इन दिनों पूरी दुनिया पर कोविड-19 महामारी का प्रकोप छाया हुआ है. दुनिया के सभी छोटे-बड़े देश कोविड-19 महामारी से लाखों-करोड़ों लोगों की जान बचाने के लिए अपनी पूरी ताकत के साथ विभिन्न उपाय अपना रहे हैं. हालांकि पिछले वर्ष से ही कोविड-19 महामारी ने दुनिया के विभिन्न देशों के नागरिकों के प्राण हरने शुरू कर दिए थे जिस वजह से पूरी दुनिया में लॉक डाउन लागू हुआ ताकि लोग सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन कर सकें.
फिर भी, अभी तक इस महामारी की कोई प्रॉपर मेडिसिन या वैक्सीन अभी तक तैयार नहीं की जा सकी है और जिस कारण लाखों लोग इस बीमारी का दंश झेल रहे हैं और लाखों लोगों की जान भी जा चुकी है. ऐसे में, आप एक वैक्सीन रिसर्चर के करियर के महत्त्व को खुद ही समझ सकते हैं.
इस आर्टिकल में हम साइंस स्ट्रीम में 12वीं पास स्टूडेंट्स के लिए भारत में वैक्सीन रिसर्चर के करियर के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी पेश कर रहे हैं. आइये आगे पढ़ें यह आर्टिकल और जानें एक वैक्सीन रिसर्चर के करियर के बारे में बहुत-कुछ जैसेकि:
वैक्सीन रिसर्चर का पेशा
ये पेशेवर दुनिया में फैलने वाली विभिन्न बीमारियों, चोट या जख्म और एलर्जीज से बचाव के लिए विभिन्न किस्म के वैक्सीन तैयार करने के लिए जरुरी रिसर्च वर्क करते हैं. इसी तरह, मौजूदा वैक्सीन के प्रभिव को समय-समय पर परखना और वर्तमान आवश्यकताओं के मुताबिक इन वैक्सीन्स में सुधार लाना भी इन्हीं पेशेवरों का मुख्य काम होता है. ये पेशेवर ही अपने लगातार अध्ययन और रिसर्च वर्क के माध्यम से सभी वैक्सीन्स की समस्त सुरक्षा को सुनिश्चित करते हैं.
वैक्सीन रिसर्चर का प्रमुख जॉब प्रोफाइल
अगर हम इन पेशेवरों के प्रमुख जॉब प्रोफाइल के बारे में जिक्र करें तो हमें निम्नलिखित पॉइंट्स पर गौर करना होगा जैसेकि:
- लैब में मौजूदा वैक्सीन्स पर रिसर्च करके उनमें सभी जरुरी सुधार लाना.
- भावी बीमारियों के खतरे को समझने के लिए डाटा और रिपोर्ट्स का अध्ययन करना.
- ऐसे एरियाज़ का पता लगाना जहां किसी वैक्सीन विशेष की जरूरत है और फिर, उन वैक्सीन्स की आपूर्ति की व्यवस्था में अपना योगदान देना.
- नए वैक्सीन्स तैयार करने के लिए लगातार अध्ययन और रिसर्च वर्क करना.
- विभिन्न वैक्सीन्स की सुरक्षा और साइड-इफेक्ट्स के बारे में अध्ययन करके निष्कर्ष निकालना.
- जरूरत पड़ने पर विभिन्न सरकारी विभागों को परामर्श देना.
- अपने रिसर्च एनालिसिस और डाटा को सही तरीके से पेश करना.
भारत में वैक्सीन रिसर्चर के लिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
किसी मान्यताप्राप्त एजुकेशनल बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में 12वीं पास स्टूडेंट्स एक वैक्सीन रिसर्चर के तौर पर अपना करियर शुरू करने के लिए निम्नलिखित विषयों में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर सकते हैं:
- बीएससी - बायोलॉजी/ केमिस्ट्री/ बायोटेक्नोलॉजी/ सेलुलर बायोलॉजी.
- बी. फ़ार्मा (नोट - कुछ साइंस के पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए बी. फ़ार्मा की डिग्री को मान्यता नहीं दी जाती है.)
वैक्सीन रिसर्च साइंटिस्ट्स के लिए निम्नलिखित विषयों में पोस्ट ग्रेजुएशन और डॉक्टरेट की डिग्री जरुरी है जैसेकि:
- सेलुलर बायोलॉजी
- मॉलिक्यूलर बायोलॉजी
- बायोकेमिस्ट्री
- माइक्रोबायोलॉजी
- बायोटेक्नोलॉजी.
महत्त्वपूर्ण नोट: आमतौर पर भारत सहित दुनिया के अन्य कई देशों में साइंस के विभिन्न क्षेत्रों में रिसर्च वर्क के लिए स्टूडेंट्स के पास पोस्टग्रेजुएशन/ एमफिल और डॉक्टरेट की डिग्री अवश्य होनी चाहिए.
भारत में साइंस के विभिन्न कोर्सेज करवाने वाले टॉप एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स
अब आपके लिए भारत के कुछ ऐसे टॉप एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स की लिस्ट पेश है जहां से आप साइंस के विभिन्न डिग्री कोर्सेज कर सकते हैं जैसेकि:
- मिरांडा हाउस, दिल्ली यूनिवर्सिटी, दिल्ली
- मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज, तमिलनाडु
- रामजस कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी, दिल्ली
- सेंट स्टीफन कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी, दिल्ली
- सेंट ज़ेवियर कॉलेज, मुंबई
- क्राइस्ट कॉलेज, बैंगलोर
- हंसराज कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी, दिल्ली
- हिंदू कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी, दिल्ली
- लोयोला कॉलेज, चेन्नई
- फेर्गुसं कॉलेज, पुणे
भारत में वैक्सीन रिसर्चर को मिलने वाला सैलरी पैकेज
हमारे देश में किसी वैक्सीन रिसर्चर की सैलरी पर उनकी एकेडमिक क्वालिफिकेशन्स, वर्क एक्सपीरियंस और एम्पलॉयर्स के सैलरी पैकेज ऑफर्स का सीधा असर पड़ता है लेकिन आमतौर पर भारत में विभिन्न बढ़िया वैक्सीन मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में लगभग 6.61 लाख सालाना का सैलरी पैकेज ऑफर किया जाता है. अपने करियर के शुरूआती वर्षों में आमतौर पर ये पेशेवर 30-35 हजार कमाते हैं और कुछ वर्षों के कार्य अनुभव के बाद इन पेशेवरों को औसतन 6-8 लाख रुपये सालाना तक सैलरी ऑफर मिलते हैं.
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक
आयुर्वेद की फील्ड में ये कोर्सेज करके बनाएं अपना करियर
Comments
All Comments (0)
Join the conversation