अक्सर 11वी/ 12वीं में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स अपने स्कूल के दिनों में ही आने वाले कॉलेज के 3-4 वर्षों के बारे में कई किस्म के सपने संजो लेते हैं. यह भी हकीकत है कि, हमारे देश में टेलीविज़न और इंटरनेट में कॉलेज लाइफ देखकर कॉलेज जाने से पहले ही हरेक स्टूडेंट मौज-मस्ती, आजादी के बारे में बहुत ज्यादा आशाएं रखकर मनचाहे ड्रीम्स संजो लेता है जैसे, दोस्तों के साथ सैर-सपाटे, कुछ भी करने की आजादी और कॉलेज पार्टीज़. लेकिन, स्कूल में पढ़ने वाले सभी स्टूडेंट्स को यह बात अच्छी तरह समझ लेनी चाहिए कि, आपकी कॉलेज लाइफ की रियेलिटी इस सब के काफी अलग होती है. बेशक, कॉलेज लाइफ आपके जीवन का एक बेहतरीन फेज़ होता है लेकिन, आपकी कॉलेज लाइफ सिर्फ आपके कॉलेज ड्रीम्स पर ही आधारित नहीं होती है. दरअसल, अपनी कॉलेज लाइफ में हरेक स्टूडेंट के सामने कुछ ऐसी रियेलिटीज़ आती हैं जो कॉलेज में स्टूडेंट्स के मौज-मस्ती करने के मनचाहे सपनों पर पानी फेर देती हैं. अगर हम इन वास्तविकताओं को जरा विस्तार से समझने की कोशिश करें तो....कॉलेज हॉस्टल लाइफ इतनी भी आसान नहीं होती जितनी स्टूडेंट्स हॉस्टल लाइफ ज्वाइन करने से पहले सोचते हैं जैसेकि, हॉस्टल मेस का खाना या हॉस्टल वार्डन की सख्ती और हॉस्टल का काफी सख्त डिसिप्लिन. इसी तरह, कॉलेज स्टूडेंट्स को पूरा महीना अपना बजट मेंटेन रखना पड़ता है, स्टडी नोट्स और प्रोजेक्ट्स तैयार करने पड़ते हैं, एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटीज़ में हिस्सा लेना पड़ता है और पीअर प्रेशर को ठीक से हैंडल करना भी जरुरी है. कॉलेज में अपनी एकेडमिक परफॉरमेंस और इंटर्नशिप के बारे में भी स्टूडेंट्स अक्सर चिंतित रहते हैं. यहां हमारा मकसद आप को डराना नहीं है. किंतु अगर आपको अपनी कॉलेज लाइफ की रियेलिटी के बारे में पहले से जानकारी हो तो आप अपनी कॉलेज लाइफ की हरेक रियेलिटी को फेस करने के लिए पहले से ही तैयार रहेंगे. आइये इस आर्टिकल को पढ़कर जानें अपने कॉलेज ड्रीम्स से कॉलेज लाइफ की रियेलिटी में कितना ज्यादा फर्क है.
- कॉलेज पार्टीज़
ड्रीम: कॉलेज में अपने पहले साल की पढ़ाई शुरू करने से पहले, हमें अपना जीवन दोस्तों, पार्टी के निमंत्रण, देर रात की पार्टीज के चारों ओर घूमता हुआ लगता है और हमें यह ठीक लगता है कि बिना किसी रोक-टोक के हम जब चाहे बाहर मटरगश्ती कर सकते हैं. फिर, हमें दीन-दुनिया से क्या मतलब? हम तो अपनी ही धुन में खोये रहना चाहते हैं और अपनी मर्जी के मुताबिक अपनी कॉलेज लाइफ जीना चाहते हैं.
रियेलिटी: ये पार्टीज़ वास्तव में, कॉलेज क्लासेज के बाद होने वाली हॉस्टल पार्टीज होंगी, जहां आप अपने किसी हॉस्टल दोस्त के कमरे में घुस कर वार्डन के गुस्से से डरते हुए धीमी आवाज में पार्टीज करेंगे. जहां तक निमंत्रणों का संबंध है, आपको ये निमंत्रण पार्टीज के लिए न मिलकर, केवल अपनी पाठ्यपुस्तकों और कक्षा के नोट्स याद करने के लिए ही मिलेंगे. अगर आप असफल नहीं होना चाहते हैं या कॉलेज के उस सेमेस्टर की दुबारा परीक्षा नहीं देना चाहते हैं तो आपको अपनी पढ़ाई के लिए काफी समय निकालना ही होगा.
कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए बहुत खास होता है कॉलेज में पहला वर्ष
- शहर में सैर-सपाटा
ड्रीम: नई मिली आजादी के साथ ही शहर के प्रसिद्ध स्मारकों से लेकर सबसे अच्छे कैफे में जाने तक अपने दोस्तों के साथ शहर के हर कोने में घूमने-फिरने का विचार तकरीबन प्रत्येक स्टूडेंट के मन में आता है. आपको हर रोज़ ऐसा महसूस होता है कि, यह एक मजेदार दिन होगा जिसके लिए आप अपनी क्लासेज की परवाह बिलकुल नहीं करेंगे. कॉलेज में आप खुद को एक आजाद पंछी समझने लगते हैं. कॉलेज के प्रोफेसर आपको हाई स्कूल के टीचर्स की तरह क्लासेज अटेंड करने के लिए भी परेशान नहीं करते.
रियेलिटी: यह सच है कि कॉलेज के प्रोफेसर हाई स्कूल के शिक्षकों की तरह परेशान नहीं करते हैं. लेकिन एक दुखद सच यह भी है कि जहां हाई स्कूल में शिक्षक आपके पीछे पड़े रहते हैं, कॉलेज में आपको अपने प्रोफेसर्स के पीछे-पीछे भागना पड़ेगा. फिर, चाहे आपको पसंद हो या नहीं, यदि आप के पास क्लासेज में न्यूनतम उपस्थिति नहीं है तो आपके पास परीक्षाओं में बैठने की कोई संभावना भी नहीं रहती है. बेशक आप अपने शहर में सैर-सपाटा कर सकते हैं; लेकिन हकीकत में आप हर रोज़ ऐसा बिलकुल नहीं कर सकते हैं.
- कॉलेज के लिए रोज़-रोज़ तैयार होना
ड्रीम: अब स्कूल यूनिफार्म और अधिक नहीं पहननी पड़ेगी, आखिर कॉलेज में जैसे भी कपड़े पहनना आपको पसंद हो, वे सब आप पहन सकते हैं. हर दिन नई ड्रेस पहन कर कॉलेज जाना और अपना खास स्टाइल स्टेटमेंट बनाने का सपना कौन-सा स्टूडेंट नहीं देखता है?
रियेलिटी: यह रोज़मर्रा के आधार पर आपके लिए अच्छा या शानदार नहीं हो सकता है. रोजाना अपनी ड्रेस से मैच करते हुए ओर्नामेंट्स या एक्सेसरीज पहनना अधिकतर कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए काफी मुश्किल होता है. आप हद से हद एक महीने तक अपने कपड़ों के साथ मैच करते हुए ओर्नामेंट्स या एक्सेसरीज पहन सकते हैं और फिर आप खुद ही सादे टी-शर्ट और केजुअल पेंट्स पहनने लगेंगे.
- कॉलेज फेम या बेस्ट स्टूडेंट
ड्रीम: यदि आप हाई स्कूल में लोकप्रिय बच्चों में से एक हैं तो आप कॉलेज सुपरस्टार होने की उम्मीद भी करेंगे. आप यह उम्मीद आखिर क्यों न करें? आपके पास सारे गुण हैं... आप खेलकूद में अच्छे हैं, अपने कोर्स और क्लास में आपके बहुत अच्छे अंक आते हैं और यहां तक कि आप अपने स्कूल के सबसे अच्छे स्टूडेंट भी तो हैं.
रियेलिटी: लेकिन कॉलेज में इससे संबद्ध वास्तविकता आपके लिए काफी कठिन हो सकती है. आपको यह अच्छी तरह पता है कि आपके कॉलेज में देश भर से स्टूडेंट पढ़ने आते हैं. तकरीबन सभी स्टूडेंट आपके समान ही प्रतिभाशाली होते हैं और कुछ स्टूडेंट तो आप से कहीं ज्यादा प्रतिभाशाली होते हैं. अब, अगर आप अपने कॉलेज के सुपरस्टार बनना ही चाहते हैं तो आपको स्कूल के मुकाबले कहीं ज्यादा कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी.
- अपने पेरेंट्स से अलग रहने का अनुभव
ड्रीम: यह कॉलेज के जीवन की प्राथमिकताओं में से एक और लुभावना प्रतीत होता है, सही है ना? माता-पिता से दूर रहना बहुत ही सुखद, रोचक और सभी प्रकार की हस्तक्षेप के बिना नई मिली आजादी का अहसास दिलवाता है. दरअसल, कॉलेज के दिनों में आपको अपनी इच्छा के मालिक होने का मौका मिल ही जाता है.
रियेलिटी: सच्चाई यह है कि हॉस्टल में जीवन उतना रोमांचक नहीं होगा, जैसाकि आपने शुरू में सोचा था. मेस का टेस्टलेस खाना, परेशान करने वाले रूममेट्स और कॉलेज की भागदौड़ और एकेडमिक प्रेशर आपको अपने घर की बहुत ज्यादा याद दिलवाते हैं और आने वाली छुट्टियों में अपने घर जाकर अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताने के ख्याल से ही आपके चेहरे पर ख़ुशी झलकने लगती है.
ये क्रिएटिव हॉबी आइडियाज़ हैं कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए बहुत खास
- आपकी प्रोडक्टिविटी
ड्रीम: कॉलेज जीवन हाई स्कूल की तुलना में अधिक ऊर्जावान और रोमांचक प्रतीत होता है. आपको अपने आने वाले कॉलेज जीवन में कोई झंझट नहीं लगते और आप सोचते हैं कि आप बड़ी आसानी से एक ऑलराउंडर की तरह अपने कॉलेज के जीवन का भरपूर आनंद लेंगे जैसेकि आप हमेशा चाहते थे.
रियेलिटी: यह बिल्कुल सच नहीं है क्योंकि आपका अधिकांश समय अपने लैपटॉप के सामने बैठकर कुछ पढ़ने या किताबें पढ़ने और नोट्स बनाने में बीतता है. अपने कॉलेज के दिनों में आप हाई स्कूल की तुलना में अपने ज्यादातर काम कल पर टालने लगते हैं.
- होमवर्क नहीं, प्रोजेक्ट वर्क और स्टडी नोट्स
ड्रीम: कॉलेज में जाने की एक और सबसे बड़ी सुविधा कोई होमवर्क या गृह कार्य न मिलना प्रतीत होती है. कौन स्टूडेंट पूरे दिन कई विषयों के लेक्चर सुनने के बाद कॉलेज के काम को पूरा करने के लिए अपना बाकी दिन बिताना चाहता है?
रियेलिटी: आपको अपने कॉलेज में हाई स्कूल के दिनों की तुलना में बहुत अधिक पढ़ाई करनी होगी. कोई ऐसा दिन भी हो सकता है जब आप पुस्तकालय में रात के 3 बजे तक बैठकर कोई निबंध तैयार कर रहे हों जो अगली सुबह 8 बजे तक आपको सबमिट करना हो.
ब्लॉग राइटिंग: कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए कमाई का बेहतरीन ऑप्शन
अब, अपने कॉलेज में कुछ महीने बिताने के बाद ही ऐसा हो सकता है कि अधिकतर कॉलेज स्टूडेंट्स ने जितना पहले सोचा था, कॉलेज उन्हें उतना ज्यादा मज़ेदार न लगे. लेकिन, स्टूडेंट्स निश्चित रूप से अपने कॉलेज में काफी आनंद उठा सकते हैं. हरेक स्टूडेंट की कॉलेज लाइफ में कुछ दिन के लिए मुश्किल समय आ सकता है लेकिन, यह समय ही वास्तव में उन्हें आगे के जीवन के लिए तैयार करता है. शुरू में उन्हें कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है किंतु समय बीतने के साथ वे कुशलतापूर्वक अपने सब काम करने लगते हैं. इसलिए, कॉलेज स्टूडेंट्स इन शुरुआती कठिनाइयों पर विजय प्राप्त करने के लिए अपना रास्ता स्वयं खोज लेते हैं. यह सच है कि कॉलेज लाइफ आपके जीवन का सबसे अच्छा समय होती है इसलिए, इसका पूरा लुत्फ़ उठायें और इन बाधाओं का सामना करके अपने जीवन के मूल्यवान अनुभव प्राप्त करें ताकि आपका भविष्य संवर सके.
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation