सरकारी नौकरियों के प्रति बढ़ते क्रेज ने हमेशा से युवाओं को अपनी और आकर्षित किया है और यही वजह है कि हर युवा उन प्रत्येक वेकेंसी का इन्तजार करता है जो महत्पूर्ण संस्थाओं से संबंधित होती है. विभिन्न वेकेंसी के लिए आपके खोज को हम और भी आसान करते हुए इस सप्ताह अर्थात 13 दिसंबर-18 दिसंबर 2016 के बीच समाप्त हो रहे उन वेकेंसी के अंतिम तिथि को आपके सामने प्रस्तुत कर रहे है, जिन्हें आवेदन करना आपके लिए महत्वपूर्ण है.
अगर आप देखेंगे तो इस सप्ताह कई महत्पूर्ण संस्थानों जैसे रेलवे, मेट्रो, पुलिस सहित बैंक ऑफ बड़ौदा में भारी संख्या में वेकेंसी उपलब्ध हैं जिनके आवेदन करने की अंतिम तिथि इस सप्ताह समाप्त हो जाएगी.
तो फिर देर किस बात का... यह समय है जब सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को उपरोक्त विभिन्न संगठनों के अंतर्गत प्रकाशित वेकेंसी के लिए समय रहते आवेदन करने का, इसके पहले की यह अवसर आपके हाथ से निकल जाए.
अलग-अलग पात्रता मानदंड के साथ इन सभी वेकेंसी को आवेदन करने के लिए यह आवश्यक है कि आप पहले अच्छी तरह से पढ़ लें. विभिन्न संस्थानों के अलग-अलग वेकेंसी से संबंधित पदों की संख्या, अंतिम तिथि, पात्रता मानदंड आदि की जानकारी के लिए आप निम्न लिंक के मदद ले सकते हैं.
सरकारी नौकरी अपडेट्स
- 1-15 अक्टूबर के दौरान निकली निकली 30000+ नौकरियां; UPSC, CISF, आर्मी, रेलवे, SSC, FCI रिक्रूटमेंट
- डिफेंस जॉब्स अक्टूबर 2017: CISF, BSF, ITBP, रक्षा मंत्रालय, आर्मी, नेवी, एयर फोर्स भर्ती
- डाक विभाग (पोस्टल डिपार्टमेंट) 3500+ सरकारी नौकरियां, 10वीं के लिए, जानें कहां-कहां है वेकेंसी
- 6000+ जॉब्स 10वीं पास के लिए: FCI, डाक विभाग, एयर फोर्स, रेलवे, में हो रही है भर्ती
- उत्तर प्रदेश में 4000+ सरकारी नौकरी, बिजली, रेलवे व अन्य विभागों में रिक्तियां
- रेलवे जॉब्स अक्टूबर 5000+ वेकेंसी: एक क्लिक से जानें कहां-कहां निकली है भर्ती
Comments
All Comments (0)
Join the conversation