किसी भी कार्यक्षेत्र में सफलता प्रोफेशनल्स के वर्क परफॉर्मेंस पर निर्भर करती है.वर्क परफॉरमेंस ही वो चाभी हैं जो सफलतारूपी ताले को को खोलने में उनकी मदद करती है. एक वर्किंग प्रोफेशनल अपने कार्यक्षेत्र में तब तक सफल नहीं हो सकता जब तक वो अपनी परफॉरमेंस से अपने बॉस और एम्प्लायर को प्रभावित नहीं कर लेता.
प्रत्येक कार्यक्षेत्र में भिन्न तरह की स्किल्स, नॉलेज, और एक्सपरटिज की आवश्यक्ता होती है जो प्रोफेशनल्स अध्ययन, अभ्यास और अनुभव के जरिये हासिल कर सकते हैं. स्किल्ड प्रोफेशनल बनने की यह प्रक्रिया लम्बा समय लेती है. कुछ प्रोफेशनल्स कम ही समय में सार हुनर सीख लेते हैं जबकि ज्यादातर लोग लम्बा समय बिताने के बाद भी नहीं सीख पाते.
यद्यपि किसी कार्यक्षेत्र में सफलता के लिए आवश्यक स्किल्स, नॉलेज और एक्स्पेर्ट हासिल करने की यह प्रक्रिया काफी लम्बी और जटिल है लेकिन कुछ ऐसे करियर डेवलपमेंट टूल्स हैं जो कम समय लेते हुए आपके करियर डेवलपमेंट में आपकी मदद कर सकते हैं.
पर्सनल ब्रांड स्टेटमेंट
आपका पर्सनल स्टेटमेंट अधिकतम दो लाइन का ऐसा वाक्य होता है जिसमे आप दक्षता का क्षेत्र, टारगेटड ऑडियंस और अपनी यूएसपी बताते है. यह वाक्य आपकी अद्वितीय सेवा या प्रोडक्ट उपलब्ध कराने का वादा करता है. इसको लिखते समय आप टैग लाइन स्ट्रैप लाइन कैच फ्रेज का इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपके प्रोडक्ट या सेवा को मार्केट में पहचान बनाने में आपकी मदद कर सकता है.
करियर स्टोरी
तो आप किस तरह अपनी ऐसी करियर स्टोरी लिखेंगे जो आपको सफलता के नजदीक ले जा सके. एक प्रभावी करियर स्टोरी लिखने के लिए आवश्यक चुनौतियाँ, उनसे संघर्ष और अचीवमेंट्स की जरुरत होती है. एक प्रभावशाली करियर स्टोरी आसानी से इंडस्ट्री इन्फ्लूएन्सर्स को आकर्षित कर सकती है. इसलिए एक प्रभावशाली करियर स्टोरी लिखने का प्रयास कीजिये. इसमें आपने कैसे करियर से जुडी चुनौतियों का सामना करते हुए सफलता के नए आयाम को छुआ है ? उस घटना को शामिल करें. ये प्रभावशाली लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने में आपकी मदद करेगा जिससे आप सफलता के नए आयाम को छू सकेंगे.
क्वांटिफिएबल (quantifiable) रिज्यूमे
अगर आपने अपने रिज्यूमे में 'गुड कम्यूनिकेशन स्किल्स', विजनरी लीडर' या क्रिएटिव इन्नोवेटर जैसे पर्सनल योग्यताएं लिख रखी हैं तो उन्हें तुरंत अपने रिज्यूमे से हटा दें. सब्जेक्टिव स्किल्स कुछ इस तरह की चीज होती है जिसके बारे में बिना किसी सबूत के दावा कर सकते हैं. इन दावों के बारे में हायरिंग मैनेजर भूले से ही कभी आपसे पूछ सकता है जबकि वे आम तौर पर कैंडिडेट्स के अचीवमेंटस पर ज्यादा गौर करते हैं. इसलिए अपने रिज्यूमे में ऑब्जेक्टिव योग्यताओं के बजाय अपनी पिछली उपलब्धियों का जिक्र करें, जो आपके विशेष कौशल, ज्ञान या विशेषज्ञता के दावे को सही ठहराते हों.
कीवर्ड ऑप्टिमाइज़ेशन
कीवर्ड ऑप्टिमाइज़ेशन एक ऐसी प्रक्रिया है जो आपको अधिक प्रोफ़ाइल आगंतुकों को आकर्षित करने में सहायता कर सकती है. यदि अपने किसी खास keywords कीवर्ड का प्रयोग अपनी लिंक्डइन प्रोफाइल में किया है, तो आपकी प्रोफाइल ज्यादा से ज्यादा लोगों को दिखेगी. जब भी कोई उस खास कीवर्ड से प्रोफेशनल्स की तलाश करेगा. इसलिए लिंक्डइन प्रोफाइल में इस तरह के शब्दों को शामिल करें जो आपकी प्रोफाइल की विजिबिलिटी को बढ़ा सके. यह अच्छी जॉब पाने के आपके लक्ष्य को आसानी से पूरा कर सकता है. इसलिए अपने लिंक्डइन प्रोफ़ाइल बनाने से पहले पहले उन की वर्ड्स के बारे में पता लगायें जो आपकी प्रोफाइल की विजिबिलिटी को बढ़ा सकते हैं.
अपडेटेड कवर लेटर
यदि आपने अपने कवर लेटर को अपडेट नहीं किया है तो आप कंपनी की सेलेक्शन प्रोसेस या इंटरव्यू में भाग लेने का मौका गवां सकते हैं. आम तौर पर हायरिंग मैनेजर कैंडिडेट्स के बारे में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए कवर लेटर का इस्तेमाल करते है. वे कैंडिडेट्स को जॉब इंटरव्यू लिए तब बुलाते हैं जब वो कैंडिडेट द्वारा दी गयी जानकारियों से संतुष्ट हो जाते हैं. इसलिए अपनी नई उपलब्धियों और नए अनुभवों को अपने कवर लेटर में शामिल करें. यह इंटरव्यूअर को प्रभावित कर आपको जॉब के अवसर दिला सकता है.
इंटरव्यू प्रिपरेशन
आप अपना मानसिक संतुलन खो बैठते हैं जब जॉब इंटरव्यू में इंटरव्यूअर आपसे कोई ऐसा सवाल पूछ लेता है जिसके बारे में अपने सोचा तक नहीं है. यह शर्मिंदगी का वातावरण बना सकता है जिससे आपका जॉब इंटरव्यू असंतुलित हो सकता है. आप दुबारा संतुलन नहीं बना सकते यदि एक बार आपने संतुलन खोया. इस तरह आप एक ऐसे अवसर को खो सकते हैं जिसका आपने लंबे समय से इंतजार किया है. इसलिए इंटरव्यू में जाने से पहले यह पता लगाने की कोशिश करें कि जॉब इंटरव्यू में किस तरह के सवाल पूछे जा सकते हैं ? इससे आपको उन सवालों के प्रभावशाली जवाब तैयार करने में मदद मिलेगी.
इंटरव्यू बकेट लिस्ट
सफलता की संभावना उतनी ही बढ़ जाती है जितना कि मौके की संख्या में वृद्धि होती है. यदि आपके पास बहुत सारे करियर विकल्प हैं,तो आप अपने लिए सबसे अच्छा करियर विकल्प चुन सकते हैं और अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं. इसलिए जितना हो सके उतना ज्यादा नौकरी के लिए आवेदन करें और जॉब इंटरव्यू की तैयारी करें.
अंततः
यद्यपि सफलता हासिल करना एक आसान काम नहीं है, लेकिन पर्सनल ब्रांड स्टेटमेंट, करियर स्टोरी, क्वांटिफिएबल रिज्यूमे, कीवर्ड ऑप्टिमाइज़ड लिंक्डइन प्रोफाइल, अपडेटेड कवर लेटर और इंटरव्यू प्रिपरेशन जैसे करियर डेवलपमेंट टूल्स इस कठिन काम को भी आसान कर सकते हैं. इस लेख में हमने यह समझाने का प्रयास किया है कि कैसे आप इन टूल्स का इस्तेमाल करके सफलता के नए आयाम को चूम सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation