एयर इंडिया लिमिटेड की एक सब्सिडियरी, एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड (एआईईएसएल) ने बी1एएमई (ए एंड सी ट्रेड), बी2 एएमई (एवियनिक्स ट्रेड)तकनीकी अधिकारी (सहायक सेवाएँ) के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी 23 जून 2017 को आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
वॉक-इन इंटरव्यू की तिथि : 23 जून 2017.
पदों का विवरण :
•बी1एएमई (ए एंड सी ट्रेड) – 23 पद
•बी2एएमई (एवियनिक्स ट्रेड) – 3 पद
•तकनीकी अधिकारी (सहायक सेवाएँ) – 1 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक/तकनीक योग्यता और अनुभव :
बी1 एएमई (ए एंड सी ट्रेड) / बी2 एएमई (एवियनिक्स ट्रेड) : एंब्रेयर एयरक्राफ्ट और / या एटीआर एयरक्राफ्ट और / या ए320फैमिली एयरक्राफ्ट कवर करने के लिए डीजीसीए टाइपरेटेड बी1 / बी2 लाइसेंस.
अन्य पदों के पात्रता-मानदंडों की जानकारी के लिए नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना के लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी 23 जून 2017को ‘एयर इंडिया इंजीनियरिंगसर्विसेजलिमिटेड, एमआरओकॉम्प्लेक्स, आरजीआईएएयरपोर्ट, निकट गेटनं. 3, शमशाबाद, हैदराबाद’ में आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.
16-24 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं के लिए मौका; 23000+ जॉब्स के लिए करें आवेदन, LDC, MTS और अन्य पद
30000 जॉब्स जून के पहले 10 दिनों में: डिफेंस, पुलिस/पैरामिलिट्री, क्लेरिकल, बैंक, एडमिन जॉब्स
Comments
All Comments (0)
Join the conversation