॉजिस्ट्स पृथ्वी के मौसम को ऑब्सर्व, एक्सप्लेन और फोरकास्ट करते हैं. एक मेटीरियोलॉजिस्ट के तौर पर, आपके पास सैटेलाइट्स और वषों के मौसम की रिपोर्ट्स के डाटा को समझने के लिए बेहतरीन मैथमेटिकल और एनालिटिकल स्किल्स अवश्य होने चाहिए. पृथ्वी के स्पष्ट जलवायु परिवर्तन के कारण यह पेशा लगातार लोकप्रिय और महत्वपूर्ण होता जा रहा है. आप इस फील्ड के तहत रेनफाल के पैटर्न्स का अध्ययन करेंगे और सरकारों को फ्लड्स तथा फेमिंस के बारे में चेतावनी देंगे. ये पेशेवर मौसम के विभिन्न रूपों जैसेकि, चक्रवातों और आंधी-तूफानों के बारे में पहले से भविष्यवाणी करके प्रत्येक वर्ष लाखों लोगों का जीवन बचाने में मदद कर सकते हैं.
- एयरोस्पेस इंजीनियर: जब आप एक बच्चे थे तो आप अक्सर हैरान होते होंगे कि एक खिलौना प्लेन कैसे उड़ता है? एयरोस्पेस इंजीनियर्स प्लेन्स, स्पेसशिप्स, सैटेलाइट्स और मिसाइल्स को डिज़ाइन करते हैं. एक एयरोस्पेस इंजीनियर के तौर पर आप अपने डिज़ाइन्स की सेफ्टी और वित्तीय साध्यता का भी पूरा ध्यान रखेंगे. आप प्रोटोटाइप्स को टेस्ट करेंगे ताकि पता चल सके कि क्या डिज़ाइन गोल्स और सेफ्टी स्टैंडर्ड्स के अनुकूल है? आप फॉल्टी और डैमेज्ड क्राफ्ट्स को भी इंस्पेक्ट करेंगे ताकि आपको प्रॉब्लम समझ आ जाए और फिर आप उस प्रॉब्लम के संभावित सॉल्यूशन्स खोज सकें. आप स्ट्रक्चरल डिज़ाइन, नेविगेशन, रोबोटिक्स और प्रोपल्शन जैसी फ़ील्ड्स में स्पेशलाइजेशन कर सकते हैं.
- ऑपरेशन्स रिसर्च एनालिस्ट: पूर्व में प्रस्तुत उदाहरण पर एक बार फिर विचार करें – आप अम्ब्रेलाज बनाना चाहते हैं. अपना बिजनेस शुरू करते समय, आप ऑपरेशन्स रिसर्च एनालिस्ट से सलाह लेंगे जो समस्त मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन प्रोसेस में सुधार करेंगे. ये पेशेवर आपकी लागत प्रभावशीलता में वृद्धि करेंगे और अम्ब्रेलाज के प्रोडक्शन के लिए जरुरी लेबर को कम करने की कोशिश करेंगे. ये पेशेवर यह भी पता लगायेंगे कि कहां और क्यों सेल्स सबसे अधिक हैं और इन सेल्स को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने की कोशिश भी करेंगे. ये उच्च स्तर के प्रॉब्लम सॉल्वर होते हैं जो आपके बिजनेस को सफलता दिलवाएंगे.
- इंश्योरेंस अंडरराइटर: ये पेशेवर इंश्योरेंस कंपनीज को प्रॉफिट कमाने में मदद करते हैं. एक इंश्योरेंस अंडरराइटर के तौर पर, आप यह निर्धारित करेंगे कि किसी मकान, कार, मूल्यवान वस्तु या व्यक्ति की इंश्योरेंस करनी चाहिए या नहीं. आप कंपनी के लिए संबद्ध इंश्योरेंस की कॉस्ट निर्धारित करने के लिए एडवांस्ड मैथमेटिकल टूल्स इस्तेमाल करेंगे. आप विभिन्न इंश्योरेंसेज के विभिन्न नियमों और शर्तों को भी ड्राफ्ट करेंगे.
- फाइनेंशल प्लानर/ एनालिस्ट: एक फाइनेंशल प्लानर के तौर पर, आप विभिन्न व्यक्तियों और कंपनियों की वित्तीय आवश्यकताओं को एनालाइज करेंगे. आप उन्हें इन्वेस्टमेंट्स, टैक्स लॉज और इंश्योरेंस संबंधी निर्णय लेने में मदद करेंगे. यह काम करने के लिए, आपको जोखिम से भरे निर्णयों के संबंध में इकनोमिक ट्रेंड्स, रेगुलेटरी चेंजेज और क्लाइंट के कम्फर्ट का पूरा-पूरा ध्यान रखना होगा.
जैसे कि आप देख सकते हैं, अगर आप मैथ्स के जादूगर हैं तो आपके लिए बेशुमार अवसर मौजूद हैं. सिर्फ कुछ पारंपरिक करियर ऑप्शन्स तक खुद को सीमित करने के बजाय आप उक्त 15 करियर ऑप्शन्स में से किसी एक ऑप्शन को अपना करियर ऑप्शन चुन सकते हैं ताकि आप अपनी वास्तविक क्षमताओं का पूरा-पूरा लाभ उठा सकें और बहुत सोच-समझकर अपने लिए एक बेहतरीन करियर चुन सकें. |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation