बिधान चंद्र कृषि विश्वविद्यालय (BCKV) ने सीनियर रिसर्च फेलो के 11 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप पर अपने आवेदन के साथ 31 जुलाई 2017 को आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
अधिसूचना विवरण
अधिसूचना सं.: रिफ.सं.एस/एड./22/एल 530
महत्वपूर्ण तिथि:
- वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि - 31 जुलाई 2017
पदों का विवरण
- एसआरएफ (बॉयोइफीकेसी एवं फाइटोटॉक्सिटी ऑफ न्यू फंगीसाइड MAFRM 13 चिलिज)- 01 पद
- एसआरएफ (पेड अप बॉयोइफीकेसी इन्सेक्ट पेस्ट्स)- 01 पद
- एसआरएफ (बॉयोइफीकेसी एवं फाइटोटॉक्सिटी ऑफ CMII 151 ऑन चिली)-01 पद
- एसआरएफ (स्टडीज पर्सीस्टेंस सुगरकेन)-03 पद
- एसआरएफ (मल्टीलोकेशनल सुपरवाइज्ड ऑन टी एवं ओनियन)- 03 पद
- एसआरएफ (बॉयोइफीकेसी ऑफ फिप्रोनिल 5% डीजीस ऑफ पैडी)- 01 पद
- एसआरएफ (स्टडीज ऑन इफीकेसी फाइटोटॉक्सिटी एवं इफेक्ट ऑन नैचुरल्स, कैटरपिलर्स, थ्रिप्स एवं फ्रूटफ्लाई)-01 पद
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता:
- एसआरएफ (बॉयोइफीकेसी एवं फाइटोटॉक्सिटी ऑफ न्यू फंगीसाइड MAFRM 13 चिलिज)- प्लांट पैथोलॉजी में एमएससी (एग्रीकल्चर) या मायकोलॉजी एवं प्लांट पैथोलॉजी में स्पेशलाइजेशन के साथ बॉटनी में एमएससी सिक्योरिंग ओजीपीए 2.75 इन 4.00 स्केल या 6.75 इन 10.00 स्केल य कम से कम 60% अंकों के साथ बैचलर्स डिग्री.
अन्य पदों के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप पर अपने आवेदन के साथ 31 जुलाई 2017 को आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. इंटरव्यू का वेन्यू है – चैंबर ऑफ डीन, पी.जी. स्टडीज, बीसीकेवी, मोहनपुर, नाडिया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation