असम सिंचाई विभाग भर्ती 2020: सिंचाई विभाग, असम ने सेक्शन असिस्टेंट, जेआर असिस्टेंट, पावर पंप ऑपरेटर, प्राइमरी इन्वेस्टीगेटर सहित 643 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. असम सिंचाई विभाग भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुका है. असम सिंचाई विभाग भर्ती 2020 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 जनवरी 2020 है.
यदि आपके पास सिविल/मैकेनिकल/पॉलिटेक्निक/इंजीनियरिंग आदि में एच.एस.एल.सी/एच.एस.एस.एल.सी/डिग्री/सिविल /मैकेनिकल /पॉलिटेक्निक /इंजीनियरिंग आदि में ड्राफ्ट्समैन शिप सर्टिफिकेट जैसी शैक्षणिक योग्यता है तो आपके पास असम सिंचाई विभाग भर्ती 2020 के लिए आवेदन करने का यह एक सुनहरा मौका है.
आप यहां सिंचाई विभाग असम नौकरी अधिसूचना के सेक्शन असिस्टेंट, जेआर असिस्टेंट और अन्य पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथियां, आवेदन शुल्क, आयु सीमा, योग्यता मानदण्ड, महत्वपूर्ण लिंक तथा अन्य विवरण प्राप्त कर सकते हैं.
इन पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को वेतनमान 14000/-रूपए - 60500/-रूपए, और ग्रेड पे 6800/-रूपए इन पदों के लिए मिलेगा. आप 20 दिसंबर 2019 से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 08 जनवरी 2020 है.
असम सिंचाई विभाग भर्ती 2020 के लिए महत्वपूर्ण तिथियाँ:
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि: 20 दिसंबर 2019
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 08 जनवरी 2020
असम सिंचाई विभाग भर्ती 2020 रिक्ति विवरण:
कुल पद-643
सबओर्डीनेट इंजीनियर, ग्रेड 1 (सिविल) -21
सबओर्डीनेट इंजीनियर, ग्रेड 1 (मैकेनिकल) -01
जूनियर असिस्टेंट (एचओडी लेवल) -23
जूनियर असिस्टेंट (डिस्ट्रिक्ट लेवल) -159
सेक्शन असिस्टेंट -397
पावर पंप ऑपरेटर -41
प्राइमरी इन्वेस्टीगेटर -01
असम सिंचाई विभाग भर्ती 2020 पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता:
सबओर्डीनेट इंजीनियर, ग्रेड 1 (सिविल) - सिविल में ड्राफ्ट्समैनशिप का सर्टिफिकेट या मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक/इंजीनियरिंग संस्थान से सिविल में 3 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स का दो साल का कोर्स उत्तीर्ण.
सबओर्डीनेट इंजीनियर, ग्रेड 1 (मैकेनिकल) - मैकेनिकल में ड्राफ्ट्समैनशिप का सर्टिफिकेट या मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक/इंजीनियरिंग संस्थान से मैकेनिकल में 3 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स का दो साल का कोर्स उत्तीर्ण.
जूनियर असिस्टेंट (एचओडी लेवल) - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अभ्यर्थी ने किसी भी विषय में डिग्री परीक्षा उत्तीर्ण की हो या उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण हो. कंप्यूटर ज्ञान (एमएस ऑफिस) का ज्ञान होना अनिवार्य है.
जूनियर असिस्टेंट (डिस्ट्रिक्ट लेवल) - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अभ्यर्थी ने किसी भी विषय में डिग्री परीक्षा उत्तीर्ण की हो या उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण हो. कंप्यूटर ज्ञान (एमएस ऑफिस) का ज्ञान होना अनिवार्य है.
अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
असम सिंचाई विभाग भर्ती 2020 के लिए वेतनमान:
सबओर्डीनेट इंजीनियर, ग्रेड 1 (सिविल) - 14000/-रूपए-60500/-रूपए, ग्रेड पे 6800/-रूपए.
सबओर्डीनेट इंजीनियर, ग्रेड 1 (मैकेनिकल) - 14000/-रूपए-60500/-रूपए, ग्रेड पे 6800/-रूपए
जूनियर असिस्टेंट (एचओडी लेवल) - 14000/-रूपए-60500/-रूपए, ग्रेड पे 6200/-रूपए
जूनियर असिस्टेंट (डिस्ट्रिक्ट लेवल) - 14000/-रूपए-60500/-रूपए, ग्रेड पे 6200/-रूपए
सेक्शन असिस्टेंट-14000/-रूपए-60500/-रूपए, ग्रेड पे 5600/-रूपए
पावर पंप ऑपरेटर-14000/-रूपए-60500/-रूपए, ग्रेड पे 5000/-रूपए
प्राइमरी इन्वेस्टीगेटर-14000/-रूपए-60500/-रूपए, ग्रेड पे 6200/-रूपए
इसे भी पढ़ें-
टॉप 5 जॉब्स- WBPSC, AIIMS, GPSC, NIT, HFRI अन्य संगठनों में निकली सरकारी नौकरियां
ऑफिशियल नोटिफिकेशन (सबोर्डिनेट इंजीनियर सिविल & मेकेनिकल) ऑफिशियल नोटिफिकेशन (जूनियर असिस्टेंट) ऑफिशियल नोटिफिकेशन (सेक्शन असिस्टेंट) ऑफिशियल नोटिफिकेशन (पॉवर पंप ऑपरेटर) ऑफिशियल नोटिफिकेशन (प्राइमरी इन्वेस्टिगेटर) | |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
अन्य सरकारी नौकरियां-
नाबार्ड (NABARD) भर्ती 2020: 73 ऑफिस अटेंडेंट पदों के लिए आवेदन करें @nabard.org
IOCL, नॉर्दर्न रीजन भर्ती 2020: 312 टेक्निशियन अप्रेंटिस एवं ट्रेड अप्रेंटिस पदों के लिए करें आवेदन
दक्षिण गुजरात विज कंपनी लिमिटेड भर्ती 2020: 482 विद्युत् सहायक पदों के लिए करें आवेदन
PGVCL भर्ती 2020: 881 जूनियर असिस्टेंट के पदों के लिए करें आवेदन
असम सिंचाई विभाग भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें:
पात्र अभ्यर्थी https://irrigation.assam.gov.in लिंक में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जो 20 दिसंबर 2019 से 08 जनवरी 2020 तक विभाग की वेब साइट में उपलब्ध रहेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation