कंपनी सेक्रेटरी: भारत में उपलब्ध कोर्सेज और करियर स्कोप

अगर आप भारत में कंपनी सेक्रेटरी की जॉब ज्वाइन करना चाहते हैं, तो यहां आपके लिए बेस्ट कोर्सेज की लिस्ट के साथ-साथ, भारत में इन प्रोफेशनल्स के लिए करियर स्कोप की भी जानकारी दी गई है. इसलिए, भारत में कंपनी सेक्रेटरी की प्रतिष्ठित पोस्ट के बारे में अधिक जानने के लिए इस आर्टिकल को जरुर गौर से पढ़ें.

Company Secretary - Courses and Career Scope in India
Company Secretary - Courses and Career Scope in India

1990 के दशक से हमारे देश भारत ने इकॉनमी की फील्ड में लिबरल पालिसीज़ को अपनाया और नतीजतन देश की अर्थव्यवस्था ने आशातीत प्रगति दर्ज की और इसलिए, पिछले कुछ दशकों से भारत में कंपनी सेक्रेटरी (CS) की पोस्ट की लोकप्रियता और महत्त्व काफी बढ़ गया है. अगर आप भारत में कंपनी सेक्रेटरी की जॉब ज्वाइन करना चाहते हैं, तो यहां आपके लिए बेस्ट कोर्सेज की लिस्ट के साथ-साथ, भारत में इन प्रोफेशनल्स के लिए करियर स्कोप की भी जानकारी दी गई है. इसलिए, भारत में कंपनी सेक्रेटरी की प्रतिष्ठित पोस्ट के बारे में अधिक जानने के लिए इस आर्टिकल को जरुर गौर से पढ़ें.

कंपनी सेक्रेटरी का प्रोफेशन

प्रत्येक कंपनी में सबसे महत्त्वपूर्ण पोस्ट्स में से एक पोस्ट कंपनी सेक्रेटरी की होती है. ये प्रोफेशनल्स अपनी कंपनी के विवेक के तौर पर काम करते हैं. किसी भी फर्म के सारे लीगल इश्यूज़ और लीगल आस्पेक्ट्स को सर्टिफाइड कंपनी सेक्रेटरी हैंडल करते हैं. संबद्ध कंपनी के टेक्स रिटर्न्स और रिकार्ड्स तैयार करने के साथ ही ये प्रोफेशनल्स बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स को एडवाइस भी देते हैं. ये प्रोफेशनल्स यह भी सुनिश्चित करते हैं कि उनकी कंपनी देश के सभी लीगल और स्टैट्यूटरी रेगुलेशन्स का समुचित तरीके से अनुपालन करे. इन दिनों कंपनी सेक्रेटरी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी अपने क्लाइंट्स को सर्व कर सकते हैं.

Career Counseling

भारत में ‘इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ कंपनी सेक्रेटरीज़ ऑफ़ इंडिया - ICSI’ एकमात्र रिकॉग्नाइज्ड प्रोफेशनल बॉडी है जो देश के सभी कंपनी सेक्रेटरीज़ को प्रशिक्षित और रेगुलेट करती है. भारत में इस समय 50 हजार से अधिक CS मेम्बर प्रोफेशनल्स और लगभग 04 लाख CS स्टूडेंट्स हैं.

भारत में कंपनी सेक्रेटरी प्रोफेशनल्स के लिए एलिजिबिलिटी, कोर्सेज और कोर्स ड्यूरेशन

हमारे देश में 12वीं पास स्टूडेंट्स या ग्रेजुएट कंपनी सेक्रेटरी का 03 साल की अवधि का प्रोफेशनल कोर्स ज्वाइन कर सकते हैं जोकि अंडर ग्रेजुएट डिग्री के समान है. ICSI यह कोर्स करवाता है जिसके निम्नलिखित 03 लेवल्स हैं:

•    फाउंडेशन कोर्स - 08 माह 
•    इंटरमीडियेट/ एग्जीक्यूटिव कोर्स - 09 माह 
•    फाइनल/ प्रोफेशनल कोर्स - 15 माह 

भारत में कंपनी सेक्रेटरी प्रोफेशनल्स के लिए जॉब प्रोफाइल्स

हमारे देश में ये प्रोफेशनल्स निम्नलिखित जॉब प्रोफाइल्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं:

  • बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स के असिस्टेंट

ये प्रोफेशनल अपने सेक्रेटरी के क्षेत्र के सभी कार्यों को अच्छी तरह से संभालते  हुए बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स को भी जरुरत के समय उपयोगी एक्सपर्ट एडवाइस देते हैं.

  • कंपनी रजिस्ट्रार

ये प्रोफेशनल्स अपनी कंपनी के प्रबंधकीय नौकरशाही संचालन में बतौर कंपनी रजिस्ट्रार काफी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

  • प्रिंसिपल सेक्रेटरी

ये प्रोफेशनल्स वार्षिक जनरल मीटिंग्स, बोर्ड मीटिंग्स, गवर्नमेंट या प्राइवेट डेलीगेट्स के साथ मीटिंग्स की सारी औपचारिकताएं और एजेंडा तैयार करते हैं. अपनी कंपनी के सभी क्लाइंट्स और कॉर्पोरेट इवेंट्स को भी यही प्रोफेशनल्स हैंडल करते हैं.

  • चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर

ये प्रोफेशनल्स अपनी कंपनी की सभी एडमिनिस्ट्रेटिव एक्टिविटीज़ की निगरानी करते हैं. इसी तरह, अपनी कंपनी के सभी क़ानूनी और अन्य गोपनीय दस्तावेजों की सुरक्षा ले भी जिम्मेदार होते हैं.

  • लीगल एडवाइजर

संबद्ध कंपनी के लीगल डॉक्यूमेंट्स तैयार करने में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान देते हैं. ये प्रोफेशनल्स कॉर्पोरेट लॉज़, ब्यूरोक्रेटिक और लॉफुल डायरेक्टिव्स और कंपनी की सुरक्षा के लिए सभी जरुरी आस्पेक्ट्स के बारे में जानकारी देते हैं.

  • कॉर्पोरेट प्लानर

ये प्रोफेशनल्स भारत सहित विदेश में अपनी कंपनी के जॉइंट वेंचर्स, कोलैबोरेशन्स, टेक ओवर्स और अमाल्गमेशन के संबंध में प्रयासरत रहते हैं ताकि उनकी कंपनी का विस्तार हो सके.

  • कॉर्पोरेट पॉलिसी मेकर

ये प्रोफेशनल्स अपनी कंपनी के लिए लघु और दीर्ध अवधि के लिए कॉर्पोरेट पॉलिसीज़ तैयार करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और कॉर्पोरेट पॉलिसीज़ के रिव्यु के दौरान ये प्रोफेशनल्स कंपनी बोर्ड को भी फायदेमंद एडवाइस देते हैं.

भारत में कंपनी सेक्रेटरी प्रोफेशनल्स के लिए कुछ अन्य जॉब प्रोफाइल्स

हमारे देश में कंपनी सेक्रेटरी प्रोफेशनल्स के लिए कुछ अन्य जॉब प्रोफाइल्स निम्नलिखित हैं:

•    एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट 
•    एडमिनिस्ट्रेटिव सेक्रेटरी 
•    मैनेजिंग डायरेक्टर 
•    चेयरमैन 
•    कंटेंट कोऑर्डिनेटर 

भारत में कंपनी सेक्रेटरी प्रोफेशनल्स के लिए टॉप रिक्रूटर्स

हमारे देश में निम्नलिखित प्रमुख इंस्टीटयूट्स इन प्रोफेशनल्स को आकर्षक सैलरी पैकेज पर नियमित तौर पर रिक्रूट करते हैं:

•    ऑयल इंडिया लिमिटेड 
•    बिरला कारपोरेशन लिमिटेड 
•    श्री लाल महल लिमिटेड 
•    पंजाब नेशनल बैंक 
•    करूर वैश्य बैंक लिमिटेड 
•    जेपी ग्रुप 
•    HCL टेक्नोलॉजीज़ लिमिटेड 
•    पार्स्वनाथ इंफ़्रा लिमिटेड 
•    इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड 
•    ग्लोबल हेल्थकेयर सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड 
•    भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड 
•    एअरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया 
•    कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड 
•    ONGC

भारत में कंपनी सेक्रेटरी प्रोफेशनल्स का सैलरी पैकेज

हमारे देश में फ्रेशर प्रोफेशनल को शुरु में औसतन 03-05 लाख वार्षिक वेत्तन मिलता है जो कुछ वर्षों के बाद 10-12 लाख प्रति वर्ष या इससे अधिक हो जाता है. इंटरनेशनल कंपनियों में काम करने वाले प्रोफेशनल्स को काफी आकर्षक सैलरी पैकेज ऑफर किये जाते हैं.

जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.

अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक

इंडियन स्टूडेंट्स के लिए चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट का करियर स्कोप

इंडियन स्टूडेंट्स ज्वाइन करें ई-डिग्रीज़ कोर्सेज, हासिल कर सकेंगे अपने करियर गोल्स

कंप्यूटर एकाउंटिंग: भारत में उपलब्ध कोर्सेज और करियर स्कोप

 

FAQ

How to apply for NPCIL Apprentice 2021?

Interested candidates can submit duly filled in application form affixing your passport size photograph on the space provided along with self-attested copies of all supporting documents to the Nuclear Power Corporation of India Limited, Anumala-394651, Ta. Vyara, Dist. Tapi, Gujarat latest by 15 July 2021.

What is the age limit required for NPCIL Apprentice 2021?

The Minimum age of the applicant should not be below 14 years and Maximum age limit is 24 years for General Candidates. Age relaxation upto 5 years for SC/ST, 3 years for OBC(NCL), 10 years for PWD candidate would be given as per the Govt. of India directives.

What is the qualification required for NPCIL Apprentice 2021?

ITI in relevant trade from a recognized Board. Candidates can refer to the official notification for reference.

What is the last date for application submission for NPCIL Apprentice Recruitment 2021?

The candidates holding the required qualification and experience can apply to the posts on or before 15 July 2021.

How many vacancies will be recruited through NPCIL Apprentice Recruitment 2021?

A total of 121 vacancies will be recruited in various departments.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories