BPSGMCK भर्ती 2020 नौकरी अधिसूचना: BPS गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज फॉर वुमन (BPSGMC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सीनियर रेजिडेंट, डेमोंस्ट्रेटर और अन्य रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 05 मई 2020 को निर्धारित वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं.
कुछ शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवार BPSGMC भर्ती 2020 जॉब्स के लिए बीपीएस गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज फॉर वुमन (BPSGMC) की आधिकारिक वेबसाइट bpsgmckhanpur.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि चयन 05 मई 2020 को निर्धारित साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
BPSGMC भर्ती 2020 नौकरी अधिसूचना रिक्ति विवरण:
विज्ञापन संख्या-बीपीएस / 3 / 2020
BPSGMCK भर्ती 2020 नौकरी अधिसूचना के लिए महत्वपूर्ण तिथियाँ:
वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि: 05 मई 2020
BPSGMCK भर्ती 2020 नौकरी अधिसूचना के लिए रिक्ति का विवरण:
सुपर स्पेशलिटी
सीनियर रेजिडेंट -02
स्पेशलिटी पोस्ट
सीनियर रेजिडेंट -31
डेमोंसट्रेटर -04
BPSGMCK जॉब्स पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता:
आयु, योग्यता, अनुभव एवं अन्य पात्रता मानदंड के संबंध में अधिक विवरण के लिए कृपया BPS
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज फॉर वीमेन (BPSGMC) की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
इसे भी पढ़ें-
WCD, दिल्ली भर्ती 2020: 187 कंसल्टेंट एवं अन्य पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
SHKM GMC नलहर, नूंह भर्ती 2020: COVID-19 के लिए 15 स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की वेकेंसी लिए करें आवेदन
IGAU भर्ती 2020: 38 सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट एवं अन्य पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
यहाँ पायें-इस सप्ताह का रोजगार समाचार
BPSGMCK भर्ती 2020: नोटिफिकेशन कैसे डाउनलोड करें?
BPS गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज फॉर वुमन (BPSGMC) की आधिकारिक वेबसाइट यानी bpsgmckhanpur.ac.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध न्यूज़ सेक्शन पर जायें.
होम पेज पर रेजिडेंट और डेमोंस्ट्रेटर के पद के लिए लिंक वॉक-इन-इंटरव्यू लिंक पर क्लिक करें.
पेज पर शॉर्ट नोटिफिकेशन का पीडीएफ ओपन होगा.
भविष्य के संदर्भ के लिए अधिसूचना का प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रख लें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation