मैं बीएससी-बायो सेकंड इयर में हूं। नेट एग्जाम क्वॉलिफाई करके टीचिंग प्रोफेशन में जाना चाहती हूं, पर मैं थोडी कन्फ्यूज हूं कि मुझे प्रिपरेशन अभी स्टार्ट कर देनी चाहिए या पहले एमएससी एंट्रेंस की प्रिपरेशन पर ध्यान देना चाहिए? क्या मैं दोनों साथ-साथ कर सकती हूं?
आपको पता होगा कि सीएसआईआर-यूजीसी-नेट एग्जाम में वही अपीयर हो सकता है, जिसने पोस्ट ग्रेजुएशन कंपलीट कर लिया हो या फिर पीजी के लास्ट इयर में हो। ऐसे में आपके पास प्रिपरेशन के लिए पर्याप्त टाइम है। बेहतर यही होगा कि आप पहले एमएससी एंट्रेंस की तैयारी करें और अपने परफॉर्मेस के बल पर किसी रेपुटेड कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन हासिल करें। अपने बेटर परफॉर्मेस का रिकॉर्ड लगातार बनाये रखें, क्योंकि टीचिंग प्रोफेशन में यह रिकॉर्ड बहुत मायने रखता है। नेट का सिलेबस काफी हद तक पीजी के सिलेबस से मैच करता है। इस तरह एमएससी की स्टडी के दौरान आप नेट को ध्यान में रखकर प्रिपेरेशन कर सकती हैं। हां, पीजी के लास्ट इयर में आप अपना कंपलीट फोकस नेट की प्रिपरेशन पर रख सकती हैं। अगर आप नेट को लेकर बहुत ज्यादा उत्सुक हैं, तो सभी पेपर्स को सिलेबस को ध्यान में रखते हुए हल्की-फुल्की तैयारी जारी रख सकती हैं। इससे आपका इंट्रेस्ट बढेगा।
मैं12वीं की स्टूडेंट हूं। प्लीज मुझे आइपीएस के बारे में बताएं। इसके लिए इंटरमीडिएट में कितने परसेंट मार्क्स होने चाहिए? इंटर के बाद क्या करना होगा? किस सब्जेक्ट से स्टडी करनी होगी?
यह अच्छी बात है कि आप अभी से आइपीएस यानी इंडियन पुलिस सर्विस को लेकर इतनी इंट्रेस्टेड हैं। आप जैसे रीडर्स की जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएस या आइएएस सिविल सर्विसेज एग्जाम को क्लीयर करके बना जा सकता है। इस एग्जाम को हर साल यूपीएससी आर्गेनाइज करता है। इसमें किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन पूरा करने वाले स्टूडेंट अपीयर हो सकती हैं। इसके लिए मार्क्स या परसेंटेज या डिवीजन का भी कोई रिस्ट्रिक्शन नहीं होता। आपको किसी भी डिवीजन में ग्रेजुएशन की मिनिमन क्वालिफिकेशन हासिल करनी होती है। हां, यह जरूर है कि जब आप कंट्री की टॉप-मोस्ट सर्विस में जाना चाहते हैं, तो आपसे यह उम्मीद की जाती है कि आपके पास हर फील्ड की अल्टीमेट नॉलेज होगी। सिविल सर्विसेज एग्जाम में तीन स्टेप होते हैं-प्रिलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू। प्रिलिम्स में ऑब्जेक्टिव टाइप के क्वैश्चंस पर बेस्ड दो कंपल्सरी पेपर होते हैं-एक, जनरल स्टडीज का और दूसरा, सीसैट यानी सिविल सर्विसेज एप्टीट्यूड टेस्ट का। प्रिलिम्स क्लीयर करने वाले ऐस्पीरेंट मेन्स एग्जाम में अपीयर होते हैं, जिसमें चार जीएस के पेपर, एक एसे का पेपर और एक ऑप्शनल सब्जेक्ट के दो पेपर होते हैं। इसके अलावा, जनरल हिंदी और जनरल इंग्लिश का क्वॉलिफाइंग, लेकिन कंपल्सरी पेपर भी होता है।
मैं कंप्यूटर साइंस से पॉलिटेक्निक कर रहा हूं। प्लीज इस फील्ड में गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब के बारे में जानकारी दें।
पॉलिटेक्निक में आपका जो भी स्पेशलाइजेशन है, उससे रिलेटेड फील्ड में आप जॉब सर्च कर सकते हैं। जैसे अगर आपका स्पेशलाइजेशन कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर में है, तो आप प्रोग्रामिंग, वेब डेवलपमेंट, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, गेमिंग, एनिमेशन, ग्राफिक डिजाइनिंग जैसे सेक्टर्स में करियर को दिशा दे सकते हैं। हां, अगर हार्डवेयर में स्पेशलाइजेशन है, तो सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर, कंप्यूटर इंजीनियर के रूप में काम कर सकते हैं। सॉफ्टवेयर एक्सपर्ट के रूप में आप आईटी सर्विस प्रोवाइड कराने वाली कंपनियों में जॉब के लिए ट्राई कर सकते हैं। हार्डवेयर के लिए डेल, एचसीएल जैसी कंपनियों में प्रयास कर सकते हैं। कंप्यूटर सेक्टर में गवर्नमेंट और प्राइवेट दोनों सेक्टर्स में हमेशा रिक्वायरमेंट होती है। इस फील्ड में जॉब पाने और करियर में आगे बढने के लिए खुद को टेक्निकली लगातार अपडेट रखना होगा।
मैंने इस साल 12वीं पीसीएम सब्जेक्ट्स से 75 परसेंट मार्क्स से पास किया है। कोई जॉब ओरिएंटेड कोर्स करना चाहता हूं, जिससे आसानी से जॉब मिल सके। प्लीज इस बारे में इंस्टीट्यूट और कोर्स फीस के बारे में बताएं। इसमें मुझे कितनी सैलरी मिल सकती है?
आप अपने इंट्रेस्ट के मुताबिक कंप्यूटर हार्डवेयर, फैशन डिजाइनिंग, एनिमेशन, वेब डिजाइनिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग जैसे कोर्स कर सकते हैं। ये सभी ऐसे कोर्स हैं, जिनके आधार पर आपको आसानी से जॉब मिल सकती है। हां, इतना जरूर ध्यान रखें कि कोई भी कोर्स रेपुटेड इंस्टीट्यूट से ही करें, जहां अपडेटेड एडवांस प्रैक्टिकल ट्रेनिंग पर जोर हो। खुद को अच्छी तरह स्किल्ड बनायें, ताकि जब जॉब के लिए टेस्ट देने जाएं, तब अपने आपको इंप्रेसिव तरीके से प्रूव कर सकें।
मैं सीआइएसएफ के बारे में जानना चाहती हूं। सैलरी कितनी मिलती है? फैमिली को साथ रखना अलाऊ है या नहीं? प्रमोशन कितने साल में मिलता है?
पीएसयूज को सिक्युरिटी कवर देने वाले सीआइएसएफ यानी सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्युरिटी फोर्स में सैलरी सेंट्रल गवर्नमेंट के स्केल के हिसाब से मिलती है। फैमिली साथ रखने के लिए स्टाफ क्वार्टर मिलता है। प्रमोशन भी निर्धारित अंतराल पर या एक्स्ट्राआर्डिनरी परफॉर्मेस पर मिलता है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation