सभी कॉलेज परिसरों में फ्रेशर स्टूडेंट्स के लिए शुरू के कुछ महीने बहुत खास होते हैं. दरअसल, हरेक फ्रेशर कॉलेज स्टूडेंट के मन में अपने कॉलेज के माहौल से अच्छी तरह एडजस्ट होने के साथ ही अपने कॉलेज में अपनी ख़ास पहचान कायम करने की चाह होती है. कॉलेज लाइफ में हम कॉलेज के कूलेस्ट स्टूडेंट्स कहला सकें, यह प्रत्येक स्टूडेंट की मनोकामना भी होती है. इसलिए, यहां हमने कुछ ऐसे खास पॉइंट्स पेश किये हैं जिन्हें फ़ॉलो करके आप अपने कॉलेज में शुरू के कुछ महीने अच्छी तरह गुजार सकेंगे. आइये इन सभी खास पॉइंट्स को बड़े ध्यान से पढ़ें ताकि अपनी कॉलेज लाइफ शुरू होते ही हम निम्नलिखित पॉइंट्स को अच्छी तरह फ़ॉलो कर सके जैसेकि:
-
कॉलेज कैंपस में घूमें-फिरें और जानकारी हासिल करें
जैसे ही आप पहले दिन अपने कॉलेज में प्रवेश करते हैं तो आपको अपनी क्लासेज अटेंड करने के बाद अपने कॉलेज परिसर को घूम-फिरकर अच्छी तरह देख लेना चाहिए ताकि आपको अपने कॉलेज परिसर के विभिन्न हिस्सों और भवनों/ विभाग कार्यालयों की अच्छी जानकारी मिल जाए.
-
कॉलेज में ड्रेस कोड का भी रखें पूरा ख्याल
कॉलेज में आमतौर पर कोई निर्धारित ड्रेस कोड नहीं होता है, लेकिन आपको अपने कॉलेज के लिए जाते समय ऐसा ड्रेस स्टाइल अपनाना चाहिए जिसमें लेटेस्ट फैशन के साथ एक कॉलेज स्टूडेंट के तौर पर भी आपकी अच्छी पहचान बन सके.
-
अपने बेस्ट फ्रेंड/ फ्रेंड्स बनाएं
फ्रेश कॉलेजिएट स्टूडेंट्स को अपने कॉलेज में एडमिशन लेने के बाद तुरंत ही अपने बेस्ट फ्रेंड और क्लासमेट्स जरुर बना लें क्योंकि आने वाले 3-4 सालों में ये कॉलेज फ्रेंड्स आपके लिए बहुत जरुरी साथी और क्लासमेट्स साबित होंगे. बहुत बार कॉलेज की यह दोस्ती आजीवन बरकरार रहती है.
-
पॉकेट मनी और बचत की आदत
कॉलेज में एडमिशन लेने के बाद अक्सर आपके पेरेंट्स आपको एक निश्चित राशि बतौर पॉकेट मनी देते हैं जिसमें आपको अपने पूरे महीने का खर्च निकालना होता है. आपको चाहिए कि आप अपनी पॉकेट मनी बहुत सोच-समझकर खर्च करें ताकि आप बचत करनी सीख सकें. यह सीख भविष्य में आपके बहुत काम आयेगी.
-
सीनियर्स से करें दोस्ती
कॉलेज में एडमिशन लेने के बाद आप अपने सीनियर्स से भी जरुर दोस्ती करें. कॉलेज में सीनियर स्टूडेंट्स आपकी हरेक मामले में काफी मदद कर सकते हैं.
-
फोटोकॉपी शॉप्स/ प्लेस
बहुत बार आपको अपने कॉलेज के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट्स या फिर, स्टडी नोट्स को फोटो कॉपी करवाना पड़ता है, इसलिए आप अपने कॉलेज के आस-पास फोटोकॉपी प्लेस पहले ही तलाश लें.
-
कूल हैंगआउट प्लेसेज
अपने दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करने के लिए आप अपने कॉलेज के आस-पास कूल हैंगआउट प्लेसेस जैसेकि, लोकल मार्केट्स, मॉल्स या पार्क्स भी पहले ही जरुर खोज लें. कॉलेज में फ्री पीरियड्स के दौरान आप अपने दोस्तों के साथ इन प्लेसेस में कुछ अच्छा समय बिता सकते हैं.
हमें आशा है कि उक्त खास पॉइंट्स आपको अपने कॉलेज के शुरू के दिनों में एक अच्छी शुरुआत करने में आपकी काफी मदद करेंगे. अगर आपको ऐसा लगता है कि हमने कुछ ऐसे प्वाइंट्स छोड़ दिए हैं जिनका सामना कॉलेज फ्रेशर्स को शुरू के दिनों में अपने कॉलेज में करना पड़ता है, तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में उन प्वाइंट्स को प्रस्तुत कर सकते हैं. आप अपने कॉलेज के अनुभव भी हमसे शेयर कर सकते हैं ताकि कॉलेज के फ्रेशर स्टूडेंट्स को कॉलेज में अपने शुरू के दिनों को अच्छी तरह बिताने में मदद मिल सके.
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक
जानिये फ्रेशर्स का रिज्यूम कैसा होना चाहिए ?
फ्रेशर्स के लिए आकर्षक एंट्री-लेवल जॉब्स
कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए बहुत खास होता है कॉलेज में पहला वर्ष
Comments
All Comments (0)
Join the conversation