Bihar SI Admit Card 2019: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने सब इंस्पेक्टर, सार्जेंट और असिस्टेंट सुप्रिनटेन्डेंट जेल (सीधी भर्ती) / असिस्टेंट सुप्रिनटेन्डेंट जेल (भूतपूर्व सैनिक) के पोस्टों पर भर्ती के लिए आयोजित किये जाने वाले BPSSC Police Prelims Exam 2019 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है.
सभी उम्मीदवार जिन्होंने BPSSC सब इंस्पेक्टर के 2404 पदों के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट www.bpssc.bih.nic.in से अपना BPSSC एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
बिहार पुलिस SI एडमिट कार्ड 2019 का डाउनलोड लिंक भी नीचे दिया गया है। उम्मीदवार पंजीकरण संख्या / मोबाइल नंबर और डीओबी एवं सत्यापन के लिए कैप्चा कोड भर कर BPSSC SI Admit Card 2019 डाउनलोड कर सकते हैं.
बिहार पुलिस SI परीक्षा 22 दिसंबर 2019 (रविवार) को बिहार के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा 200 अंकों की होगी. इस परीक्षा में जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स से 100 सवाल होंगे. उम्मीदवारों को न्यूनतम 30% अंक प्राप्त करने जरुरी होंगे, परीक्षण की अवधि 2 घंटे है.
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे BPSSC SI Prelims Exam 2019 में शामिल होने के लिए वेबसाइट से डाउनलोड किया BPSSC SI एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो आईडी प्रमाण अपने साथ लेकर जाएँ.
बिहार पुलिस SI एडमिट कार्ड डाउनलोड
बिहार पुलिस SI एडमिट कार्ड 2019 कैसे डाउनलोड करें?
• BPSSC की आधिकारिक वेबसाइट- www.bpssc.bih.nic.in पर विजिट करें.
• होम पेज पर ‘बिहार पुलिस बल में वर्ष 2019 में पुलिस अवर निरीक्षक/प्रारक अवर निरीक्षक/सहायक अधीक्षक कारा (सीधी भर्ती)/सहायक अधीक्षक कारा (भूतपूर्व सैनिक) के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु प्रारंभिक परीक्षा के प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने हेतु इस लिंक का प्रयोग करें’ लिंक पर क्लिक करें.
• एक नई विंडो खुलेगी जहाँ आपको अपना विवरण प्रदान करना होगा.
• इसके बाद आप BPSSSC SI एडमिट कार्ड 2019 डाउनलोड कर सकते हैं.
• एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट अपने पास रख लें.
उल्लेखनीय है कि बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग ने 2404 पदों के लिए Notification जारी किए थे, जिसमें से 2064 पुलिस सब इंस्पेक्टर के लिए, सार्जेंट के लिए 215 और असिस्टेंट सुप्रिनटेन्डेंट जेल के 125 पद शामिल हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation